RRB NTPC (16 June 2024)

Question 1:

Raw materials and cash for production are classified under-

उत्पादन हेतु कच्चा माल और नकदी इसके अंतर्गत वर्गीकृत किए जाते हैं-

  • कार्यशील पूँजी / working capital

  • स्थिर पूँजी / fixed capital

  • भौतिक पूँजी / Physical capital

  • मानव पूँजी / Human capital

Question 2:

Select the triplet that follows the same pattern as the two triplets given below. Both the triplets follow the same pattern.

उस त्रिक का चयन कीजिए, जो नीचे दिए गए दोत्रिकों के समान पैटर्न का पालन करता है। दोनों त्रिक समान पैटर्न का पालन करते हैं।

AZ-CX-GT

XC-ZA-DW

  • MN-OM-SH

  • TH-VE-ZA

  • DW-FU-JQ

  • PK-RI-WE

Question 3:

Raw materials and cash for production are classified under-

उत्पादन हेतु कच्चा माल और नकदी इसके अंतर्गत वर्गीकृत किए जाते हैं-

  • मानव पूँजी / Human capital

  • स्थिर पूँजी / fixed capital

  • कार्यशील पूँजी / working capital

  • भौतिक पूँजी / Physical capital

Question 4:

Select the combination of letters that when sequentially placed in the blanks of the given series will complete the series.

अक्षरों के उस संयोजन को चुनिय जिसे दी गई श्रंखला के रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रखने पर श्रंखला पूरी हो जाएगी।

mc b_c m _ c b b c _ m _ b b c m

  • bcmb

  • cbmb

  • mccb

  • bmmc

Question 5:

The ratio of milk and water mixture in three bottles of equal capacity is 2 : 3, 3 : 5 and 4 : 5 respectively. These three bottles are emptied into a bigger bottle. What will be the ratio of milk and water respectively in the bigger bottle?

तीन समान क्षमता की बोतलों में दूध तथा पानी के मिश्रण का अनुपात क्रमशः 2 : 3, 3 : 5 तथा 4 : 5 है। इन तीन बोतलों को एक बड़ी बोतल में खाली कर दिया जाता है। बड़ी बोतल में क्रमशः दूध तथा पानी का अनुपात क्या होगा ?

  • 439 : 79

  • 439 : 641

  • 439 : 360

  • 439 : 1080

Question 6:

Which two signs need to be interchanged to make the following equation correct?

निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो संकेतों को परस्पर बदलने की आवश्यकता है?

48 – 8 ÷ 4 + 5 × 6 = 32

  • ÷ और –

  • × और ÷

  • × और +

  • ÷ और +

Question 7:

Graphene is-

ग्रैफीन होता है-

  • कार्बन की मिश्र धातु / Carbon alloy

  • कार्बन का नैनो प्रतिरूप / Nano model of carbon

  • उपरोक्त में कोई नहीं / None of the above

  • कार्बन का समस्थानिक / Isotope of carbon

Question 8:

If in a certain code language, A is written as 1 and AIR is written as 28, then how will AIRCRAFT be written in the same language?

यदि किसी विशेष कोड भाषा में, A को 1 लिखा जाता है और AIR को 28 लिखा जाता है, तो उसी भाषा में AIRCRAFT को किस तरह लिखा जाएगा?

  • 78

  • 80

  • 76

  • 82

Question 9:

Statements: / कथनः

I. कुछ कहानियाँ लोकगीत है। / Some stories are folk songs.

II. कुछ कहानियाँ उपन्यास हैं। / Some stories are novels.

Conclusions: / निष्कर्ष:

1. कुछ लोकगीत कहानियाँ हैं। / Some folk songs are stories.

2. कुछ उपन्यास लोकगीत हैं। / Some novels are folk songs.

  • 1 और 2 दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते है। / Both conclusions 1 and 2 follow.

  • केवल निष्कर्ष 2 अनुसरण करता है। / Only conclusion 2 follows.

  • केवल निष्कर्ष, 1 अनुसरण करता है। / Only conclusion 1 follows.

  • न तो निष्कर्ष 1 और न ही 2 अनुसरण करता है। / Neither conclusion 1 nor 2 follows.

Question 10: RRB NTPC (16 June 2024) 6

  • W

  • N

  • X

  • P

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.