RRB NTPC (16 June 2024)

Question 1:

With which bank did AU Small Finance Bank merge recently?

हाल ही में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का किस बैंक में विलय हुआ ?

  • फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक / Fincare Small Finance Bank

  • बैंक ऑफ बड़ौदा / Bank of Baroda

  • यूनियन बैंक / Union Bank

  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक / Paytm Payments Bank

Question 2:

Match List-I with List-II and select the correct answer using the code given below List :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों  के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:

Rrb Ntpc (16 June 2024) 1

  • (a)

  • (d)

  • (b)

  • (c)

Question 3:

The headquarters of which of these international organizations is located in Washington DC?

इनमें से किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में स्थित है?

  • यूरोपियन सेंट्रल बैंक / European Central Bank

  • अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन / International Labor Organization

  • आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन / Organization for Economic Cooperation and Development

  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष / International Monetary Fund

Question 4:

Who among the following used the safety valve theory and opined that the Indian National Congress was 'the brainchild of Lord Dufferin'?

निम्नलिखित में से किसने सुरक्षा सिद्धांत (safety valve theory) का उपयोग किया और यह राय दी कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 'लार्ड डफरिन के दिमाग की उपज' थी?

  • जवाहर लाल नेहरू / Jawahar Lal Nehru

  • महात्मा गांधी / Mahatma Gandhi

  • लाला लाजपत राय / Lala Lajpat Rai

  • ए ओ ह्यूम / AO Hume

Question 5:

हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?

When is World Health Day celebrated every year?

  • 8 अप्रैल / 8 April

  • 7 अप्रैल / 7 April

  • 20 अप्रैल / 20 April

  • 12 अप्रैल / 12 April

Question 6:

What was the main reason for Gandhiji's withdrawal of the non-cooperation movement in 1922?

1922 में गाँधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन को वापस लेने का मुख्य कारण क्या था?

  • लक्ष्य हासिल हो जाने से आंदोलन पूर्ण हो गया था । / The movement was completed when the goal was achieved.

  • भीड़ ने उत्तर प्रदेश के चौरी चौरा में एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी / A mob set fire to a police station in Chauri Chaura, Uttar Pradesh

  • गाँधी जी को गिरफ्तार कर लिया गया और आंदोलन रोकने के लिए मजबूर किया गया / Gandhiji was arrested and forced to stop the movement

  • गाँधी जी गंभीर रूप से बीमार थे / Gandhiji was seriously ill.

Question 7:

The Finance Commission is a body mandated by the Constitution, established under Article _______ of the Indian Constitution.

वित्त आयोग, संविधान द्वारा अधिदेशित एक निकाय है, जिसे भारतीय संविधान के अनुच्छेद _______ के तहत स्थापित किया गया है।

  • 273

  • 288

  • 276

  • 280

Question 8:

Computer grid is-

कम्प्यूटर ग्रिड होता है-

  • नाभिकीय अनुसंधान हेतु दीर्घ हैड्रान संघट्टनी का एक हार्डवेयर घटक / A hardware component of the Long Hadron Collider for nuclear research.

  • कम्प्यूटर का एक हार्डवेयर घटक / A hardware component of a computer

  • एक सॉफ्टवेयर अवसंरचना जिसमें कई अभिकलन प्रतिष्ठान जुड़े होते हैं / A software infrastructure in which several computing installations are connected

  • सुपर कम्प्यूटर का एक आदि प्ररूप / A primitive form of supercomputer

Question 9:

Where has Adani recently started operations of the world's largest single-location copper plant?

हाल ही में अडानी ने दुनिया के सबसे बड़े एकल-स्थान तांबा संयंत्र का परिचालन कहाँ शुरू किया है?

  • उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

  • महाराष्ट्र / Maharashtra

  • राजस्थान / Rajasthan

  • गुजरात / Gujarat

Question 10:

जी.वी. मावलंकर भारत की संविधान सभा के_________ के अध्यक्ष थे।

GV Mavalankar was the President of ______ of the Constituent Assembly of India.

  • व्यापार समिति का आदेश / Order of the Trade Committee

  • मौलिक अधिकारों, अल्पसंख्यकों और जनजातीय और बहिष्कृत क्षेत्रों पर सलाहकार समिति / Advisory Committee on Fundamental Rights, Minorities and Tribal and Excluded Areas

  • कार्यों पर समिति / Committee on works

  • राष्ट्रीय ध्वज पर अनौपचारिक समिति / Informal Committee on National Flag

Scroll to Top
Why Do Failure Happens ? Common Cause Explained 15 October 2025: World Students Day BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery Corps of Indian Army – Explained Simply