From the following alternative words, select the word which cannot be formed using the letters of the given word.
निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
MANAGEMENT
GAME
TEAM
SAGE
MANAGE
शब्द MANAGEMENT के अक्षरों का प्रयोग करके शब्द SAGE नहीं बनाया जा सकता है क्योंकि |MANAGEMENT शब्द में 'S' अक्षर का प्रयोग नहीं हुआ है।
Question 3:
d
b
c
a
Question 4:
c
d
a
b
जिस प्रकार आकृति A में त्रिभुज अपने सम्मुख विकर्ण और बीच के चित्र का जल प्रतिबिम्ब आकृति B में प्राप्त होता है उसी पैटर्न का अनुसरण करने पर आकृति D में प्रश्न - चिह्न के स्थान पर विकल्प (a) आकृति प्राप्त होगी ।
Question 5:
In the set of data given below, find the difference between the median and mode:
नीचे दिए गए आंकड़ों के समुच्चय में, माध्यिका और बहुलक का अंतर ज्ञात कीजिए:
Which of these two countries of South America are landlocked?
इनमें से दक्षिण अमेरिका के कौन से दो देश स्थलरूद्ध हैं?
पराग्वे और बोलीविया / Paraguay and Bolivia
चिली और इक्वाडोर / Chile and Ecuador
ब्राजील और वेनेजुएला / Brazil and Venezuela
गुयाना और सूरीनाम / Guyana and Suriname
स्थलरुद्ध देश उन देशों को कहा जाता है जिनकी भौगोलिक सीमा समुद्र से नहीं मिलती है। विश्व में 44 स्थलरुद्ध देश है । उत्तर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में कोई स्थलरुद्ध देश नहीं है। प्रश्नानुसार दक्षिण अमेरिका में दो स्थलरुद्ध या भू-आवेष्ठित देश पराग्वे और बोलीविया हैं ।
Question 9:
Who among the following used the safety valve theory and opined that the Indian National Congress was 'the brainchild of Lord Dufferin'?
निम्नलिखित में से किसने सुरक्षा सिद्धांत (safety valve theory) का उपयोग किया और यह राय दी कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 'लार्ड डफरिन के दिमाग की उपज' थी?
जवाहर लाल नेहरू / Jawahar Lal Nehru
महात्मा गांधी / Mahatma Gandhi
लाला लाजपत राय / Lala Lajpat Rai
ए ओ ह्यूम / AO Hume
सेफ्टी वॉल्व का सिद्धान्त सर्वप्रथम लाला लाजपत राय ने अपनी पुस्तक 'यंग इंडिया' में वर्ष 1916 में दिया था। गरमपंथी नेता लाला लाजपत राय ने 1916 में यंग इंडिया में प्रकाशित अपने एक लेख के माध्यम से 'सुरक्षा वाल्व सिद्धान्त' की परिकल्पना करते हुए कांग्रेस द्वारा ब्रिटिश प्रशासन के विरुद्ध अपनाई गई नरमपंथी रणनीति पर प्रहार किया और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को डफरिन के दिमाग की उपज बताया था। उनका कहना था कि कांग्रेस ब्रिटिश वायसराय द्वारा प्रोत्साहित तथा ब्रिटिश हितो के लिए स्थापित एक संस्था है जो भारतीयों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है।
Question 10:
The famous Indus Valley site Mohenjodaro was excavated for the first time by which eminent Indian archaeologist?
प्रसिद्ध सिंधु घाटी स्थल मोहनजोदड़ो की पहली बार खुदाई किस प्रख्यात भारतीय पुरातत्वविद् द्वारा की गई थी ?
बी.बी. लाल / B.B. Laal
आर. डी. बैनर्जी / R. D. Banerjee
दया राम साहनी / Daya Ram Sahni
एस. आर. राव / S. R. Rao
मोहनजोदड़ो का शाब्दिक अर्थ 'मृतकों का टीला' है। यह पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना जिले में सिंधु नदी के तट पर स्थित है। इसकी खोज राखालदास बनर्जी ने 1922 में की थी। मोहनजोदड़ो का सबसे महत्वपूर्ण स्थल विशाल स्नानागार है, यह 11. 88 मी. लम्बा, 7.01 मी. चौड़ा तथा 2.43 मी. गहरा है. | मोहनजोदड़ो की सबसे बड़ी इमारत विशाल अन्नागार है, जो 45.71 मी. लम्बा और 15.23 मी. चौड़ा है। यहाँ से प्राप्त अन्य अवशेषों में कांसे की नृत्य करती नारी की मूर्ति, योगी की मूर्ति, मुद्रा पर अंकित पशुपति नाथ (शिव) की मूर्ति, घोड़े के दांत इत्यादि हैं।