Which of these politicians was the author of the book "Transcendence: My Spiritual Experiences with Pramukh Swamiji" published in June 2015?
जून 2015 में प्रकाशित "Transcendence: My Spiritual Experiences with Pramukh Swamiji" पुस्तक के इनमें से कौन से राजनीतिज्ञ लेखक थे ?
अटल बिहारी वाजपेयी / Atal Bihari Vajpayee
ए. पी. जे. अब्दुल कलाम / A. P.J. Abdul Kalam
ममता बनर्जी / Mamta Banerjee
प्रणव मुखर्जी / Pranab Mukherjee
जून 2015 में प्रकाशित "Transcendence : My Spiritual Experiences with Pramukh Swamiji" पुस्तक के लेखक पूर्व भारतीय राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम थे ।
Question 2:
On which day is World Hunger Day celebrated every year?
विश्व भूख दिवस (World Hunger Day) प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है?
25 मई / 25 may
28 मई / 28 may
26 मई / 26 may
29 मई / 29 may
विश्व भूख दिवस प्रतिवर्ष 28 मई को मनाया जाता है। 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) मनाया जाता है।
Question 3:
The insectivorous fish used to control mosquitoes is-
मच्छरों के नियंत्रण हेतु प्रयोग होने वाली कीटभक्षी मछली है-
गैम्बुसिया / Gambusia
लोबियो / Lobio
मिस्टस / Mistas
हिलसा / Hilsa
व्याख्या : गैम्बूसिया नामक कीटभक्षी मछली का प्रयोग मच्छरों के नियंत्रण हेतु किया जाता है। मच्छरों के अंडे व लार्वा के अतिरिक्त इनका भोजन पानी में जमने वाली काई, पानी में मृत जीव व हाइड्रिला पौधे आदि हैं । अतएव जहाँ पर भी मच्छरों के अंडे व लार्वा दिखाई दें वहाँ पानी में गैम्बूसिया मछली को छोड़ देने पर मलेरिया नामक रोग की रोकथाम में मदद मिलती है।
Question 4:
Wood's Dispatch was related to which of the following reforms?
वुड के आदेश पत्र (Wood's Dispatch) का संबंध निम्नलिखित में से किस सुधार से था?
उद्योग / Industry
सिंचाई / Irrigation
शिक्षा / Education
रेलवे / Railway
वुड डिस्पैच का सम्बन्ध शिक्षा से है। इसे भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा कहा जाता है। चार्ल्स वुड ने भारत की भावी शिक्षा के लिए एक विस्तृत योजना बनाई और भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लार्ड डलहौजी को 1854 में अपना सुझाव पत्र भेजा जिसे 'वुड का घोषणा पत्र' या 'वुड्स डिस्पैच' कहा गया। समिति की मुख्य सिफारिश प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में तथा उच्च शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में दी जाय, प्रत्येक प्रांत में एक लोक शिक्षा विभाग का गठन, व्यावसायिक शिक्षा पर बल, तथा धर्मनिरपेक्ष शिक्षा पर बल दिये जाने का सुझाव दिया गया था ।
Question 5:
What is the retirement age of Supreme Court judges?
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की उम्र क्या है?
65 साल / 65 year
67 साल / 67 year
66 साल / 66 year
60 साल / 60 year
उच्चतम न्यायालय का गठन संबंधी प्रावधान अनुच्छेद 124 में किया गया है। उच्चतम न्यायालय में एक मुख्य न्यायाधीश तथा 33 अन्य न्यायाधीश है। उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई। एक बार नियुक्ति होने के बाद इनके अवकाश ग्रहण करने की सीमा 65 वर्ष है।
Question 6:
Which of these two countries of South America are landlocked?
इनमें से दक्षिण अमेरिका के कौन से दो देश स्थलरूद्ध हैं?
ब्राजील और वेनेजुएला / Brazil and Venezuela
गुयाना और सूरीनाम / Guyana and Suriname
पराग्वे और बोलीविया / Paraguay and Bolivia
चिली और इक्वाडोर / Chile and Ecuador
स्थलरुद्ध देश उन देशों को कहा जाता है जिनकी भौगोलिक सीमा समुद्र से नहीं मिलती है। विश्व में 44 स्थलरुद्ध देश है । उत्तर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में कोई स्थलरुद्ध देश नहीं है। प्रश्नानुसार दक्षिण अमेरिका में दो स्थलरुद्ध या भू-आवेष्ठित देश पराग्वे और बोलीविया हैं ।
Question 7:
Alcohol causes increased diuresis, this is because
मदिरा से मूत्राधिक्य होता है, इसका कारण है
रक्त का पतला हो जाना / Thinning of blood
मदिरा के साथ जल का अधिक सेवन / Excessive consumption of water with alcohol
ADH का कम स्रवण होना / Less secretion of ADH
उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
व्याख्या : अल्कोहल पीयूष ग्रंथि से स्रावित होने वाले एंटीडाइयुरेटिक हार्मोन (ADH) को, जो किडनी द्वारा जल के पुनरावशोषण को प्रेरित करता है, रोक देता है। अल्कोहल जब परिसंचरण तंत्र में ADH के स्तर को कम कर देता है तो किडनी जल का अवशोषण कम करती है और अधिक मूत्र विसर्जन करती है।
Question 8:
When and where was the first metro train started in India?
भारत में पहली मेट्रो ट्रेन कब और कहाँ शुरू हुई थी ?
15 अगस्त 1947 को दिल्ली में / On 15 August 1947 in Delhi
26 जनवरी 1950 को बॉम्बे में / On 26 January 1950 in Bombay
24 अक्टूबर, 1984 को कोलकाता में / On October 24, 1984 in Kolkata
2 अक्टूबर 1945 को बैंगलोर में / On 2 October 1945 in Bangalore
भारत में पहली मेट्रो ट्रेन 24 अक्टूबर 1984 को कोलकाता में शुरू हुई थी। यह भारत की प्रथम भूमिगत एवं मेट्रो प्रणाली थी। इसके बाद दिल्ली मेट्रो 2002 में आरंभ हुई थी वर्तमान भारत के 9 शहरों में मेट्रो ट्रेन चल रही है ।
Question 9:
Which of the following countries is not a permanent member of the United Nations Security Council?
निम्नलिखित में से कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं है ?
फ्रांस / France
चीन / China
रूस / Russia
कनाडा / Canada
कनाडा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देशों में शामिल नहीं है । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पाँच स्थायी सदस्य देश – अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन और चीन हैं। सुरक्षा परिषद, संयुक्त राष्ट्र की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। जिसका गठन द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 24 अक्टूबर 1945 को हुआ था । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के इन 5 स्थाई राष्ट्रों को वीटो पॉवर प्राप्त है। जिसका तात्पर्य यह है कि इन 5 स्थाई सदस्यों में से चार सदस्य कोई प्रस्ताव पास कराना चाहते हैं और कोई एक सदस्य नहीं चाहता है तो वह वीटो पावर प्रयोग कर प्रस्ताव को पारित होने से रोक सकता है ।
Question 10:
In which Indian city is Victoria Memorial Hall, a UNESCO World Heritage Site, located?
यूनेस्को (UNESCO) का वैश्विक विरासत स्थल, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल किस भारतीय शहर में स्थित है?
मुंबई / Mumbai
चेन्नई / Channai
दिल्ली / Delhi
कोलकाता / Kolkata
यूनेस्को (UNESCO) का वैश्विक विरासत स्थल विक्टोरिया मेमोरियल हॉल कोलकाता में स्थित है। लार्ड कर्जन के शासनकाल (1899-1905) में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का निर्माण हुआ। यह अपने भव्य स्थापत्य के लिए जाना जाता है।