RRB NTPC (16 June 2024)

Question 1:

The ratio of milk and water mixture in three bottles of equal capacity is 2 : 3, 3 : 5 and 4 : 5 respectively. These three bottles are emptied into a bigger bottle. What will be the ratio of milk and water respectively in the bigger bottle?

तीन समान क्षमता की बोतलों में दूध तथा पानी के मिश्रण का अनुपात क्रमशः 2 : 3, 3 : 5 तथा 4 : 5 है। इन तीन बोतलों को एक बड़ी बोतल में खाली कर दिया जाता है। बड़ी बोतल में क्रमशः दूध तथा पानी का अनुपात क्या होगा ?

  • 439 : 79

  • 439 : 360

  • 439 : 641

  • 439 : 1080

Question 2:

Find the area of ​​the triangle whose coordinates are (1, 2), (−4, −3) and (4, 1).

उस त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसके निर्देशांक (1, 2), (−4, −3) और (4, 1) है ।

  • 14 वर्ग इकाई

  • 20 वर्ग इकाई

  • 10 वर्ग इकाई

  • 7 वर्ग इकाई

Question 3:

7 friends decided not to eat sweets of their choice on any one day of the same week starting from Sunday and ending on Saturday. Each friend chose a different day of the week. P chose Saturday. Q chose Wednesday. R said that he would choose the day immediately before P. S chose any available day between the days chosen by P and Q. T chose Sunday. U said that he would choose the day immediately before Q. Now which day is left to be chosen by V.

7 मित्रों ने रविवार से शुरू होकर शनिवार को समाप्त होने वाले एक ही सप्ताह के किसी एक दिन अपनी पसंद की मिठाई नहीं खाने का फैसला किया। प्रत्येक मित्र ने सप्ताह के अलग -अलग दिन को चुना। P ने शनिवार का दिन चुना। Q ने बुधवार का दिन चुना। R ने कहा कि वह P के ठीक पहले वाले दिन का चयन करेगा। S ने P और Q द्वारा चुने गए दिनों के बीच किसी भी उपलब्ध दिन को चुना। T ने रविवार का दिन चुना। U ने कहा कि वह Q के ठीक पहले वाले दिन का चयन करेगा। अब V द्वारा चुने जाने के लिए कौन सा दिन शेष है।

  • मंगलवार / Tuesday

  • गुरूवार / Thursday

  • बुधवार / Wednesday

  • सोमवार / Monday

Question 4:

With which bank did AU Small Finance Bank merge recently?

हाल ही में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का किस बैंक में विलय हुआ ?

  • फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक / Fincare Small Finance Bank

  • बैंक ऑफ बड़ौदा / Bank of Baroda

  • यूनियन बैंक / Union Bank

  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक / Paytm Payments Bank

Question 5:

What is the retirement age of Supreme Court judges?

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की उम्र क्या है?

  • 60 साल / 60 year

  • 65 साल / 65 year

  • 67 साल / 67 year

  • 66 साल / 66 year

Question 6:

Which option gives the following words in the order in which they appear in the English dictionary?

किस विकल्प में निम्नलिखित शब्दों का वह क्रम दिया गया है, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते है?

1. Manner

2. manage

3. Mascuine

4. magic

5. matter

  • 4,2,1,3,5

  • 4,1,2,5,3

  • 1,4,3,2,5

  • 1,2,4,3,5

Question 7: RRB NTPC (16 June 2024) 4

  • 12.57%

  • 125.7%

  • 1.257%

  • 1257%

Question 8:

Name the great person who made significant contribution in the field of algebra in India?

उस महान व्यक्ति का नाम बताएं, जिसने भारत में बीजगणित के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान किया?

  • वराहमिहिर / Varahamihira

  • ब्रह्मगुप्त / Brahmagupta

  • आर्यभट्ट / Aryabhata

  • चरक / Charak

Question 9:

When and where was the first metro train started in India?

भारत में पहली मेट्रो ट्रेन कब और कहाँ शुरू हुई थी ?

  • 24 अक्टूबर, 1984 को कोलकाता में / On October 24, 1984 in Kolkata

  • 2 अक्टूबर 1945 को बैंगलोर में / On 2 October 1945 in Bangalore

  • 15 अगस्त 1947 को दिल्ली में / On 15 August 1947 in Delhi

  • 26 जनवरी 1950 को बॉम्बे में / On 26 January 1950 in Bombay

Question 10:

If 19th December 1992 is Saturday, then what day of the week will be on 22nd December 2009?

यदि 19 दिसम्बर 1992 को शनिवार है, तो 22 दिसम्बर 2009 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा?

  • मंगलवार / Tuesday

  • शनिवार / Saturday

  • रविवार / Sunday

  • गुरूवार / Thursday

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.