Where has Adani recently started operations of the world's largest single-location copper plant?
हाल ही में अडानी ने दुनिया के सबसे बड़े एकल-स्थान तांबा संयंत्र का परिचालन कहाँ शुरू किया है?
महाराष्ट्र / Maharashtra
उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
राजस्थान / Rajasthan
गुजरात / Gujarat
गुजरात के मुंद्रा में दुनिया के सबसे बड़े तांबा विनिर्माण संयंत्र के पहले चरण के शुरुआत की घोषणा की गई है।
यह संयंत्र तांबे के आयात पर भारत की निर्भरता को कम करेगा ।
Question 2:
13
12
14
15
दी गई आकृति में 15 त्रिभुज हैं।
Question 3:
The famous Indus Valley site Mohenjodaro was excavated for the first time by which eminent Indian archaeologist?
प्रसिद्ध सिंधु घाटी स्थल मोहनजोदड़ो की पहली बार खुदाई किस प्रख्यात भारतीय पुरातत्वविद् द्वारा की गई थी ?
दया राम साहनी / Daya Ram Sahni
एस. आर. राव / S. R. Rao
बी.बी. लाल / B.B. Laal
आर. डी. बैनर्जी / R. D. Banerjee
मोहनजोदड़ो का शाब्दिक अर्थ 'मृतकों का टीला' है। यह पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना जिले में सिंधु नदी के तट पर स्थित है। इसकी खोज राखालदास बनर्जी ने 1922 में की थी। मोहनजोदड़ो का सबसे महत्वपूर्ण स्थल विशाल स्नानागार है, यह 11. 88 मी. लम्बा, 7.01 मी. चौड़ा तथा 2.43 मी. गहरा है. | मोहनजोदड़ो की सबसे बड़ी इमारत विशाल अन्नागार है, जो 45.71 मी. लम्बा और 15.23 मी. चौड़ा है। यहाँ से प्राप्त अन्य अवशेषों में कांसे की नृत्य करती नारी की मूर्ति, योगी की मूर्ति, मुद्रा पर अंकित पशुपति नाथ (शिव) की मूर्ति, घोड़े के दांत इत्यादि हैं।
Question 4:
Pointing to a man, Vivek said, “His only brother is the father of my daughter's father.” How is that man related to Vivek?
एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए विवेक ने कहा, “उनका इकलौता भाई, मेरी पुत्री के पिता का पिता है।” उस व्यक्ति का विवेक से क्या संबंध है?
The difference of two numbers is 20. If their LCM is 240 and HCF is 20, then find the larger number.
दो संख्याओं का अंतर 20 है। यदि उनका ल.स.प. 240 और म.स.प. 20 है, तो बड़ी संख्या ज्ञात करें।
70
60
80
120
Question 6:
Hasdev Valley located in Chhattisgarh is famous for the mines of ________.
छत्तीसगढ़ में स्थित हसदेव घाटी ________ की खदानों के लिए प्रसिद्ध है।
कोयला / Coal
चांदी / Silver
पन्ना / Emerald
सिलिकॉन / Silicon
छत्तीसगढ़ मे स्थित हसदेव घाटी कोयले की खदानों के लिए प्रसिद्ध है। विश्व में कोयले के उत्पादन में भारत का तीसरा स्थान है जबकि पहले और दूसरे पर क्रमशः चीन और अमेरिका है भारत कोयला उत्पादन में ओडिश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर है। एंथ्रेसाइट सबसे उत्तम श्रेणी का कोयला है। कोयले को 'उद्योग की रोटी' तथा 'काला सोना' भी कहा जाता है।
Question 7:
In which year was the Central Industrial Security Force established in India?
भारत में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
1990
1989
1969
1970
भारत में केन्द्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल (CISF) की स्थापना 10 मार्च 1969 में हुई थी इसकी स्थापना केन्द्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल अधिनियम 1968 के तहत की गयी थी । इसका मुख्यालय दिल्ली में है। CISF का मुख्य कार्य सरकारी कारखानों एवं सार्वजनिक औद्योगिक उपक्रमों, प्रतिष्ठित विरासत स्मारकों और दिल्ली मेट्रो को संरक्षण और सुरक्षा प्रदान करना है ।
Question 8:
Read the information given below and answer the question given below :
नीचे दी गई सूचना को पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें :
Five friends are working in a company. Kapil, Shiva and Hari are intelligent. Kapil, Ravi and Jitin are hardworking. Ravi, Hari and Jitin are honest.
एक कंपनी में पांच दोस्त काम कर रहे हैं। कपिल, शिवा और हरि बुद्धिमान हैं। कपिल, रवि और जितिन मेहनती हैं। रवि, हरि और जितिन ईमानदार हैं।
Who among the following persons is neither honest nor hardworking but intelligent?
निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति न तो ईमानदार है और न ही मेहनती लेकिन बुद्धिमान है ?
जितिन / Jitin
कपिल / Kapil
शिवा / Shiva
हरि / Hari
कपिल → बुद्धिमान मेहनती
शिवा → बुद्धिमान
हरि → बुद्धिमान, ईमानदार
रवि → ईमानदार, मेहनती
जितिन → ईमानदार, मेहनती
शिवा न तो ईमानदार है और न ही मेहनती है, लेकिन बुद्धिमान है ।
Question 9:
Which of the given atmospheric layers has the lowest density?
दी गयी वायुमंडलीय परतों में से किसका घनत्व सबसे कम होता है?
आयनमंडल / Ionosphere
समताप मंडल / Stratosphere
बहिर्मंडल / Exosphere
मध्यमंडल / Middle zone
पृथ्वी के वायुमंडल की परतों में से सबसे कम घनत्व बर्हिमंडल में होता है। पृथ्वी के वायुमंडल की परतों में से सर्वाधिक घनत्व क्षोभमण्डल में होता है।
Question 10:
Which of the following countries is not a permanent member of the United Nations Security Council?
निम्नलिखित में से कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं है ?
चीन / China
कनाडा / Canada
फ्रांस / France
रूस / Russia
कनाडा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देशों में शामिल नहीं है । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पाँच स्थायी सदस्य देश – अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन और चीन हैं। सुरक्षा परिषद, संयुक्त राष्ट्र की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। जिसका गठन द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 24 अक्टूबर 1945 को हुआ था । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के इन 5 स्थाई राष्ट्रों को वीटो पॉवर प्राप्त है। जिसका तात्पर्य यह है कि इन 5 स्थाई सदस्यों में से चार सदस्य कोई प्रस्ताव पास कराना चाहते हैं और कोई एक सदस्य नहीं चाहता है तो वह वीटो पावर प्रयोग कर प्रस्ताव को पारित होने से रोक सकता है ।