RRB NTPC (16 June 2024)

Question 1: RRB NTPC (16 June 2024) 1

  • a

  • b

  • d

  • c

Question 2:

A sum of money is divided between Shivani and Parinitha in the ratio of 5 : 7. If Parinitha gives ₹5 to Shivani then the ratio changes to 3 : 4. What is the amount divided?

शिवानी और परिणिता के बीच कोई धनराशि 5: 7 के अनुपात में बांटी गई । यदि परिणिता, शिवानी को ₹5 दे देती है तो अनुपात बदल कर 3 : 4 हो जाएगा। विभाजित की गई धनराशि क्या हैं?

  • ₹408

  • ₹420

  • ₹396

  • ₹432

Question 3:

In which Indian city is Victoria Memorial Hall, a UNESCO World Heritage Site, located?

यूनेस्को (UNESCO) का वैश्विक विरासत स्थल, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल किस भारतीय शहर में स्थित है?

  • चेन्नई / Channai

  • दिल्ली / Delhi

  • मुंबई / Mumbai

  • कोलकाता / Kolkata

Question 4: RRB NTPC (16 June 2024) 4

  • 5

  • 2

  • 1

  • 4

Question 5:

Find the similarity in the following-

निम्नलिखित में समानता ज्ञात करें-

Drama, Cinema, Documentary, Road Show

नाटक, सिनेमा, दस्तावेजी, रोड शो

  • All of these are performed in theatres. ये सभी थिएटर्स में प्रदर्शित किए जाते हैं ।

  • All of these are performed only in English language. ये सब केवल अंग्रेजी भाषा में ही होते हैं।

  • All of these can be used to give a social message. इन सबका इस्तेमाल कोई सामाजिक संदेश देने के लिए किया जा सकता है।

  • There is no similarity.कोई समानता नहीं है ।

Question 6:

Which two signs and which two numbers should be interchanged to balance the given equation?

दिये गये समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो चिह्नों और किन दो संख्याओं को आपस में बदला जान चाहिये?

630 + 6 – 5 ÷ 40 × 10 = 295

  • ÷, × और 5, 6

  • ÷, + और 5, 10

  • +, – और 6, 5

  • ÷, – और 10, 6

Question 7:

Which of the following is essential in the corrosion of iron metal?

निम्नलिखित में से कौन - सा लौह धातु के क्षयकरण में आवश्यक है?

  • ऑक्सीजन तथा नमी / Oxygen and moisture

  • हाइड्रोजन तथा नमी / Hydrogen and moisture

  • केवल ऑक्सीजन / Only oxygen

  • केवल हाइड्रोजन / Only hydrogen

Question 8:

Arul walks 100 m towards the east and then 80 m to his right. Then, turning to his left each time, he walks 50, 150 and 150 m respectively. How far and in which direction is he now from the starting point?

अरुल पूर्व की ओर 100 मीटर चलता है और उसके बाद अपनी दाई ओर 80 मीटर चलता है। फिर, हर बार अपनी बाई ओर मुड़ते हुए, वह क्रमशः 50,150 और 150 मीटर चलता है। अब वह प्रारम्भिक बिंदु से कितनी दूर और किस दिशा में है ?

  • 80 मीटर, उत्तर

  • 70 मीटर, उत्तर

  • 100 मीटर, उत्तर

  • 70 मीटर, उत्तर

Question 9:

The Finance Commission is a body mandated by the Constitution, established under Article _______ of the Indian Constitution.

वित्त आयोग, संविधान द्वारा अधिदेशित एक निकाय है, जिसे भारतीय संविधान के अनुच्छेद _______ के तहत स्थापित किया गया है।

  • 288

  • 276

  • 280

  • 273

Question 10:

In Thangka Painting, images of God ___________ are drawn on clothes made of cotton or silk.

थांका चित्रकला (Thangka Painting) में, सूत या रेशम से बने कपड़ों पर भगवान ___________ के चित्र बने होते हैं।

  • बुद्ध / Buddha

  • विष्णु / Vishnu

  • महावीर / Mahavir

  • शिव / Shiv

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.