RRB NTPC (16 June 2024)

Question 1:

Which of the following is not true regarding the President of India?

भारत के राष्ट्रपति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है?

  • वह राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा नहीं कर सकता। / He cannot declare national emergency.

  • वह रक्षा बलों के सर्वोच्च कमांडर है। / He is the supreme commander of the defense forces.

  • वह प्रधानमंत्री और मंत्रालय की परिषद की नियुक्ति करता है । / He appoints the Prime Minister and the Council of Ministers.

  • राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक होता है। / The President is the first citizen of the country.

Question 2:

What will be the next term of the following series?

निम्न श्रृंखला का अगला पद क्या होगा?

17C, 21F, 25I, 29L, _____

  • 30K

  • 35T

  • 330

  • 40U

Question 3:

Recently India, Maldives and which country have conducted 'Dosti -16' exercise ?

हाल ही में भारत, मालदीव और किस देश ने 'दोस्ती - 16' अभ्यास आयोजित किया है?

  • म्यांमार / Myanmar

  • भूटान / Bhutan

  • नेपाल / Nepal

  • श्रीलंका / Sri Lanka

Question 4:

Hasdev Valley located in Chhattisgarh is famous for the mines of ________.

छत्तीसगढ़ में स्थित हसदेव घाटी ________ की खदानों के लिए प्रसिद्ध है।

  • कोयला / Coal

  • चांदी / Silver

  • पन्ना / Emerald

  • सिलिकॉन / Silicon

Question 5:

Select the triplet that follows the same pattern as the two triplets given below. Both the triplets follow the same pattern.

उस त्रिक का चयन कीजिए, जो नीचे दिए गए दोत्रिकों के समान पैटर्न का पालन करता है। दोनों त्रिक समान पैटर्न का पालन करते हैं।

AZ-CX-GT

XC-ZA-DW

  • PK-RI-WE

  • TH-VE-ZA

  • DW-FU-JQ

  • MN-OM-SH

Question 6:

The Finance Commission is a body mandated by the Constitution, established under Article _______ of the Indian Constitution.

वित्त आयोग, संविधान द्वारा अधिदेशित एक निकाय है, जिसे भारतीय संविधान के अनुच्छेद _______ के तहत स्थापित किया गया है।

  • 280

  • 288

  • 273

  • 276

Question 7:

In a certain code language, 'DIARY' is written as 'FLFXF' and 'READY' is written as 'THFJF'. How will 'ERROR' be written in the same code language?

एक निश्चित कूट भाषा में, 'DIARY' को 'FLFXF' और 'READY' को 'THFJF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'ERROR' 'को किस प्रकार लिखा जाएगा?

  • GUWUY

  • JULDJ

  • GNJUY

  • JBDYU

Question 8:

On what is Goods and Services Tax (GST) imposed?

वस्तु एवं सेवा कर (GST) किस पर अधिरोपित किया जाता है ?

  • उस प्रत्येक राज्य में, जहाँ वस्तुएँ या सेवाएं पारगमन मोड (transit mode) में होती है / In every State where goods or services are in transit mode

  • उस गंतव्य पर जहां वस्तुओं या सेवाओं की खरीद की जाती है / At the destination where the goods or services are purchased

  • उस गंतव्य पर जहाँ वस्तुओं या सेवाओं की खपत होती है / At the destination where the goods or services are consumed

  • उस स्रोत पर, जहाँ वस्तुओं या सेवाओं का उत्पादन किया जाता है। / At the source where the goods or services are produced.

Question 9:

If the mother of X is the only daughter of the father of Y then the sister of the husband of Y is the.......... of X.

यदि X की मां, Y के पिता की इकलौती पुत्री है तो Y के पति की बहन X का.......... है।

  • मां / Mother

  • बहन / Sister

  • सास / Mother-in-law

  • चाची / मामी/ फूफी / बुआ/मौसी / ताई- / Aunt / Maami / Fufi / Bua / Mausi / Tai-

Question 10:

Pointing to a man, Vivek said, “His only brother is the father of my daughter's father.” How is that man related to Vivek?

एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए विवेक ने कहा, “उनका इकलौता भाई, मेरी पुत्री के पिता का पिता है।” उस व्यक्ति का विवेक से क्या संबंध है?

  • भाई / Brother

  • पिता / Father

  • ससुर / Father-in-law

  • मामा / चाचा / तांऊ / फूफा /मौसा मामा/चाचा/तांऊ/फूफा / Maternal uncle/paternal uncle/paternal uncle

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.