RRB NTPC (16 June 2024)

Question 1:

If the price of sugar increases by 18% and a person wants to increase his expenditure by only 12%, then by what percent will he have to reduce his consumption? (Correct to one decimal place)

यदि चीनी के मूल्य में 18% की वृद्धि हो जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 12% की ही वृद्धि करना चाहता है, तो उसे अपनी खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी ? ( दशमलव के एक स्थान तक सही)

  • 5.6%

  • 6%

  • 5.3%   

  • 5.1%      

Question 2:

Read the information given below and answer the question given below :

नीचे दी गई सूचना को पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें :

Five friends are working in a company. Kapil, Shiva and Hari are intelligent. Kapil, Ravi and Jitin are hardworking. Ravi, Hari and Jitin are honest.

एक कंपनी में पांच दोस्त काम कर रहे हैं। कपिल, शिवा और हरि बुद्धिमान हैं। कपिल, रवि और जितिन मेहनती हैं। रवि, हरि और जितिन ईमानदार हैं।

Who among the following persons is neither honest nor hardworking but intelligent?

निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति न तो ईमानदार है और न ही मेहनती लेकिन बुद्धिमान है ?

  • कपिल / Kapil

  • शिवा / Shiva

  • हरि / Hari

  • जितिन / Jitin

Question 3:

The basic unit of sound is called-

ध्वनि की मूलभूत इकाई कहलाती है-

  • अर्थ ग्राम / Earth Village

  • वाक्य विन्यास / Syntax

  • रूप ग्राम / Roop gram

  • ध्वनि ग्राम / Sound gram

Question 4:

Wood's Dispatch was related to which of the following reforms?

वुड के आदेश पत्र (Wood's Dispatch) का संबंध निम्नलिखित में से किस सुधार से था?

  • सिंचाई / Irrigation

  • शिक्षा / Education

  • रेलवे / Railway

  • उद्योग / Industry

Question 5: RRB NTPC (16 June 2024) 2

  • c

  • b

  • a

  • d

Question 6:

Graphene is-

ग्रैफीन होता है-

  • उपरोक्त में कोई नहीं / None of the above

  • कार्बन की मिश्र धातु / Carbon alloy

  • कार्बन का समस्थानिक / Isotope of carbon

  • कार्बन का नैनो प्रतिरूप / Nano model of carbon

Question 7:

The lengths of two parallel sides of a trapezium are 16 m and 20 m respectively. If the distance between the sides is 10 m, find its area in square metres?

एक समलंब की दो समांतर भुजाओं की लंबाई क्रमशः 16 मीटर और 20 मीटर है। यदि भुजाओं के बीच की दूरी 10 मीटर हो, तो वर्ग मीटर में उसका क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए ?

  • 260

  • 240

  • 180

  • 360

Question 8:

Select the number that has the same relation to the fifth number as the fourth number has to the third number and the second number has to the first number.

उस संख्या का चयन करें, जिसका पांचवीं संख्या से वही संबंध है, जो चौथी संख्या का तीसरी संख्या से है और दूसरी संख्या का पहली संख्या से है।

7 : 42 :: 9 : 72 :: 11 : ?

  • 102

  • 121

  • 110

  • 108

Question 9: RRB NTPC (16 June 2024) 5

  • N

  • P

  • W

  • X

Question 10:

∆ABC ~ ∆QPR and AB = 8 cm, BC = 12 cm and AC = 6 cm. If ar (∆ABC) : ar (∆QPR) = 16 : 25, then what will RQ be equal to?

∆ABC ~ ∆QPR और AB = 8 सेमी., BC = 12 सेमी. तथा AC = 6 सेमी. है। यदि ar (∆ABC) : ar (∆QPR) = 16 : 25 है, तो RQ किसके बराबर होगा ?

  • 15 सेमी.  

  • 10 सेमी.

  • 7.5 सेमी.

  • 12.5 सेमी.

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.