RRB Group D (02 June 2024)

Question 1:

Which of the following statements is incorrect?

निम्न में से कौन सा कथन गलत है ? 

  • किण्वन की प्रक्रिया के लिए ऑक्सीजन आवश्यक नहीं हैं । Oxygen is not necessary for the process of fermentation.

  • श्वसन के प्रथम चरण में पाइरूविक अम्ल का निर्माण होता है। Pyruvic acid is formed in the first stage of respiration.

  • श्वसन के प्रथम चरण में ग्लूकोज का विघटन होता है । Glucose disintegrates in the first step of respiration.

  • माइटोकॉन्ड्रिया में, ऑक्सीजन की सहायता से एसिटिक अम्ल का विघटन होता है In mitochondria, acetic acid is decomposed with the help of oxygen.

Question 2: RRB Group D (02 June 2024) 1

  • 80°

  • 60°

  • 70°

  • 90°

Question 3:

When a bullet is fired from a gun, its potential energy is converted into:

जब किसी बंदूक से गोली चलाई जाती है, तो इसकी सम्भावित स्थितिज ऊर्जा, किसमें परिवर्तित हो जाती है : 

  • रासायनिक ऊर्जा chemical energy

  • गतिज ऊर्जा kinetic energy

  • यांत्रिक ऊर्जा mechanical energy

  • ऊष्मीय ऊर्जा thermal energy

Question 4:

Which of the following organs is not a part of the human excretory system?

निम्नलिखित में से कौन सा अंग, मनुष्य के उत्सर्जन तंत्र (excretory system) का अंश नहीं है? 

  • मूत्र वाहिनी urinary tract

  • गुर्दे kidney

  • मूत्रमार्ग urethra

  • गर्भाशय uterus

Question 5:

High blood pressure is also called hypertension, which is caused by _______.

उच्च रक्तचाप (High blood pressure) को अतिरक्तदाब (Hypertension) भी कहा जाता है, जो _______के कारण होता है। 

  • धमनिकाओं के शिथिलन relaxation of arterioles

  • धमनिकाओं के संकुचन contraction of arterioles

  • शिराओं के शिथिलन relaxation of veins

  • मांसपेशियों के संकुचन contraction of muscles

Question 6:

Statement: / कथनः

Internet usage is increasing day by day.

इंटरनेट का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

conclusion : / निष्कर्ष :

I. इंटरनेट का अभिगम आसान होता जा रहा है। / Internet access is becoming easier.

II. इंटरनेट सुविधाओं का इंटरनेट के उपयोग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। / Internet features have no impact on Internet usage.

  • न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II पालन करता है / Neither conclusion I nor conclusion II follows

  • केवल निष्कर्ष I पालन करता है। / Only conclusion I follows.

  • केवल निष्कर्ष II पालन करता है। / Only conclusion II follows.

  • निष्कर्ष I और II दोनों पालन करते हैं।  Both conclusions I and II follow.

Question 7:

There are 4 copper coins and 3 silver coins in a bag. The second bag contains 6 copper and 2 silver coins. A coin is taken out from any bag. The probability of it being copper will be

एक थैले में 4 ताँबे के सिक्के तथा 3 चाँदी के सिक्के हैं। दूसरे थैले में 6 ताँबे के तथा 2 चाँदी के सिक्के हैं। किसी भी थैले से एक सिक्का निकाला जाता है। इसके ताँबे के होने की प्रायिकता होगी

  • 37/56

  • 4/7

  • 3/7

  • 3/4

Question 8: RRB Group D (02 June 2024) 5

  • 4

  • 3

  • 5

  • 6

Question 9:

Which of the following letter pairs will correctly complete the relationship given below?

निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर युग्म नीचे दिए गए संबंध को सही तरीके से पूर्ण करेगा ?

BH : JP :: FK : ?

  • OT

  • MS

  • NS

  • NT

Question 10:

Which of the following types of coal has the highest amount of carbon?

निम्नलिखित में से किस प्रकार के कोयले में कार्बन की मात्रा सर्वाधिक होती है? 

  • बिटुमिनस Bituminous

  • सब-बिटुमिनस Sub-bituminous

  • लिग्नाइट Lignite

  • एन्थ्रेसाइट Anthracite

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.