IBPS RRB OS-1 Paid Test 5
Question 1:
A boat can cover 80 km in downstream in 4 hours and the ratio of speed of the boat in still water and speed of the stream is 7: 3. In how much time it will cover 72 km in upstream and return back?
एक नाव धारा के अनुकूल 80 किमी की दूरी 4 घंटे में तय कर सकती है तथा स्थिर जल में नाव की गति और धारा की गति 7:3 के अनुपात में है। धारा के प्रतिकूल 72 किमी की दूरी तय करने और वापस आने में नाव को कितना समय लगेगा?
Question 2:
While moving with usual speed, a train crosses a pole in 8 seconds and with 2 m/s more speed, it crosses a 70 m long bridge in 10 seconds. What is the length of the train?
सामान्य गति से चलते हुए, एक ट्रेन 8 सेकंड में एक पोल को पार करती है और 2 मीटर / सेकंड की अधिक गति के साथ यह 10 सेकंड में 70 मीटर लंबे पुल को पार करती है|ट्रेन की लंबाई कितनी है?
Question 3:
The following question is followed by two statements. Read all the statements carefully and find that which of the following statement(s) is/are sufficient to answer the question.
निम्नलिखित प्रश्न के बाद दो कथन दिए गए हैं। सभी कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और यह ज्ञात कीजिए कि निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है/हैं।
What is the age of the son?
पुत्र की आयु कितनी है?
I. At present, the sum of the ages of son and father is 55.
वर्तमान में, पुत्र और पिता की आयु का योगफल 55 है।
II. After 4 years, age of father will be twice that of his son.
4 वर्ष बाद, पिता की आयु उनके पुत्र की आयु की दोगुना होगी।
Question 4:
Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.
निर्देश : दी गई सूचना का अध्ययन कीजिए और उस पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Seven Friends - P, Q, R, S, T, U and V are born on the same date of seven different years 1975, 1981, 1984, 1987, 1992, 1998 and 2003 but not in the same order. Their ages are derived considering the base year as 2022.
There is a difference of six years between the ages of R and T who is elder to R. Age of T is an even number. Age of P is a prime number and he is not the youngest among all. One person is born between S and Q whose age is not a prime number. U is elder to V and neither of them is born in 1984.
सात मित्र - P, Q, R, S, T, U और V का जन्म सात अलग-अलग वर्ष 1975, 1981, 1984, 1987, 1992, 1998 और 2003 की समान तिथि को हुआ था, लेकिन समान क्रम में नहीं। इनकी आयु वर्ष 2022 को आधार वर्ष मानकर निकाली गई है।
R और T की आयु के बीच छह वर्ष का अंतर है और T, R से आयु में बड़ा है। T की आयु एक सम संख्या है। P की आयु एक अभाज्य संख्या है और वह सभी में आयु में सबसे छोटा नहीं है। S और Q के बीच एक व्यक्ति का जन्म हुआ था और Q की आयु एक अभाज्य संख्या नहीं है। U, V से आयु में बड़ा है तथा उनमें से किसी का जन्म वर्ष 1984 में नहीं हुआ था।
In which year U is born?
U का जन्म किस वर्ष में हुआ था?
Question 5:
Question 6:
Directions: Study the following information carefully and answer the questions given below:
निर्देश : नीचे दी गई सूचना को ध्यान से पढ़े तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें :
Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a rectangular table in such a way that two persons are sitting on each side and all of them are facing the centre. A is facing C. B is 2nd to the left of A. D is 2nd to the left of B. One person sits between D and G. A and G are not on the same side. H is 2nd to the left of E. H is not facing G. F is not to the immediate left of B.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H एक आयताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं| वे इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक सिरे पर दो व्यक्ति बैठे हैं और सभी केंद्र की ओर मुख किये बैठे हैं| A, C के सन्मुख है | B, A के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| D, B के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| एक व्यक्ति D तथा G के मध्य बैठा है| A तथा G समान सिरे पर नहीं है | H, E के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| H, G के सन्मुख नहीं है | F, B के ठीक बायीं ओर नहीं है|
Who among the following is 2nd to the right of H?
निम्न में से कौन H के दायीं ओर से दूसरे स्थान पर है?
Question 7:
Question 8:
Directions: Certain number of persons are sitting in the straight horizontal row facing towards the north direction. The distance between the adjacent persons is equal, and not more than two known persons sit on the adjacent seats. D sits third to the right of K and second to the left of H. Only three persons sit to the right of M. Four persons sit between M and B. Five persons sit between H and T, who sits second from one of the ends of the row. Six persons sit between K and A, who is an immediate neighbour of B.
निर्देश: निश्चित संख्या में व्यक्ति एक सीधी क्षैतिज पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं। आसन्न व्यक्तियों के बीच की दूरी बराबर है और दो से अधिक ज्ञात व्यक्ति आसन्न सीटों पर नहीं बैठे हैं। D, K के दायें से तीसरे और H के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। M के दायें केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। M और B के बीच चार व्यक्ति बैठे हैं। H और T के बीच पाँच व्यक्ति बैठे हैं तथा T पंक्ति के किसी एक अंत से दूसरे स्थान पर बैठा है। K और A के बीच छह व्यक्ति बैठे हैं तथा A, B का निकटस्थ पड़ोसी है।
How many persons sit between H and M?
H और M के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
Question 9:
Average weight of all male members in a family is 36 kg which is 8 kg more than average weight of all female members in the family. Number of male members are 4 less than number of female members. If average weight of family is 30 kg, then how many members are there in family?
एक परिवार में सभी पुरुष सदस्यों का औसत वजन 36 किलोग्राम है जो परिवार में सभी महिला सदस्यों के औसत वजन से 8 किलोग्राम अधिक है। पुरुष सदस्यों की संख्या महिला सदस्यों की संख्या से 4 कम है। यदि परिवार का औसत वजन 30 किलोग्राम है, तो परिवार में कितने सदस्य हैं?
Question 10:
Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.
निर्देश : दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Nine persons - P, Q, R, S, T, U, V, W and X are seated around a circular table but not in the same order. Some of them are facing towards the centre while some of them are facing away from the centre but not more than five persons are facing outwards.
Q is seated fourth to the left of W who faces outwards. One person is seated between Q and T. R is seated immediate left of T who faces inwards. Three persons are seated between R and S who is not seated immediate next to Q. Both R and S faces the direction opposite to T. P is seated second to the left of S. W does not sit immediate next to P. Two persons are seated between Q and V who is seated immediate right to U. X faces outwards.
नौ व्यक्ति - P, Q, R, S, T, U, V, W और X एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द बैठे हैं लेकिन वे समान क्रम में नहीं बैठे हैं। उनमें से कुछ व्यक्ति केंद्र की ओर मुखरित हैं जबकि कुछ व्यक्ति केंद्र से बाहर की ओर मुखरित हैं लेकिन पाँच से अधिक व्यक्ति बाहर की ओर मुखरित नहीं हैं।
Q, W के बाईं ओर से चौथे स्थान पर बैठा है तथा W बाहर की ओर मुखरित है। Q और T के बीच में एक व्यक्ति बैठा है। R, T के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है तथा T अंदर की ओर मुखरित है। R और S के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं तथा S, Q के निकटस्थ आगे नहीं बैठा है। R और S दोनों T के विपरीत दिशा की ओर मुखरित हैं। P, S के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। W, P के निकटस्थ आगे नहीं बैठा है। Q और V के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं तथा V, U के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है। X बाहर की ओर मुखरित है।
Which of the following pair faces the opposite direction?
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म विपरीत दिशा की ओर मुखरित है?