IBPS RRB OS-1 Paid Test 5

Question 1:

Directions : Read the data carefully and answer the following questions.

निर्देश : सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Data given below is about the marks obtained by two students P and Q in three subjects Math, Science, and Computer. Maximum marks in Math, Science, and Computer are 120, 150, and 80 respectively.

Ratio of marks obtained by P in Math and Science is 8: 9 and marks obtained by him in Computer is 60 less than the marks obtained by him in science.

Marks obtained by Q in Math and Science is same while he obtained 72 marks in computer.

P scored 60% of maximum marks in computer and marks obtained by Q in Science is 18 less than marks obtained by P in the same subject.

नीचे दी गई सूचना दो विद्यार्थियों P और Q द्वारा तीन विषयों मैथ, साइंस और कंप्यूटर में प्राप्त अंकों के बारे में है। मैथ, साइंस और कंप्यूटर में अधिकतम अंक क्रमशः 120, 150 और 80 हैं।

P द्वारा मैथ और साइंस में प्राप्त अंकों का अनुपात 8:9 है और कंप्यूटर में उसके द्वारा प्राप्त अंक साइंस में उसके द्वारा प्राप्त अंकों से 60 कम है।

Q द्वारा मैथ और साइंस में प्राप्त अंक समान हैं जबकि उसने कंप्यूटर में 72 अंक प्राप्त किए हैं।

P ने कंप्यूटर में अधिकतम अंक का 60% प्राप्त किया और साइंस में Q द्वारा प्राप्त अंक समान विषय में P द्वारा प्राप्त अंकों से 18 कम है।

What is the total marks obtained by Q in all the three subjects?

Q ने तीनों विषयों में कुल कितने अंक प्राप्त किए हैं?

  • 248                 

  • 264         

  • 252

  • 232

  • 280

Question 2:

If a meaningful word can be formed using the 1st, 3rd, 5th and 7th letters of the word "OPPOSITE" from the left end only once, and then what is the first letter from the right end of the word formed?

If no such word can be formed, then mark V as your answer while if more than one such word can be formed, then mark Y as your answer.

यदि बाईं छोर से "OPPOSITE" शब्द के पहले, तीसरे, पाँचवें और सातवें अक्षरों का उपयोग करके एक सार्थक शब्द बनाया जा सकता है, तो फिर बने हुए शब्द के दाईं छोर से पहला अक्षर क्या है?

यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो अपने उत्तर के रूप में V को चिह्नित कीजिए, जबकि यदि एक से अधिक शब्द बन सकते हैं, तो Y को अपने उत्तर के रूप में चिह्नित कीजिए।

  • T

  • V

  • Y

  • P

  • S

Question 3:

Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.

निर्देश : दी गई सूचना का अध्ययन कीजिए और उस पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Seven Friends - P, Q, R, S, T, U and V are born on the same date of seven different years 1975, 1981, 1984, 1987, 1992, 1998 and 2003 but not in the same order. Their ages are derived considering the base year as 2022.

There is a difference of six years between the ages of R and T who is elder to R. Age of T is an even number. Age of P is a prime number and he is not the youngest among all. One person is born between S and Q whose age is not a prime number. U is elder to V and neither of them is born in 1984.

सात मित्र - P, Q, R, S, T, U और V का जन्म सात अलग-अलग वर्ष 1975, 1981, 1984, 1987, 1992, 1998 और 2003 की समान तिथि को हुआ था, लेकिन समान क्रम में नहीं। इनकी आयु वर्ष 2022 को आधार वर्ष मानकर निकाली गई है।      

R और T की आयु के बीच छह वर्ष का अंतर है और T, R से आयु में बड़ा है। T की आयु एक सम संख्या है। P की आयु एक अभाज्य संख्या है और वह सभी में आयु में सबसे छोटा नहीं है। S और Q के बीच एक व्यक्ति का जन्म हुआ था और Q की आयु एक अभाज्य संख्या नहीं है। U, V से आयु में बड़ा है तथा उनमें से किसी का जन्म वर्ष 1984 में नहीं हुआ था।

What is the difference between the age of V and T?

V और T की आयु के बीच कितना अंतर है?

  • 09

  • 06   

  • 17   

  • 11   

  • 16

Question 4:

Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.

निर्देश : दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Nine persons - P, Q, R, S, T, U, V, W and X are seated around a circular table but not in the same order. Some of them are facing towards the centre while some of them are facing away from the centre but not more than five persons are facing outwards.

Q is seated fourth to the left of W who faces outwards. One person is seated between Q and T. R is seated immediate left of T who faces inwards. Three persons are seated between R and S who is not seated immediate next to Q. Both R and S faces the direction opposite to T. P is seated second to the left of S. W does not sit immediate next to P. Two persons are seated between Q and V who is seated immediate right to U. X faces outwards.

नौ व्यक्ति - P, Q, R, S, T, U, V, W और X एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द बैठे हैं लेकिन वे समान क्रम में नहीं बैठे हैं। उनमें से कुछ व्यक्ति केंद्र की ओर मुखरित हैं जबकि कुछ व्यक्ति केंद्र से बाहर की ओर मुखरित हैं लेकिन पाँच से अधिक व्यक्ति बाहर की ओर मुखरित नहीं हैं।

Q, W के बाईं ओर से चौथे स्थान पर बैठा है तथा W बाहर की ओर मुखरित है। Q और T के बीच में एक व्यक्ति बैठा है। R, T के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है तथा T अंदर की ओर मुखरित है। R और S के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं तथा S, Q के निकटस्थ आगे नहीं बैठा है। R और S दोनों T के विपरीत दिशा की ओर मुखरित हैं। P, S के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। W, P के निकटस्थ आगे नहीं बैठा है। Q और V के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं तथा V, U के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है। X बाहर की ओर मुखरित है।

Which of the following pair faces the opposite direction?

निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म विपरीत दिशा की ओर मुखरित है?

  • W, R

  • R, V

  • V, T       

  • P, Q       

  • S, X

Question 5: IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 5IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 6

  • 975

  • 945

  • 875         

  • 835         

  • 965

Question 6: IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 8IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 9

  • 32.23%  

  • 34.54%

  • 36.36%

  • 38.88%          

  • 33.33%

Question 7: IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 10

  • y ≥ x             

  • x = y or relationship cannot be established / x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है।

  • x > y

  • x ≥ y

  • y > x      

Question 8:

A bus travels from Assi ghat to BHU gate at the rate of 112 km/h and return to Assi ghat from BHU Gate at the rate of 144 km/h. Find the average speed of the bus for the whole journey.

एक बस अस्सी घाट से बीएचयू गेट तक 112 km/h की चाल से यात्रा करती है और 144 km/h की चाल से बीएचयू गेट से अस्सी घाट पर वापस आती है। संपूर्ण यात्रा के लिए बस की औसत चाल ज्ञात कीजिए।

  • 125 km/h

  • 120 km/h

  • 121 km/h

  • 126 km/h       

  • 128 km/h

Question 9:

Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.

निर्देश : दी गई सूचना का अध्ययन कीजिए और उस पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Seven Friends - P, Q, R, S, T, U and V are born on the same date of seven different years 1975, 1981, 1984, 1987, 1992, 1998 and 2003 but not in the same order. Their ages are derived considering the base year as 2022.

There is a difference of six years between the ages of R and T who is elder to R. Age of T is an even number. Age of P is a prime number and he is not the youngest among all. One person is born between S and Q whose age is not a prime number. U is elder to V and neither of them is born in 1984.

सात मित्र - P, Q, R, S, T, U और V का जन्म सात अलग-अलग वर्ष 1975, 1981, 1984, 1987, 1992, 1998 और 2003 की समान तिथि को हुआ था, लेकिन समान क्रम में नहीं। इनकी आयु वर्ष 2022 को आधार वर्ष मानकर निकाली गई है।      

R और T की आयु के बीच छह वर्ष का अंतर है और T, R से आयु में बड़ा है। T की आयु एक सम संख्या है। P की आयु एक अभाज्य संख्या है और वह सभी में आयु में सबसे छोटा नहीं है। S और Q के बीच एक व्यक्ति का जन्म हुआ था और Q की आयु एक अभाज्य संख्या नहीं है। U, V से आयु में बड़ा है तथा उनमें से किसी का जन्म वर्ष 1984 में नहीं हुआ था।

In which year U is born?

U का जन्म किस वर्ष में हुआ था?

  • 1998

  • 1981

  • 1987

  • 1992      

  • 2003      

Question 10:

Directions: Certain number of persons are sitting in the straight horizontal row facing towards the north direction. The distance between the adjacent persons is equal, and not more than two known persons sit on the adjacent seats. D sits third to the right of K and second to the left of H. Only three persons sit to the right of M. Four persons sit between M and B. Five persons sit between H and T, who sits second from one of the ends of the row. Six persons sit between K and A, who is an immediate neighbour of B.

निर्देश: निश्चित संख्या में व्यक्ति एक सीधी क्षैतिज पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं। आसन्न व्यक्तियों के बीच की दूरी बराबर है और दो से अधिक ज्ञात व्यक्ति आसन्न सीटों पर नहीं बैठे हैं। D, K के दायें से तीसरे और H के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। M के दायें केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। M और B के बीच चार व्यक्ति बैठे हैं। H और T के बीच पाँच व्यक्ति बैठे हैं तथा T पंक्ति के किसी एक अंत से दूसरे स्थान पर बैठा है। K और A के बीच छह व्यक्ति बैठे हैं तथा A, B का निकटस्थ पड़ोसी है।

What is the position of D from the left end of the row?

पंक्ति के बाएं अंत से D का स्थान क्या है?

  • 10th   दसवीं

  • 6th / छठी

  • 3rd / / तीसरी

  • 11th / ग्यारहवीं

  • 15th / पंद्रहवी   

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.