IBPS RRB OS-1 Paid Test 5

Question 1:

Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.

निर्देश : दी गई सूचना का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

In a certain code,

"Prince is wearing crown" is coded as "q6f j2t x7h d5o"

"Court crown and public" is coded as "d5u d5o b3e q6d"

"Mercy is court decision" is coded as "n5z j2t d5u e8o"

"Live and let live" is coded as "m4f b3e m3u m4f"

एक निश्चित कोड में,

"Prince is wearing crown" को "q6f j2t x7h d5o" के रूप में कोडित किया गया है।

"Court crown and public" को "d5u d5o b3e q6d" के रूप में कोडित किया गया है।

"Mercy is court decision" को "n5z j2t d5u e8o" के रूप में कोडित किया गया है।

"Live and let live" को "m4f b3e m3u m4f" के रूप में कोडित किया गया है।

What is the code for "Crown"?

"Crown" के लिए कोड क्या है?

  • j2t           

  • d5o

  • d5u         

  • x7h

  • q6f

Question 2:

Directions : Six bikes viz. Ather, Evo, Hero, Honda, Jawa and Pure are parked at a certain distance from each other. Evo is parked 6 m to the south of Honda. Jawa is parked 3 m to the west of Pure and Evo is parked 5 m to the east of Pure. Evo is parked 4 m to the north of Hero which is parked 8 m to the west of Ather.

निर्देश : छह बाइक एथर, ईवो, हीरो, होंडा, जावा और प्योर एक दूसरे से एक निश्चित दूरी पर खड़ी हैं। ईवो, होंडा के दक्षिण में 6 m की दूरी पर खड़ी है। जावा, प्योर के पश्चिम में 3 m की दूरी पर और ईवो, प्योर के पूर्व में 5 m की दूरी पर खड़ी है। इवो, हीरो के उत्तर में 4 m की दूरी पर खड़ी है और हीरो, एथर के पश्चिम में 8 m की दूरी पर खड़ी है।

What is the direction of Pure bike with respect to Ather?

एथर के सन्दर्भ में प्योर बाइक कौन-सी दिशा में खड़ी है?

  • North / उत्तर

  • West / पश्चिम          

  • South-east / दक्षिण-पूर्व

  • North-east / उत्तर-पूर्व

  • North-west / उत्तर-पश्चिम

Question 3:

Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.

निर्देश : दी गई सूचना का अध्ययन कीजिए और उस पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Seven Friends - P, Q, R, S, T, U and V are born on the same date of seven different years 1975, 1981, 1984, 1987, 1992, 1998 and 2003 but not in the same order. Their ages are derived considering the base year as 2022.

There is a difference of six years between the ages of R and T who is elder to R. Age of T is an even number. Age of P is a prime number and he is not the youngest among all. One person is born between S and Q whose age is not a prime number. U is elder to V and neither of them is born in 1984.

सात मित्र - P, Q, R, S, T, U और V का जन्म सात अलग-अलग वर्ष 1975, 1981, 1984, 1987, 1992, 1998 और 2003 की समान तिथि को हुआ था, लेकिन समान क्रम में नहीं। इनकी आयु वर्ष 2022 को आधार वर्ष मानकर निकाली गई है।      

R और T की आयु के बीच छह वर्ष का अंतर है और T, R से आयु में बड़ा है। T की आयु एक सम संख्या है। P की आयु एक अभाज्य संख्या है और वह सभी में आयु में सबसे छोटा नहीं है। S और Q के बीच एक व्यक्ति का जन्म हुआ था और Q की आयु एक अभाज्य संख्या नहीं है। U, V से आयु में बड़ा है तथा उनमें से किसी का जन्म वर्ष 1984 में नहीं हुआ था।

Who is born in the year 1975?

वर्ष 1975 में किसका जन्म हुआ था?

  • P

  • S

  • R

  • Q

  • T

Question 4:

A mixture contains two solutions - A and B in the ratio of 4: 3. Another mixture contains two solutions- A and C in the ratio of 3: 5. Both mixtures are mixed in the ratio 6: 7. Quantity of solution B in final mixture is approximately what percent more/less than the quantity of A in the final mixture?

एक मिश्रण में दो विलयन A और B का अनुपात 4:3 हैं। एक अन्य मिश्रण में दो विलयन A और C का अनुपात 3:5 हैं। दोनों मिश्रणों को 6:7 के अनुपात में मिलाया जाता है। अंतिम मिश्रण में विलयन B की मात्रा अंतिम मिश्रण में विलयन A की मात्रा से लगभग कितने प्रतिशत अधिक/कम है?

  • 30%

  • 85%

  • 25%

  • 60%       

  • 40%               

Question 5:

If a meaningful word can be formed using the 1st, 3rd, 5th and 7th letters of the word "OPPOSITE" from the left end only once, and then what is the first letter from the right end of the word formed?

If no such word can be formed, then mark V as your answer while if more than one such word can be formed, then mark Y as your answer.

यदि बाईं छोर से "OPPOSITE" शब्द के पहले, तीसरे, पाँचवें और सातवें अक्षरों का उपयोग करके एक सार्थक शब्द बनाया जा सकता है, तो फिर बने हुए शब्द के दाईं छोर से पहला अक्षर क्या है?

यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो अपने उत्तर के रूप में V को चिह्नित कीजिए, जबकि यदि एक से अधिक शब्द बन सकते हैं, तो Y को अपने उत्तर के रूप में चिह्नित कीजिए।

  • V

  • T

  • P

  • Y

  • S

Question 6:

Directions: Study the following information carefully and answer the questions given below:

निर्देश : नीचे दी गई सूचना को ध्यान से पढ़े तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें :

Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a rectangular table in such a way that two persons are sitting on each side and all of them are facing the centre. A is facing C. B is 2nd to the left of A. D is 2nd to the left of B. One person sits between D and G. A and G are not on the same side. H is 2nd to the left of E. H is not facing G. F is not to the immediate left of B.

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H एक आयताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं| वे इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक सिरे पर दो व्यक्ति बैठे हैं और सभी केंद्र की ओर मुख किये बैठे हैं| A, C के सन्मुख है | B, A के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| D, B के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| एक व्यक्ति D तथा G के मध्य बैठा है| A तथा G समान सिरे पर नहीं है | H, E के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| H, G के सन्मुख नहीं है | F, B के ठीक बायीं ओर नहीं है|

Who among the following is 2nd to the right of H?

निम्न में से कौन H के दायीं ओर से दूसरे स्थान पर है?

  • C

  • B

  • F

  • E

  • A

Question 7:

A certain amount of sum is divided between A, B, and C such that share of A is Rs.140 more than share of C and share of B is Rs.60 more than share of C. Find the sum of the shares of A and B.

एक निश्चित धनराशि को A, B और C के बीच इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि A का हिस्सा, C के हिस्से से रु.140 अधिक है तथा B का हिस्सा, C के हिस्से से रु.60 अधिक है। A और B के शेयरों का योगफल ज्ञात कीजिए।

  • Rs.60 / रु. 60 

  • Cannot be determined / निर्धारित नहीं किया जा सकता

  • Rs.30 / रु. 30         

  • Rs.170 / रु.170

  • Rs.140 / रु.140

Question 8:

Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.

निर्देश : दी गई सूचना का अध्ययन कीजिए और उस पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Seven Friends - P, Q, R, S, T, U and V are born on the same date of seven different years 1975, 1981, 1984, 1987, 1992, 1998 and 2003 but not in the same order. Their ages are derived considering the base year as 2022.

There is a difference of six years between the ages of R and T who is elder to R. Age of T is an even number. Age of P is a prime number and he is not the youngest among all. One person is born between S and Q whose age is not a prime number. U is elder to V and neither of them is born in 1984.

सात मित्र - P, Q, R, S, T, U और V का जन्म सात अलग-अलग वर्ष 1975, 1981, 1984, 1987, 1992, 1998 और 2003 की समान तिथि को हुआ था, लेकिन समान क्रम में नहीं। इनकी आयु वर्ष 2022 को आधार वर्ष मानकर निकाली गई है।      

R और T की आयु के बीच छह वर्ष का अंतर है और T, R से आयु में बड़ा है। T की आयु एक सम संख्या है। P की आयु एक अभाज्य संख्या है और वह सभी में आयु में सबसे छोटा नहीं है। S और Q के बीच एक व्यक्ति का जन्म हुआ था और Q की आयु एक अभाज्य संख्या नहीं है। U, V से आयु में बड़ा है तथा उनमें से किसी का जन्म वर्ष 1984 में नहीं हुआ था।

Who is born in the year 1975?

वर्ष 1975 में किसका जन्म हुआ था?

  • Q

  • T

  • R

  • P

  • S

Question 9: IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 6

  • If x > y

  • If x < y  

  • If x ≥ y

  • If x = y or no specific relation cannot be established. / यदि x = y या कोई विशिष्ट संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है।

  • If x ≤ y         

Question 10:

Six types of chairs Bench, Lounge, Sofa, Stool, Swivel and Tulip are kept in two parallel rows such that three chairs are kept in a row facing the north and the rest three chairs are kept in a row facing the south. The tulip is kept opposite to the sofa. The bench is kept at the centre and the swivel is kept immediately to the left of it. The swivel and the tulip are facing the opposite direction. The lounge is kept opposite Swivel and is facing north. Which chair is kept immediately to the left of the Stool?

छह प्रकार की कुर्सियों बेंच, लाउंज, सोफा, स्टूल, स्विवल और ट्यूलिप को दो समांतर पंक्तियों में इस प्रकार रखा गया है कि तीन कुर्सियाँ उत्तर की ओर मुखरित करके एक पंक्ति में रखी गई हैं और शेष तीन कुर्सियाँ दक्षिण की ओर मुखरित करके दूसरी पंक्ति में रखी गई हैं। ट्यूलिप को सोफे के विपरीत रखा गया है। बेंच को केंद्र में रखा गया है तथा स्विवल को बेंच के निकटस्थ बाईं ओर रखा गया है। स्विवल और ट्यूलिप विपरीत दिशाओं की ओर मुखरित हैं। लाउंज को स्विवल के विपरीत रखा गया है और लाउंज उत्तर की ओर मुखरित है। स्टूल के निकटस्थ बाईं ओर कौन-सी कुर्सी रखी गई है?

  • Bench / बेंच   

  • Tulip / ट्यूलिप

  • Sofa / सोफा

  • Lounge / लाउंज     

  • Swivel / स्विवल

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.