IBPS RRB OS-1 Paid Test 5

Question 1:

Directions : Six bikes viz. Ather, Evo, Hero, Honda, Jawa and Pure are parked at a certain distance from each other. Evo is parked 6 m to the south of Honda. Jawa is parked 3 m to the west of Pure and Evo is parked 5 m to the east of Pure. Evo is parked 4 m to the north of Hero which is parked 8 m to the west of Ather.

निर्देश : छह बाइक एथर, ईवो, हीरो, होंडा, जावा और प्योर एक दूसरे से एक निश्चित दूरी पर खड़ी हैं। ईवो, होंडा के दक्षिण में 6 m की दूरी पर खड़ी है। जावा, प्योर के पश्चिम में 3 m की दूरी पर और ईवो, प्योर के पूर्व में 5 m की दूरी पर खड़ी है। इवो, हीरो के उत्तर में 4 m की दूरी पर खड़ी है और हीरो, एथर के पश्चिम में 8 m की दूरी पर खड़ी है।

If Yezdi is parked 5 m to the west of Honda, then what is the shortest distance between Yezdi and Pure ?

यदि येज़्दि, होंडा के पश्चिम में 5 m की दूरी पर खड़ी है, तो येज़्दि और प्योर के बीच की न्यूनतम दूरी कितनी है?

  • 5 m

  • 6 m        

  • Cannot be determined / निर्धारित नहीं किया जा सकता

  • 4 m        

  • 7 m

Question 2:

A, B and C enter into a partnership such that A invested for 8 months, B invested for 12 months and C invested for 18 months. If the profit earned by A, B and C are n the ratio 6: 4: 5 respectively, then what is the respective ratio of their investments?

A, B और C एक साझेदारी में प्रवेश इस प्रकार किए कि A ने 8 महीने के लिए निवेश किया, B ने 12 महीने के लिए निवेश किया और C ने 18 महीने के लिए निवेश किया। यदि A, B और C द्वारा अर्जित लाभ क्रमशः 6 : 4 : 5 में है, तब उनके द्वारा किए गए निवेश का सम्बन्धित अनुपात कितना है?

  • 18: 9: 5

  • 36: 18: 25

  • 20: 16: 9       

  • 9: 6: 5

  • 27: 12: 10     

Question 3: IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 2IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 3

  • 109.39%        

  • 132.29%

  • 112.29%        

  • 105.55%

  • 103.57%

Question 4:

A, B and C enter into a partnership such that A invested for 8 months, B invested for 12 months and C invested for 18 months. If the profit earned by A, B and C are n the ratio 6: 4: 5 respectively, then what is the respective ratio of their investments?

A, B और C एक साझेदारी में प्रवेश इस प्रकार किए कि A ने 8 महीने के लिए निवेश किया, B ने 12 महीने के लिए निवेश किया और C ने 18 महीने के लिए निवेश किया। यदि A, B और C द्वारा अर्जित लाभ क्रमशः 6 : 4 : 5 में है, तब उनके द्वारा किए गए निवेश का सम्बन्धित अनुपात कितना है?

  • 36: 18: 25

  • 18: 9: 5

  • 20: 16: 9       

  • 27: 12: 10     

  • 9: 6: 5

Question 5:

Directions : Eight boxes, P, Q, R, S, T, U, V, and W, are kept in two stacks numbered 1 - 2 from west to east. There are four boxes in each stack and are numbered 1- 4 from bottom to top. Box V is kept immediately above the box Q, in the same stack. Box Q is kept in an odd-numbered stack and is odd-numbered. Box R is kept immediately below box T, in the same stack. Boxes V and T are equally numbered. Boxes P and W are kept in an even-numbered stack, and neither is kept at the top of the stack. Box U is even-numbered and is not equally numbered as the box W.

निर्देश : आठ बॉक्स, P, Q, R, S, T, U, V और W पश्चिम से पूर्व की ओर 1 - 2 तक संख्यांकित दो स्टैक में रखे गए हैं। प्रत्येक स्टैक में चार बॉक्स हैं और नीचे से ऊपर की ओर 1- 4 तक संख्यांकित हैं। बॉक्स V, बॉक्स Q के ठीक ऊपर समान स्टैक में रखा गया है। बॉक्स Q विषम संख्यांकित है और इसे एक विषम संख्यांकित स्टैक में रखा गया है। बॉक्स R, बॉक्स T के ठीक नीचे समान स्टैक में रखा गया है। बॉक्स V और T समान रूप से संख्यांकित हैं। बॉक्स P और W एक सम संख्यांकित स्टैक में रखे गए हैं और दोनों में से कोई भी बॉक्स स्टैक के शीर्ष पर नहीं रखा गया है। बॉक्स U सम संख्यांकित है और बॉक्स W के समान रूप से संख्यांकित नहीं है।

Select the pair of boxes which are kept adjacent to each other in the same stack?

समान स्टैक में एक दूसरे के आसन्न रखे गए बॉक्स के युग्म का चयन कीजिए।

  • V - R

  • None of the above / इनमें से कोई नहीं

  • U - Q     

  • P - T      

  • P - S

Question 6:

Direction : Find the wrong term in the series given below.

निर्देश : नीचे दी गई शृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए।

3, 11, 38, 163, 506, 629

  • 506

  • 629 

  • 163

  • 11           

  • 38

Question 7:

Answer the following question based on the below information:

नीचे दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें:

What would be position of digit '5' if all digits in number 4812539 are arranged in descending order from right to left?

यदि संख्या 4812539 में सभी अंकों को दाएं से बाएं अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो अंक '5' का स्थान क्या होगा?

  • third from left / बाएं से तीसरा

  • fifth from right / दायें से पांचवां     

  • third from right / दायें से तीसरा

  • second from left / बाएं से दूसरा

  • none of these / इनमें से कोई नहीं

Question 8: IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 8IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 9

  • 21: 22    

  • 23: 24    

  • 24: 29

  • 22: 27

  • 21: 25

Question 9:

Direction : What value should come in place of question mark (?) in the following question?

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?

 (182 x 3 ÷ 13 + 20% of 240 = (15 x ?) ÷ 6

  • 30

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • 24           

  • 42

  • 36

Question 10: IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 11

  • y ≥ x             

  • x > y

  • x = y or relationship cannot be established / x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है।

  • x ≥ y

  • y > x      

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.