IBPS RRB OS-1 Paid Test 5

Question 1:

Pipe A can fill the tank in 120 minutes while a tap can empty the tank in 300 minutes. Pipe A opened and after 90 minutes the tap also opened only for 20 minutes, then in how many minutes the tank will be filled completely?

पाइप A टैंक को 120 मिनट में भर सकता है जबकि एक नल टैंक को 300 मिनट में खाली कर सकता है। यदि पाइप A खोला जाये तथा 90 मिनट के बाद नल भी केवल 20 मिनट के लिए खोला जाये, तो टंकी कितने मिनट में पूरी तरह से भर जाएगी?

  • 72 minutes / मिनट

  • 90 minutes / मिनट

  • 100 minutes / मिनट

  • 128 minutes / मिनट      

  • 60 minutes / मिनट

Question 2:

Directions: Study the following information carefully and answer the questions given below:

निर्देश : नीचे दी गई सूचना को ध्यान से पढ़े तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें :

Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a rectangular table in such a way that two persons are sitting on each side and all of them are facing the centre. A is facing C. B is 2nd to the left of A. D is 2nd to the left of B. One person sits between D and G. A and G are not on the same side. H is 2nd to the left of E. H is not facing G. F is not to the immediate left of B.

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H एक आयताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं| वे इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक सिरे पर दो व्यक्ति बैठे हैं और सभी केंद्र की ओर मुख किये बैठे हैं| A, C के सन्मुख है | B, A के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| D, B के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| एक व्यक्ति D तथा G के मध्य बैठा है| A तथा G समान सिरे पर नहीं है | H, E के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| H, G के सन्मुख नहीं है | F, B के ठीक बायीं ओर नहीं है|

Which of the following pair does not belong to the group?

निम्न में से किस युग्म का समूह से सम्बन्ध नहीं है?

  • D-H

  • B-G

  • F-G

  • B-E                

  • A-C

Question 3:

Directions : Eight boxes, P, Q, R, S, T, U, V, and W, are kept in two stacks numbered 1 - 2 from west to east. There are four boxes in each stack and are numbered 1- 4 from bottom to top. Box V is kept immediately above the box Q, in the same stack. Box Q is kept in an odd-numbered stack and is odd-numbered. Box R is kept immediately below box T, in the same stack. Boxes V and T are equally numbered. Boxes P and W are kept in an even-numbered stack, and neither is kept at the top of the stack. Box U is even-numbered and is not equally numbered as the box W.

निर्देश : आठ बॉक्स, P, Q, R, S, T, U, V और W पश्चिम से पूर्व की ओर 1 - 2 तक संख्यांकित दो स्टैक में रखे गए हैं। प्रत्येक स्टैक में चार बॉक्स हैं और नीचे से ऊपर की ओर 1- 4 तक संख्यांकित हैं। बॉक्स V, बॉक्स Q के ठीक ऊपर समान स्टैक में रखा गया है। बॉक्स Q विषम संख्यांकित है और इसे एक विषम संख्यांकित स्टैक में रखा गया है। बॉक्स R, बॉक्स T के ठीक नीचे समान स्टैक में रखा गया है। बॉक्स V और T समान रूप से संख्यांकित हैं। बॉक्स P और W एक सम संख्यांकित स्टैक में रखे गए हैं और दोनों में से कोई भी बॉक्स स्टैक के शीर्ष पर नहीं रखा गया है। बॉक्स U सम संख्यांकित है और बॉक्स W के समान रूप से संख्यांकित नहीं है।

The box ___ is kept at the third position from the top of an even-numbered stack.

बॉक्स ___ को एक सम संख्यांकित स्टैक में शीर्ष से तीसरे स्थान पर रखा गया है।

  • U

  • P

  • T

  • R

  • W

Question 4: IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 3IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 4

  • 10

  • 20

  • 30

  • 0

  • 40

Question 5:

Direction : What value should come in place of question mark (?) in the following question?

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?

√324 + √256 ÷ ? = √400

  • 10

  • 7

  • 16

  • 6

  • 8

Question 6:

A mixture contains two solutions - A and B in the ratio of 4: 3. Another mixture contains two solutions- A and C in the ratio of 3: 5. Both mixtures are mixed in the ratio 6: 7. Quantity of solution B in final mixture is approximately what percent more/less than the quantity of A in the final mixture?

एक मिश्रण में दो विलयन A और B का अनुपात 4:3 हैं। एक अन्य मिश्रण में दो विलयन A और C का अनुपात 3:5 हैं। दोनों मिश्रणों को 6:7 के अनुपात में मिलाया जाता है। अंतिम मिश्रण में विलयन B की मात्रा अंतिम मिश्रण में विलयन A की मात्रा से लगभग कितने प्रतिशत अधिक/कम है?

  • 40%               

  • 60%       

  • 30%

  • 25%

  • 85%

Question 7:

Pipe A can fill the tank in 120 minutes while a tap can empty the tank in 300 minutes. Pipe A opened and after 90 minutes the tap also opened only for 20 minutes, then in how many minutes the tank will be filled completely?

पाइप A टैंक को 120 मिनट में भर सकता है जबकि एक नल टैंक को 300 मिनट में खाली कर सकता है। यदि पाइप A खोला जाये तथा 90 मिनट के बाद नल भी केवल 20 मिनट के लिए खोला जाये, तो टंकी कितने मिनट में पूरी तरह से भर जाएगी?

  • 60 minutes / मिनट

  • 128 minutes / मिनट      

  • 100 minutes / मिनट

  • 72 minutes / मिनट

  • 90 minutes / मिनट

Question 8:

In the question given below, three statements are given followed by three conclusions. You have to take the given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts. Read the conclusions and decide which of the given conclusions logically follows from the given statements disregarding the commonly known facts.

नीचे दिए गए प्रश्न में तीन कथन और उसके बाद तीन निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। निष्कर्षों को पढ़िए और निर्धारित कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Statements: Some dimes are dogs. / कुछ डाइम, डॉग हैं।

No dog is a store. / कोई डॉग, स्टोर नहीं है.

All stores are mines. / सभी स्टोर, माइन हैं।

Conclusions: / निष्कर्षः

I. Some mines are dimes. / कुछ माइन, डाइम हैं।

II. Some stores are dimes. / कुछ स्टोर, डाइम हैं।

III. No mine is a dime. / कोई माइन, डाइम नहीं है।

  • Only II follows / केवल II अनुसरण करता है

  • Only III follows / केवल III अनुसरण करता है       

  • Only I follows / केवल I अनुसरण करता है

  • Only either I or III follows / केवल या तो I या III अनुसरण करता है

  • None follows / कोई अनुसरण नहीं करता हैं।

Question 9:

Directions: Certain number of persons are sitting in the straight horizontal row facing towards the north direction. The distance between the adjacent persons is equal, and not more than two known persons sit on the adjacent seats. D sits third to the right of K and second to the left of H. Only three persons sit to the right of M. Four persons sit between M and B. Five persons sit between H and T, who sits second from one of the ends of the row. Six persons sit between K and A, who is an immediate neighbour of B.

निर्देश: निश्चित संख्या में व्यक्ति एक सीधी क्षैतिज पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं। आसन्न व्यक्तियों के बीच की दूरी बराबर है और दो से अधिक ज्ञात व्यक्ति आसन्न सीटों पर नहीं बैठे हैं। D, K के दायें से तीसरे और H के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। M के दायें केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। M और B के बीच चार व्यक्ति बैठे हैं। H और T के बीच पाँच व्यक्ति बैठे हैं तथा T पंक्ति के किसी एक अंत से दूसरे स्थान पर बैठा है। K और A के बीच छह व्यक्ति बैठे हैं तथा A, B का निकटस्थ पड़ोसी है।

How many persons sit between H and M?

H और M के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?

  • 3

  • 2

  • More than 4 / 4 से अधिक

  • 4

  • None / कोई नहीं

Question 10: IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 6

  • C

  • B

  • D

  • A

  • E

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.