IBPS RRB OS-1 Paid Test 5

Question 1:

Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.

निर्देश : दी गई सूचना का अध्ययन कीजिए और उस पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Seven Friends - P, Q, R, S, T, U and V are born on the same date of seven different years 1975, 1981, 1984, 1987, 1992, 1998 and 2003 but not in the same order. Their ages are derived considering the base year as 2022.

There is a difference of six years between the ages of R and T who is elder to R. Age of T is an even number. Age of P is a prime number and he is not the youngest among all. One person is born between S and Q whose age is not a prime number. U is elder to V and neither of them is born in 1984.

सात मित्र - P, Q, R, S, T, U और V का जन्म सात अलग-अलग वर्ष 1975, 1981, 1984, 1987, 1992, 1998 और 2003 की समान तिथि को हुआ था, लेकिन समान क्रम में नहीं। इनकी आयु वर्ष 2022 को आधार वर्ष मानकर निकाली गई है।      

R और T की आयु के बीच छह वर्ष का अंतर है और T, R से आयु में बड़ा है। T की आयु एक सम संख्या है। P की आयु एक अभाज्य संख्या है और वह सभी में आयु में सबसे छोटा नहीं है। S और Q के बीच एक व्यक्ति का जन्म हुआ था और Q की आयु एक अभाज्य संख्या नहीं है। U, V से आयु में बड़ा है तथा उनमें से किसी का जन्म वर्ष 1984 में नहीं हुआ था।

Who is born in the year 1975?

वर्ष 1975 में किसका जन्म हुआ था?

  • S

  • Q

  • R

  • P

  • T

Question 2: IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 2IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 3

  • 33.33%

  • 34.54%

  • 38.88%          

  • 36.36%

  • 32.23%  

Question 3:

Directions : Six bikes viz. Ather, Evo, Hero, Honda, Jawa and Pure are parked at a certain distance from each other. Evo is parked 6 m to the south of Honda. Jawa is parked 3 m to the west of Pure and Evo is parked 5 m to the east of Pure. Evo is parked 4 m to the north of Hero which is parked 8 m to the west of Ather.

निर्देश : छह बाइक एथर, ईवो, हीरो, होंडा, जावा और प्योर एक दूसरे से एक निश्चित दूरी पर खड़ी हैं। ईवो, होंडा के दक्षिण में 6 m की दूरी पर खड़ी है। जावा, प्योर के पश्चिम में 3 m की दूरी पर और ईवो, प्योर के पूर्व में 5 m की दूरी पर खड़ी है। इवो, हीरो के उत्तर में 4 m की दूरी पर खड़ी है और हीरो, एथर के पश्चिम में 8 m की दूरी पर खड़ी है।

What is the direction of Pure bike with respect to Ather?

एथर के सन्दर्भ में प्योर बाइक कौन-सी दिशा में खड़ी है?

  • South-east / दक्षिण-पूर्व

  • North / उत्तर

  • North-west / उत्तर-पश्चिम

  • West / पश्चिम          

  • North-east / उत्तर-पूर्व

Question 4: IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 5IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 6

  • 1655      

  • 1445              

  • 1375

  • 1175

  • 1235

Question 5:

Directions: Certain number of persons are sitting in the straight horizontal row facing towards the north direction. The distance between the adjacent persons is equal, and not more than two known persons sit on the adjacent seats. D sits third to the right of K and second to the left of H. Only three persons sit to the right of M. Four persons sit between M and B. Five persons sit between H and T, who sits second from one of the ends of the row. Six persons sit between K and A, who is an immediate neighbour of B.

निर्देश: निश्चित संख्या में व्यक्ति एक सीधी क्षैतिज पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं। आसन्न व्यक्तियों के बीच की दूरी बराबर है और दो से अधिक ज्ञात व्यक्ति आसन्न सीटों पर नहीं बैठे हैं। D, K के दायें से तीसरे और H के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। M के दायें केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। M और B के बीच चार व्यक्ति बैठे हैं। H और T के बीच पाँच व्यक्ति बैठे हैं तथा T पंक्ति के किसी एक अंत से दूसरे स्थान पर बैठा है। K और A के बीच छह व्यक्ति बैठे हैं तथा A, B का निकटस्थ पड़ोसी है।

If T is related to K, in the same way A is related to _____.

यदि T, K से संबंधित है, उसी प्रकार A, _____ से संबंधित है।

  • M   

  • B

  • H

  • D

  • T

Question 6: IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 8

  • If x = y or no specific relation cannot be established. / यदि x = y या कोई विशिष्ट संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है।

  • If x < y  

  • If x > y

  • If x ≥ y

  • If x ≤ y         

Question 7:

Directions : Eight boxes, P, Q, R, S, T, U, V, and W, are kept in two stacks numbered 1 - 2 from west to east. There are four boxes in each stack and are numbered 1- 4 from bottom to top. Box V is kept immediately above the box Q, in the same stack. Box Q is kept in an odd-numbered stack and is odd-numbered. Box R is kept immediately below box T, in the same stack. Boxes V and T are equally numbered. Boxes P and W are kept in an even-numbered stack, and neither is kept at the top of the stack. Box U is even-numbered and is not equally numbered as the box W.

निर्देश : आठ बॉक्स, P, Q, R, S, T, U, V और W पश्चिम से पूर्व की ओर 1 - 2 तक संख्यांकित दो स्टैक में रखे गए हैं। प्रत्येक स्टैक में चार बॉक्स हैं और नीचे से ऊपर की ओर 1- 4 तक संख्यांकित हैं। बॉक्स V, बॉक्स Q के ठीक ऊपर समान स्टैक में रखा गया है। बॉक्स Q विषम संख्यांकित है और इसे एक विषम संख्यांकित स्टैक में रखा गया है। बॉक्स R, बॉक्स T के ठीक नीचे समान स्टैक में रखा गया है। बॉक्स V और T समान रूप से संख्यांकित हैं। बॉक्स P और W एक सम संख्यांकित स्टैक में रखे गए हैं और दोनों में से कोई भी बॉक्स स्टैक के शीर्ष पर नहीं रखा गया है। बॉक्स U सम संख्यांकित है और बॉक्स W के समान रूप से संख्यांकित नहीं है।

Which of the following boxes is equally numbered as box S?

निम्नलिखित में से कौन-सा बॉक्स, S के समान रूप से संख्यांकित है?

  • W

  • Q

  • U

  • R

  • P

Question 8:

Answer the following question based on the below information:

नीचे दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें:

What would be position of digit '5' if all digits in number 4812539 are arranged in descending order from right to left?

यदि संख्या 4812539 में सभी अंकों को दाएं से बाएं अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो अंक '5' का स्थान क्या होगा?

  • none of these / इनमें से कोई नहीं

  • fifth from right / दायें से पांचवां     

  • third from left / बाएं से तीसरा

  • second from left / बाएं से दूसरा

  • third from right / दायें से तीसरा

Question 9:

A boat can cover 80 km in downstream in 4 hours and the ratio of speed of the boat in still water and speed of the stream is 7: 3. In how much time it will cover 72 km in upstream and return back?

एक नाव धारा के अनुकूल 80 किमी की दूरी 4 घंटे में तय कर सकती है तथा स्थिर जल में नाव की गति और धारा की गति 7:3 के अनुपात में है। धारा के प्रतिकूल 72 किमी की दूरी तय करने और वापस आने में नाव को कितना समय लगेगा?

  • 13.5 hours / घंटे    

  • 12.6 hours / घंटे    

  • 10.2 hours / घंटे

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • 12 hours / घंटे

Question 10: IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 12

  • x = y or relationship cannot be established / x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता

  • x ≤ y             

  • x ≥ y

  • x > y

  • x < y      

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.