IBPS RRB OS-1 Paid Test 5

Question 1: IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 1IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 2

  • 30

  • 0

  • 40

  • 20

  • 10

Question 2: IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 1IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 2

  • 30

  • 0

  • 40

  • 20

  • 10

Question 3:

Pipe A can fill the tank in 120 minutes while a tap can empty the tank in 300 minutes. Pipe A opened and after 90 minutes the tap also opened only for 20 minutes, then in how many minutes the tank will be filled completely?

पाइप A टैंक को 120 मिनट में भर सकता है जबकि एक नल टैंक को 300 मिनट में खाली कर सकता है। यदि पाइप A खोला जाये तथा 90 मिनट के बाद नल भी केवल 20 मिनट के लिए खोला जाये, तो टंकी कितने मिनट में पूरी तरह से भर जाएगी?

  • 60 minutes / मिनट

  • 128 minutes / मिनट      

  • 72 minutes / मिनट

  • 100 minutes / मिनट

  • 90 minutes / मिनट

Question 4:

Mohit purchased a cooker at Rs. 2800 from amazon and marked up above its cost price and sold it to Sunaina at 12.5% discount on the marked price so that he can earn a profit of 20%. What is the marked price of the cooker?

मोहित ने अमेजन से 2800 रुपये में एक कुकर खरीदा और उसे अपनी क्रय मूल्य से अधिक अंकित किया तथा इसे सुनैना को अंकित मूल्य पर 12.5% छूट पर बेच दिया, ताकि वह 20% का लाभ अर्जित कर सके। कुकर का अंकित मूल्य कितना है?

  • Rs. 2830        

  • Rs. 2370

  • Rs. 2390

  • Rs. 3840

  • Rs. 4920        

Question 5:

Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.

निर्देश : दी गई सूचना का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

In a certain code,

"Prince is wearing crown" is coded as "q6f j2t x7h d5o"

"Court crown and public" is coded as "d5u d5o b3e q6d"

"Mercy is court decision" is coded as "n5z j2t d5u e8o"

"Live and let live" is coded as "m4f b3e m3u m4f"

एक निश्चित कोड में,

"Prince is wearing crown" को "q6f j2t x7h d5o" के रूप में कोडित किया गया है।

"Court crown and public" को "d5u d5o b3e q6d" के रूप में कोडित किया गया है।

"Mercy is court decision" को "n5z j2t d5u e8o" के रूप में कोडित किया गया है।

"Live and let live" को "m4f b3e m3u m4f" के रूप में कोडित किया गया है।

What is the code for "Crown"?

"Crown" के लिए कोड क्या है?

  • x7h

  • d5o

  • d5u         

  • j2t           

  • q6f

Question 6:

There is a two-digit number such that ten's place digit is less than unit's place digit. The sum of digits of the number is 8 and the sum of difference between digits and product of digits is 16, then find the number.

एक दो-अंकीय संख्या इस प्रकार है कि दहाई स्थान वाला अंक, इकाई स्थान वाले अंक से कम है। संख्या के अंकों का योगफल 8 है तथा अंकों के बीच का अंतर और अंकों का गुणनफल का योगफल 16 है, तो वह संख्या ज्ञात कीजिए।

  • 35           

  • 17

  • 26

  • 62   

  • 53

Question 7:

A boat can cover 80 km in downstream in 4 hours and the ratio of speed of the boat in still water and speed of the stream is 7: 3. In how much time it will cover 72 km in upstream and return back?

एक नाव धारा के अनुकूल 80 किमी की दूरी 4 घंटे में तय कर सकती है तथा स्थिर जल में नाव की गति और धारा की गति 7:3 के अनुपात में है। धारा के प्रतिकूल 72 किमी की दूरी तय करने और वापस आने में नाव को कितना समय लगेगा?

  • 13.5 hours / घंटे    

  • 12.6 hours / घंटे    

  • 12 hours / घंटे

  • 10.2 hours / घंटे

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

Question 8:

If a meaningful word can be formed using the 1st, 3rd, 5th and 7th letters of the word "OPPOSITE" from the left end only once, and then what is the first letter from the right end of the word formed?

If no such word can be formed, then mark V as your answer while if more than one such word can be formed, then mark Y as your answer.

यदि बाईं छोर से "OPPOSITE" शब्द के पहले, तीसरे, पाँचवें और सातवें अक्षरों का उपयोग करके एक सार्थक शब्द बनाया जा सकता है, तो फिर बने हुए शब्द के दाईं छोर से पहला अक्षर क्या है?

यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो अपने उत्तर के रूप में V को चिह्नित कीजिए, जबकि यदि एक से अधिक शब्द बन सकते हैं, तो Y को अपने उत्तर के रूप में चिह्नित कीजिए।

  • Y

  • T

  • S

  • V

  • P

Question 9: IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 7

  • 8

  • 16

  • 2

  • 1

  • 4

Question 10:

Directions: Certain number of persons are sitting in the straight horizontal row facing towards the north direction. The distance between the adjacent persons is equal, and not more than two known persons sit on the adjacent seats. D sits third to the right of K and second to the left of H. Only three persons sit to the right of M. Four persons sit between M and B. Five persons sit between H and T, who sits second from one of the ends of the row. Six persons sit between K and A, who is an immediate neighbour of B.

निर्देश: निश्चित संख्या में व्यक्ति एक सीधी क्षैतिज पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं। आसन्न व्यक्तियों के बीच की दूरी बराबर है और दो से अधिक ज्ञात व्यक्ति आसन्न सीटों पर नहीं बैठे हैं। D, K के दायें से तीसरे और H के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। M के दायें केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। M और B के बीच चार व्यक्ति बैठे हैं। H और T के बीच पाँच व्यक्ति बैठे हैं तथा T पंक्ति के किसी एक अंत से दूसरे स्थान पर बैठा है। K और A के बीच छह व्यक्ति बैठे हैं तथा A, B का निकटस्थ पड़ोसी है।

If T is related to K, in the same way A is related to _____.

यदि T, K से संबंधित है, उसी प्रकार A, _____ से संबंधित है।

  • B

  • M   

  • T

  • H

  • D

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.