IBPS RRB OS-1 Paid Test 5

Question 1:

In the question given below, two statements are given followed by conclusions: I, II and III. You have to take the given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts. Read the conclusions and decide which of the given conclusions logically follows from the given statements disregarding commonly known facts.

नीचे दिए गए प्रश्न में, दो कथन का अनुसरण करते हुए निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। निष्कर्षों को पढ़ें और तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है, सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करता है।

Statements: / कथनः

Only a few rules are countries. / केवल कुछ रूल्स, कन्ट्रीज हैं।

All kings are rules. / सभी किंग, रूल्स हैं।

Conclusions: / निष्कर्षः

I. Some rules are definitely not countries. / कुछ रूल्स निश्चित रूप से कन्ट्रीज नहीं है।

II. At least some kings are countries. / कम-से-कम कुछ किंग, कन्ट्रीज हैं।

III. No country is a king. / कोई कन्ट्रीज, किंग नहीं है।

  • Either I, II or III follows / या तो I, II या III अनुसरण करता है।

  • Only I follows / केवल I अनुसरण करता है

  • Only II follows / केवल II अनुसरण करता है।

  • Either II or III follows / या तो II या III अनुसरण करता है।

  • I and either II or III follows / I और या तो II या III अनुसरण करता है।    

Question 2: IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 2IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 3

  • 1000      

  • 900

  • 1050      

  • 1100

  • 800

Question 3:

Pipe A can fill the tank in 120 minutes while a tap can empty the tank in 300 minutes. Pipe A opened and after 90 minutes the tap also opened only for 20 minutes, then in how many minutes the tank will be filled completely?

पाइप A टैंक को 120 मिनट में भर सकता है जबकि एक नल टैंक को 300 मिनट में खाली कर सकता है। यदि पाइप A खोला जाये तथा 90 मिनट के बाद नल भी केवल 20 मिनट के लिए खोला जाये, तो टंकी कितने मिनट में पूरी तरह से भर जाएगी?

  • 72 minutes / मिनट

  • 100 minutes / मिनट

  • 60 minutes / मिनट

  • 90 minutes / मिनट

  • 128 minutes / मिनट      

Question 4:

Directions : Eight boxes, P, Q, R, S, T, U, V, and W, are kept in two stacks numbered 1 - 2 from west to east. There are four boxes in each stack and are numbered 1- 4 from bottom to top. Box V is kept immediately above the box Q, in the same stack. Box Q is kept in an odd-numbered stack and is odd-numbered. Box R is kept immediately below box T, in the same stack. Boxes V and T are equally numbered. Boxes P and W are kept in an even-numbered stack, and neither is kept at the top of the stack. Box U is even-numbered and is not equally numbered as the box W.

निर्देश : आठ बॉक्स, P, Q, R, S, T, U, V और W पश्चिम से पूर्व की ओर 1 - 2 तक संख्यांकित दो स्टैक में रखे गए हैं। प्रत्येक स्टैक में चार बॉक्स हैं और नीचे से ऊपर की ओर 1- 4 तक संख्यांकित हैं। बॉक्स V, बॉक्स Q के ठीक ऊपर समान स्टैक में रखा गया है। बॉक्स Q विषम संख्यांकित है और इसे एक विषम संख्यांकित स्टैक में रखा गया है। बॉक्स R, बॉक्स T के ठीक नीचे समान स्टैक में रखा गया है। बॉक्स V और T समान रूप से संख्यांकित हैं। बॉक्स P और W एक सम संख्यांकित स्टैक में रखे गए हैं और दोनों में से कोई भी बॉक्स स्टैक के शीर्ष पर नहीं रखा गया है। बॉक्स U सम संख्यांकित है और बॉक्स W के समान रूप से संख्यांकित नहीं है।

Which of the following boxes is kept in the same stack as Q?

निम्नलिखित में से कौन-सा बॉक्स, Q के समान स्टैक में रखा गया है?

  • T

  • V

  • R

  • Both A and D / A और D दोनों

  • S

Question 5:

Directions : Eight boxes, P, Q, R, S, T, U, V, and W, are kept in two stacks numbered 1 - 2 from west to east. There are four boxes in each stack and are numbered 1- 4 from bottom to top. Box V is kept immediately above the box Q, in the same stack. Box Q is kept in an odd-numbered stack and is odd-numbered. Box R is kept immediately below box T, in the same stack. Boxes V and T are equally numbered. Boxes P and W are kept in an even-numbered stack, and neither is kept at the top of the stack. Box U is even-numbered and is not equally numbered as the box W.

निर्देश : आठ बॉक्स, P, Q, R, S, T, U, V और W पश्चिम से पूर्व की ओर 1 - 2 तक संख्यांकित दो स्टैक में रखे गए हैं। प्रत्येक स्टैक में चार बॉक्स हैं और नीचे से ऊपर की ओर 1- 4 तक संख्यांकित हैं। बॉक्स V, बॉक्स Q के ठीक ऊपर समान स्टैक में रखा गया है। बॉक्स Q विषम संख्यांकित है और इसे एक विषम संख्यांकित स्टैक में रखा गया है। बॉक्स R, बॉक्स T के ठीक नीचे समान स्टैक में रखा गया है। बॉक्स V और T समान रूप से संख्यांकित हैं। बॉक्स P और W एक सम संख्यांकित स्टैक में रखे गए हैं और दोनों में से कोई भी बॉक्स स्टैक के शीर्ष पर नहीं रखा गया है। बॉक्स U सम संख्यांकित है और बॉक्स W के समान रूप से संख्यांकित नहीं है।

Which of the following boxes is equally numbered as box S?

निम्नलिखित में से कौन-सा बॉक्स, S के समान रूप से संख्यांकित है?

  • P

  • R

  • Q

  • U

  • W

Question 6:

Direction : Find the wrong term in the series given below.

निर्देश : नीचे दी गई शृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए।

3, 11, 38, 163, 506, 629

  • 629 

  • 38

  • 163

  • 11           

  • 506

Question 7:

Ram invested some money at a certain rate of simple interest for two years. If Ram had invested the same money at 4% more rate of interest, he would have got Rs.144 more. How much money did Ram invest?

राम ने कुछ धनराशि साधारण ब्याज की एक निश्चित दर पर दो वर्ष के लिए निवेश की। यदि राम ने समान धनराशि को 4% अधिक ब्याज दर पर निवेश किया होता, तो उसे 144 रुपये अधिक प्राप्त होते। राम ने कितनी धनराशि का निवेश किया?

  • Rs.2000

  • Cannot be determined  निर्धारित नहीं किया जा सकता    

  • Average of the amount given in options (a) and (b) / विकल्प (A) और (B) में दी गई धनराशि का औसत

  • Rs.1600         

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

Question 8: IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 8IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 9

  • 1375

  • 1445              

  • 1655      

  • 1235

  • 1175

Question 9: IBPS RRB OS-1 Paid Test 5 11

  • 4

  • 1

  • 8

  • 2

  • 16

Question 10:

Six types of chairs Bench, Lounge, Sofa, Stool, Swivel and Tulip are kept in two parallel rows such that three chairs are kept in a row facing the north and the rest three chairs are kept in a row facing the south. The tulip is kept opposite to the sofa. The bench is kept at the centre and the swivel is kept immediately to the left of it. The swivel and the tulip are facing the opposite direction. The lounge is kept opposite Swivel and is facing north. Which chair is kept immediately to the left of the Stool?

छह प्रकार की कुर्सियों बेंच, लाउंज, सोफा, स्टूल, स्विवल और ट्यूलिप को दो समांतर पंक्तियों में इस प्रकार रखा गया है कि तीन कुर्सियाँ उत्तर की ओर मुखरित करके एक पंक्ति में रखी गई हैं और शेष तीन कुर्सियाँ दक्षिण की ओर मुखरित करके दूसरी पंक्ति में रखी गई हैं। ट्यूलिप को सोफे के विपरीत रखा गया है। बेंच को केंद्र में रखा गया है तथा स्विवल को बेंच के निकटस्थ बाईं ओर रखा गया है। स्विवल और ट्यूलिप विपरीत दिशाओं की ओर मुखरित हैं। लाउंज को स्विवल के विपरीत रखा गया है और लाउंज उत्तर की ओर मुखरित है। स्टूल के निकटस्थ बाईं ओर कौन-सी कुर्सी रखी गई है?

  • Sofa / सोफा

  • Bench / बेंच   

  • Lounge / लाउंज     

  • Swivel / स्विवल

  • Tulip / ट्यूलिप

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.