IBPS RRB OS-1 Paid Test 5
Question 1:
A, B and C enter into a partnership such that A invested for 8 months, B invested for 12 months and C invested for 18 months. If the profit earned by A, B and C are n the ratio 6: 4: 5 respectively, then what is the respective ratio of their investments?
A, B और C एक साझेदारी में प्रवेश इस प्रकार किए कि A ने 8 महीने के लिए निवेश किया, B ने 12 महीने के लिए निवेश किया और C ने 18 महीने के लिए निवेश किया। यदि A, B और C द्वारा अर्जित लाभ क्रमशः 6 : 4 : 5 में है, तब उनके द्वारा किए गए निवेश का सम्बन्धित अनुपात कितना है?
Question 2:
Directions: Study the following information carefully and answer the questions given below:
निर्देश : नीचे दी गई सूचना को ध्यान से पढ़े तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें :
Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a rectangular table in such a way that two persons are sitting on each side and all of them are facing the centre. A is facing C. B is 2nd to the left of A. D is 2nd to the left of B. One person sits between D and G. A and G are not on the same side. H is 2nd to the left of E. H is not facing G. F is not to the immediate left of B.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H एक आयताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं| वे इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक सिरे पर दो व्यक्ति बैठे हैं और सभी केंद्र की ओर मुख किये बैठे हैं| A, C के सन्मुख है | B, A के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| D, B के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| एक व्यक्ति D तथा G के मध्य बैठा है| A तथा G समान सिरे पर नहीं है | H, E के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| H, G के सन्मुख नहीं है | F, B के ठीक बायीं ओर नहीं है|
Who among the following is 2nd to the right of H?
निम्न में से कौन H के दायीं ओर से दूसरे स्थान पर है?
Question 3:
If a meaningful word can be formed using the 1st, 3rd, 5th and 7th letters of the word "OPPOSITE" from the left end only once, and then what is the first letter from the right end of the word formed?
If no such word can be formed, then mark V as your answer while if more than one such word can be formed, then mark Y as your answer.
यदि बाईं छोर से "OPPOSITE" शब्द के पहले, तीसरे, पाँचवें और सातवें अक्षरों का उपयोग करके एक सार्थक शब्द बनाया जा सकता है, तो फिर बने हुए शब्द के दाईं छोर से पहला अक्षर क्या है?
यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो अपने उत्तर के रूप में V को चिह्नित कीजिए, जबकि यदि एक से अधिक शब्द बन सकते हैं, तो Y को अपने उत्तर के रूप में चिह्नित कीजिए।
Question 4:
Directions : Read the data carefully and answer the following questions.
निर्देश : सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Data given below is about the marks obtained by two students P and Q in three subjects Math, Science, and Computer. Maximum marks in Math, Science, and Computer are 120, 150, and 80 respectively.
Ratio of marks obtained by P in Math and Science is 8: 9 and marks obtained by him in Computer is 60 less than the marks obtained by him in science.
Marks obtained by Q in Math and Science is same while he obtained 72 marks in computer.
P scored 60% of maximum marks in computer and marks obtained by Q in Science is 18 less than marks obtained by P in the same subject.
नीचे दी गई सूचना दो विद्यार्थियों P और Q द्वारा तीन विषयों मैथ, साइंस और कंप्यूटर में प्राप्त अंकों के बारे में है। मैथ, साइंस और कंप्यूटर में अधिकतम अंक क्रमशः 120, 150 और 80 हैं।
P द्वारा मैथ और साइंस में प्राप्त अंकों का अनुपात 8:9 है और कंप्यूटर में उसके द्वारा प्राप्त अंक साइंस में उसके द्वारा प्राप्त अंकों से 60 कम है।
Q द्वारा मैथ और साइंस में प्राप्त अंक समान हैं जबकि उसने कंप्यूटर में 72 अंक प्राप्त किए हैं।
P ने कंप्यूटर में अधिकतम अंक का 60% प्राप्त किया और साइंस में Q द्वारा प्राप्त अंक समान विषय में P द्वारा प्राप्त अंकों से 18 कम है।
If P got 48 more marks than passing marks in science, then passing marks in science is what percent of maximum marks?
यदि P को साइंस में उत्तीर्ण अंक से 48 अंक अधिक प्राप्त हुए, तो साइंस में उत्तीर्ण अंक, अधिकतम अंकों का कितना प्रतिशत है?
Question 5:
Directions : Six bikes viz. Ather, Evo, Hero, Honda, Jawa and Pure are parked at a certain distance from each other. Evo is parked 6 m to the south of Honda. Jawa is parked 3 m to the west of Pure and Evo is parked 5 m to the east of Pure. Evo is parked 4 m to the north of Hero which is parked 8 m to the west of Ather.
निर्देश : छह बाइक एथर, ईवो, हीरो, होंडा, जावा और प्योर एक दूसरे से एक निश्चित दूरी पर खड़ी हैं। ईवो, होंडा के दक्षिण में 6 m की दूरी पर खड़ी है। जावा, प्योर के पश्चिम में 3 m की दूरी पर और ईवो, प्योर के पूर्व में 5 m की दूरी पर खड़ी है। इवो, हीरो के उत्तर में 4 m की दूरी पर खड़ी है और हीरो, एथर के पश्चिम में 8 m की दूरी पर खड़ी है।
What is the shortest distance between Jawa and Honda?
जावा और होंडा के बीच की न्यूनतम दूरी कितनी है?
Question 6:
Direction : What value should come in place of question mark (?) in the following question?
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
120 × 11 = ? - 200 × 3
Question 7:
Directions: Study the following information carefully and answer the questions given below:
निर्देश : नीचे दी गई सूचना को ध्यान से पढ़े तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें :
Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a rectangular table in such a way that two persons are sitting on each side and all of them are facing the centre. A is facing C. B is 2nd to the left of A. D is 2nd to the left of B. One person sits between D and G. A and G are not on the same side. H is 2nd to the left of E. H is not facing G. F is not to the immediate left of B.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H एक आयताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं| वे इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक सिरे पर दो व्यक्ति बैठे हैं और सभी केंद्र की ओर मुख किये बैठे हैं| A, C के सन्मुख है | B, A के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| D, B के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| एक व्यक्ति D तथा G के मध्य बैठा है| A तथा G समान सिरे पर नहीं है | H, E के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| H, G के सन्मुख नहीं है | F, B के ठीक बायीं ओर नहीं है|
Who among the following sits 3rd to the right of A?
निम्न में से कौन A के दायीं ओर से तीसरे स्थान पर है?
Question 8:
Average weight of all male members in a family is 36 kg which is 8 kg more than average weight of all female members in the family. Number of male members are 4 less than number of female members. If average weight of family is 30 kg, then how many members are there in family?
एक परिवार में सभी पुरुष सदस्यों का औसत वजन 36 किलोग्राम है जो परिवार में सभी महिला सदस्यों के औसत वजन से 8 किलोग्राम अधिक है। पुरुष सदस्यों की संख्या महिला सदस्यों की संख्या से 4 कम है। यदि परिवार का औसत वजन 30 किलोग्राम है, तो परिवार में कितने सदस्य हैं?
Question 9:
Pipe A can fill the tank in 120 minutes while a tap can empty the tank in 300 minutes. Pipe A opened and after 90 minutes the tap also opened only for 20 minutes, then in how many minutes the tank will be filled completely?
पाइप A टैंक को 120 मिनट में भर सकता है जबकि एक नल टैंक को 300 मिनट में खाली कर सकता है। यदि पाइप A खोला जाये तथा 90 मिनट के बाद नल भी केवल 20 मिनट के लिए खोला जाये, तो टंकी कितने मिनट में पूरी तरह से भर जाएगी?
Question 10:
Six types of chairs Bench, Lounge, Sofa, Stool, Swivel and Tulip are kept in two parallel rows such that three chairs are kept in a row facing the north and the rest three chairs are kept in a row facing the south. The tulip is kept opposite to the sofa. The bench is kept at the centre and the swivel is kept immediately to the left of it. The swivel and the tulip are facing the opposite direction. The lounge is kept opposite Swivel and is facing north. Which chair is kept immediately to the left of the Stool?
छह प्रकार की कुर्सियों बेंच, लाउंज, सोफा, स्टूल, स्विवल और ट्यूलिप को दो समांतर पंक्तियों में इस प्रकार रखा गया है कि तीन कुर्सियाँ उत्तर की ओर मुखरित करके एक पंक्ति में रखी गई हैं और शेष तीन कुर्सियाँ दक्षिण की ओर मुखरित करके दूसरी पंक्ति में रखी गई हैं। ट्यूलिप को सोफे के विपरीत रखा गया है। बेंच को केंद्र में रखा गया है तथा स्विवल को बेंच के निकटस्थ बाईं ओर रखा गया है। स्विवल और ट्यूलिप विपरीत दिशाओं की ओर मुखरित हैं। लाउंज को स्विवल के विपरीत रखा गया है और लाउंज उत्तर की ओर मुखरित है। स्टूल के निकटस्थ बाईं ओर कौन-सी कुर्सी रखी गई है?