IBPS RRB OA Paid Test 10
Question 1:
A alone completes a work in x days and B alone completes the work in 40 days. If A and B together can complete the same work in (x – 9) days, then find the value of x? A अकेले कार्य को x दिनों में पूरा करता है और B अकेले कार्य को 40 दिनों में पूरा करता है। यदि A और B मिलकर उसी कार्य को (x - 9) दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो x का मान ज्ञात कीजिए?
Question 2:
In the given questions, the relationship between different elements is shown in the statements followed by two conclusions. Find the conclusion which is definitely true. दिए गए प्रश्नों में, विभिन्न तत्वों के बीच संबंध को कथनों के बाद दिए गए दो निष्कर्षों में दिखाया गया है। वह निष्कर्ष ज्ञात कीजिए जो निश्चित रूप से सत्य है।
Statement: कथन: W > D ≥ C = X < A < Z ≤ F
Conclusions: निष्कर्ष:
I) Z > C
II) X < W
Question 3:
What approximate value should come in the place of (?) in the following questions. निम्नलिखित प्रश्नों में (?) के स्थान पर अनुमानित मान कितना आना चाहिए।
149.91% of 120.15 – 105.09 × 7.91 = ? – 29.982
Question 4:
Question 5:
Question 6:
What value should come in the place of (?) in the following questions. निम्नलिखित प्रश्नों में (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए।
24% of 250 + 35% of 300 = ?
Question 7:
निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
Direction: Study the following information carefully and answer the given questions.
नौ व्यक्ति- A, B, C, D, E, F, G, H और I एक कंपनी के तीन अलग-अलग विभागों जैसे विपणन, एचआर और वित्त में कार्य कर रहे हैं। कम से कम दो व्यक्ति लेकिन चार से अधिक व्यक्ति एक ही विभाग में कार्य नहीं करते हैं।
Nine persons- A, B, C, D, E, F, G, H and I are working in three different departments of a company namely Marketing, HR, and Finance. Atleast two persons but not more than four persons working in the same department.
D वित्त विभाग में कार्य करता है। F और G विभिन्न विभागों में कार्य करते हैं लेकिन उनमें से कोई भी वित्त विभाग में कार्य नहीं करता है। A, E के साथ कार्य करता है लेकिन न तो G के साथ और न ही वित्त विभाग में कार्य करता है। E और H दोनों एक ही विभाग में कार्य करते हैं। विपणन विभाग में केवल दो व्यक्ति कार्य करते हैं। B, I के साथ कार्य करता है। C न तो B और न ही A के साथ कार्य करता है।
D works in Finance department. F and G work in different departments but none of them works in Finance department. A works with E but neither with G nor in Finance department. Both E and H work in the same department. Only two persons work in the Marketing department. B works with I. C neither works with B nor A.
Who among the following person works with B? निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति B के साथ कार्य करता है?
Question 8:
A beaker contains 270 liters mixture of diesel and oil in the ratio of 5:4. If x liters of oil is added to the mixture, the ratio of the oil and diesel becomes 7:5, then find the value of x? एक बीकर में 5:4 के अनुपात में 270 लीटर डीजल और तेल है। यदि मिश्रण में x लीटर तेल मिलाया जाता है, तो तेल और डीजल का अनुपात 7:5 हो जाता है, फिर x का मान ज्ञात कीजिए?
Question 9:
What value should come in the place of (?) in the following questions. निम्नलिखित प्रश्नों में (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए।
80% of 650 + 18 × 30 = ?
Question 10:
What will come in place of (?) in the following number series? निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में (?) के स्थान पर क्या आएगा?
122, 62, 64, ?, 202, 510