IBPS RRB OA Paid Test 10

Question 1:

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें

Direction: Study the following information carefully and answer the questions given below.

दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं और एक दूसरे की ओर उन्मुख हैं। पंक्ति 1 में - A B, C, D और E बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है। पंक्ति 2 में - J, K, L, M और N बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है।

E किसी एक छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। E की ओर उन्मुख व्यक्ति और J के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। L, J के तत्काल दायें बैठा है। जितने व्यक्ति L के दायें बैठे हैं उतने ही व्यक्ति B के दायें बैठे हैं। D, B के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। M और K

के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। वह व्यक्ति जिसका मुख K की ओर है, C का तत्काल पड़ोसी है।

Ten people are sitting in two parallel rows and facing each other. In row 1 - A B, C, D and E are sitting and all of them face north. In row 2 - J, K, L, M and N are sitting and all of them face south.

E sits second from one of the extreme ends. Only one person sits between the one who faces E and J.L sits to the immediate right of J. As many persons sit to the right of L is same as to the right of B.D sits second to the left of B. Only two persons sit between M and K. The one who faces K is an immediate neighbour of C.

How many persons sit between C and B? C और B के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

  • More than three तीन से अधिक

  • None कोई भी नहीं

  • Three तीन

  • One एक  

  • Two दो

Question 2:

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें

Direction: Study the following information carefully and answer the questions given below.

दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं और एक दूसरे की ओर उन्मुख हैं। पंक्ति 1 में - A B, C, D और E बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है। पंक्ति 2 में - J, K, L, M और N बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है।

E किसी एक छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। E की ओर उन्मुख व्यक्ति और J के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। L, J के तत्काल दायें बैठा है। जितने व्यक्ति L के दायें बैठे हैं उतने ही व्यक्ति B के दायें बैठे हैं। D, B के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। M और K

के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। वह व्यक्ति जिसका मुख K की ओर है, C का तत्काल पड़ोसी है।

Ten people are sitting in two parallel rows and facing each other. In row 1 - A B, C, D and E are sitting and all of them face north. In row 2 - J, K, L, M and N are sitting and all of them face south.

E sits second from one of the extreme ends. Only one person sits between the one who faces E and J.L sits to the immediate right of J. As many persons sit to the right of L is same as to the right of B.D sits second to the left of B. Only two persons sit between M and K. The one who faces K is an immediate neighbour of C.

If E is related to M and D is related to N, in a certain way, then which of the following person is related to K? यदि E, M से संबंधित है और एक निश्चित तरीके से D, N से संबंधित है, तो निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति K से संबंधित है?

  • L

  • A

  • M

  • J

  • B

Question 3:

In the given questions, the relationship between different elements is shown in the statements followed by two conclusions. Find the conclusion which is definitely true. दिए गए प्रश्नों में, विभिन्न तत्वों के बीच संबंध को कथनों के बाद दिए गए दो निष्कर्षों में दिखाया गया है। वह निष्कर्ष ज्ञात कीजिए जो निश्चित रूप से सत्य है।

Statements: कथन: L ≥ M = N < O, P < Q ≥ R = S ≥ L

Conclusions: निष्कर्ष: I) Q > M            II) Q = M

  • Either conclusion I or II is true या तो निष्कर्ष I या II सत्य है

  • Neither conclusion I or II is true न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है

  • Both conclusions I and II are true निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं

  • Only conclusion I is true केवल निष्कर्ष I सत्य है           

  • Only conclusion II is true केवल निष्कर्ष II सत्य है

Question 4:

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

Direction: Study the following information carefully and answer the questions given below.

आठ व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज़ के चारों ओर मेज़ के केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हों।

Eight people are sitting around a circular table facing towards the center of the table but not necessarily in the same order.

P और Q के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं (या तो बाएं या दाएं से)। R, Q के तत्काल दायें बैठा है। S, R के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। S और T के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। U, T के तत्काल बायें बैठा है। W, V के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।

Only two persons sit between P and Q (either from left or right). R sits to the immediate right of Q. S sits second to the left of R. Only three persons sit between S and T. U sits to the immediate left of T. W sits second to the left of V.

 What is the position of S with respect to R?

आठ व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज़ के चारों ओर मेज़ के केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हों।

P और Q के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं (या तो बाएं या दाएं से)। R, Q के तत्काल दायें बैठा है। S, R के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। S और T के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। U, T के तत्काल बायें बैठा है। W, V के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।

R के सन्दर्भ में S का स्थान क्या है?

  • Fourth to the right दायें से चौथा

  • Second to the left बायें से दूसरा

  • Second to the right दायें से दूसरा

  • Third to the left बायें से तीसरा

  • Third to the right  दायें से तीसरा

Question 5:

Study the following information carefully and answer the given questions. निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

OLD          BAD          HIT           FUN          ALL

यदि प्रत्येक शब्द के पहले और दूसरे अक्षर के स्थान को आपस में बदल दिया जाता है और सभी शब्दों को बाएं से दाएं वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से दायें छोर से पहला शब्द कौन सा है?

If the positions of the first and second letters of each word are interchanged and all the words are arranged in alphabetical order from left to right, then which of the following is the first word from the right end?

  • BAD

  • ALL

  • HIT

  • FUN

  • OLD

Question 6:

The following question contains two equations as I and II. You have to solve both equations and determine the relationship between them and give the answer as, निम्नलिखित प्रश्न में I और II के रूप में दो समीकरण हैं। आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उनके बीच संबंध निर्धारित करना है और उत्तर देना है,

I) x2– 19x + 60 = 0      II) y2– 6y – 55 = 0

  • x > y             

  • x = y or relationship can’t be determined. x = y या संबंध निर्धारित नहीं किया जा सकता है.

  • x ≥ y

  • x < y             

  • x ≤ y

Question 7: IBPS RRB OA Paid Test 10 5

  • 3

  • 7

  • 6

  • 5

  • 4

Question 8:

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें

Direction: Study the following information carefully and answer the questions given below.

दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं और एक दूसरे की ओर उन्मुख हैं। पंक्ति 1 में - A B, C, D और E बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है। पंक्ति 2 में - J, K, L, M और N बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है।

E किसी एक छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। E की ओर उन्मुख व्यक्ति और J के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। L, J के तत्काल दायें बैठा है। जितने व्यक्ति L के दायें बैठे हैं उतने ही व्यक्ति B के दायें बैठे हैं। D, B के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। M और K

के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। वह व्यक्ति जिसका मुख K की ओर है, C का तत्काल पड़ोसी है।

Ten people are sitting in two parallel rows and facing each other. In row 1 - A B, C, D and E are sitting and all of them face north. In row 2 - J, K, L, M and N are sitting and all of them face south.

E sits second from one of the extreme ends. Only one person sits between the one who faces E and J.L sits to the immediate right of J. As many persons sit to the right of L is same as to the right of B.D sits second to the left of B. Only two persons sit between M and K. The one who faces K is an immediate neighbour of C.

How many persons sit between C and B? C और B के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

  • More than three तीन से अधिक

  • One एक  

  • Three तीन

  • None कोई भी नहीं

  • Two दो

Question 9:

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

Direction: Study the following information carefully and answer the questions given below:

एक निश्चित कोड भाषा में,

In a certain code language,

“Database access for all‟ को “snr lmo kpc rtp‟ के रूप में कोडित किया गया है ।

“Database access for all‟ is coded as “snr lmo kpc rtp‟

“access your database account‟ को “dkm rtp krt snr‟ के रूप में कोडित किया गया है ।

“access your database account‟ is coded as “dkm rtp krt snr‟

“bank for account handling‟ को “kpc bzx psr dkm‟ के रूप में कोडित किया गया है ।

“bank for account handling‟ is coded as “kpc bzx psr dkm‟

“easy handling database account‟ को “bzx efn dkm rtp‟ के रूप में कोडित किया गया है ।

“easy handling database account‟ is coded as “bzx efn dkm rtp”

Which of the following is the code for the word “bank‟ in the given code language? निम्नलिखित में से कौन सी दी गई कोड भाषा में “bank‟ शब्द के लिए कोड है?

  • psr

  • rtp

  • efn

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • bzx

Question 10:

A beaker contains 270 liters mixture of diesel and oil in the ratio of 5:4. If x liters of oil is added to the mixture, the ratio of the oil and diesel becomes 7:5, then find the value of x? एक बीकर में 5:4 के अनुपात में 270 लीटर डीजल और तेल है। यदि मिश्रण में x लीटर तेल मिलाया जाता है, तो तेल और डीजल का अनुपात 7:5 हो जाता है, फिर x का मान ज्ञात कीजिए?

  • 75

  • 90

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • 60

  • 80

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.