IBPS RRB OA Paid Test 10
Question 1:
What value should come in the place of (?) in the following questions. निम्नलिखित प्रश्नों में (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए।
24% of 250 + 35% of 300 = ?
Question 2:
The following question contains two equations as I and II. You have to solve both equations and determine the relationship between them and give the answer as, निम्नलिखित प्रश्न में I और II के रूप में दो समीकरण हैं। आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उनके बीच संबंध निर्धारित करना है और उत्तर देना है,
I) x2– 19x + 60 = 0 II) y2– 6y – 55 = 0
Question 3:
Study the following information carefully and answer the given questions. निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
OLD BAD HIT FUN ALL
यदि प्रत्येक शब्द के पहले और दूसरे अक्षर के स्थान को आपस में बदल दिया जाता है और सभी शब्दों को बाएं से दाएं वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से दायें छोर से पहला शब्द कौन सा है?
If the positions of the first and second letters of each word are interchanged and all the words are arranged in alphabetical order from left to right, then which of the following is the first word from the right end?
Question 4:
A boat travels 216 km upstream and downstream in 27 hours. If the boat travels 228 km against the stream in 19 hours, then what is the speed of the boat in still water? एक नाव 216 किमी धारा के प्रतिकूल और धारा के अनुकूल 27 घंटे में तय करती है। यदि नाव 19 घंटे में धारा के विपरीत 228 किमी की यात्रा करती है, तो ठहरे (स्थिर) पानी में नाव की गति क्या है?
Question 5:
The following question contains two equations as I and II. You have to solve both equations and determine the relationship between them and give the answer as, निम्नलिखित प्रश्न में I और II के रूप में दो समीकरण हैं। आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उनके बीच संबंध निर्धारित करना है और उत्तर देना है,
I) x2 + 18x + 77 = 0 II) y2 – 4y – 77 = 0
Question 6:
If all the odd digits in the number “9437962315” are decreased by one and all the even digits are increased by two, then how many digits are repeated only twice? यदि संख्या “9437962315” के सभी विषम अंकों को एक से घटा दिया जाए और सभी सम अंकों को दो से बढ़ा दिया जाए, तो कितने अंकों की पुनरावृत्ति केवल दो बार होगी?
Question 7:
What will come in place of (?) in the following number series? निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में (?) के स्थान पर क्या आएगा?
418, ?, 457, 496, 548, 613
Question 8:
Ratio of the present ages of Karthick and Karthika is 3:2 and 6 years ago, the ratio of their ages was 5:3. If the average age of Kamal, Karthick and Karthika is 27 years, then find the age of Kamal after 4 years? कार्तिक और कार्तिका की वर्तमान आयु का अनुपात 3:2 है और 6 वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात 5:3 था। यदि कमल, कार्तिक और कार्तिका की औसत आयु 27 वर्ष है, तो 4 वर्ष बाद कमल की आयु ज्ञात कीजिए?
Question 9:
Question 10:
निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
Direction: Study the following information carefully and answer the questions given below.
दस व्यक्ति- A, B, C, D, E, F, G, H, I, J एक पांच मंजिला इमारत के दो अलग-अलग फ्लैट 1 और 2 में रहते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। सबसे निचली मंजिल की संख्या एक और सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या पांच है। फ्लैट 1 फ्लैट 2 के पश्चिम में है।
Ten persons- A, B, C, D, E, F, G, H, I, J are living in two different flats 1 and 2 of a five storey building but not necessarily in the same order. The lowermost floor is numbered as one and the topmost floor is numbered as five. Flat 1 is to the west of flat 2.
E सम संख्या वाली मंजिल के विषम संख्या वाले फ्लैट में रहता है। G, B के पश्चिम में रहता है लेकिन E के नीचे रहता है। B और C के बीच केवल तीन मंजिल हैं लेकिन दोनों एक ही फ्लैट में नहीं रहते हैं। C और J के बीच केवल दो मंजिलें हैं। C, J के उत्तर-पश्चिम में रहता है। A विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन C के नीचे रहता है। A और J अलग-अलग फ्लैट में रहते हैं। I, D के पश्चिम में रहता है। F, H के ऊपर रहता है।
E lives in an odd numbered flat of even numbered floor. G lives west of B but below E. Only three floors are between B and C but both are not live in the same flat. Only two floors are between C and J. C lives northwest of J. A lives on an odd numbered floor but below C. A and J live in different flats. I lives west of D. F lives above H.
On which of the following floor does H live? निम्नलिखित में से किस मंजिल पर H रहता है?