IBPS RRB OA Paid Test 10

Question 1:

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

Direction: Study the following information carefully and answer the questions given below.

दस व्यक्ति- A, B, C, D, E, F, G, H, I, J एक पांच मंजिला इमारत के दो अलग-अलग फ्लैट 1 और 2 में रहते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। सबसे निचली मंजिल की संख्या एक और सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या पांच है। फ्लैट 1 फ्लैट 2 के पश्चिम में है।

Ten persons- A, B, C, D, E, F, G, H, I, J are living in two different flats 1 and 2 of a five storey building but not necessarily in the same order. The lowermost floor is numbered as one and the topmost floor is numbered as five. Flat 1 is to the west of flat 2.

E सम संख्या वाली मंजिल के विषम संख्या वाले फ्लैट में रहता है। G, B के पश्चिम में रहता है लेकिन E के नीचे रहता है। B और C के बीच केवल तीन मंजिल हैं लेकिन दोनों एक ही फ्लैट में नहीं रहते हैं। C और J के बीच केवल दो मंजिलें हैं। C, J के उत्तर-पश्चिम में रहता है। A विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन C के नीचे रहता है। A और J अलग-अलग फ्लैट में रहते हैं। I, D के पश्चिम में रहता है। F, H के ऊपर रहता है।

E lives in an odd numbered flat of even numbered floor. G lives west of B but below E. Only three floors are between B and C but both are not live in the same flat. Only two floors are between C and J. C lives northwest of J. A lives on an odd numbered floor but below C. A and J live in different flats. I lives west of D. F lives above H.

On which of the following floor does H live? निम्नलिखित में से किस मंजिल पर H रहता है?

  • Floor 5 मंजिल 5     

  • Floor 3 मंजिल 3     

  • Floor 1 मंजिल 1

  • Floor 4 मंजिल 4

  • Floor 2 मंजिल 2

Question 2:

The following question contains two equations as I and II. You have to solve both equations and determine the relationship between them and give the answer as, निम्नलिखित प्रश्न में I और II के रूप में दो समीकरण हैं। आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उनके बीच संबंध निर्धारित करना है और उत्तर देना है,

I) x2 + 29x + 204 = 0   II) y2 + 42y + 437 = 0

  • x ≥ y

  • x ≤ y

  • x = y or relationship can’t be determined. x = y या संबंध निर्धारित नहीं किया जा सकता है

  • x > y             

  • x < y             

Question 3:

Surya and Ravi jointly started a business. Surya invested five times as Ravi invested and Ravi’s investment time period is thrice that of Surya. The difference between their profit share is Rs.2800. Then find the profit earned by Surya? सूर्या और रवि ने संयुक्त रूप से एक व्यवसाय शुरू किया। सूर्या ने रवि के निवेश से पांच गुना निवेश किया और रवि ने सूर्या की तुलना में तीन गुना अधिक समय के लिए अपना पैसा निवेश किया। उनके लाभ हिस्से के बीच का अंतर 2800 रुपये है। तो सूर्या द्वारा अर्जित लाभ ज्ञात कीजिये?

  • Rs.5000

  • Rs.3000

  • Rs.7000 

  • Rs.4200

  • None of these इनमें से कोई नहीं

Question 4:

What value should come in the place of (?) in the following questions. निम्नलिखित प्रश्नों में (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए।

876 + 87 × 6 + 8 = ?

  • 1206

  • 1839

  • 1406

  • 1389

  • None of these इनमें से कोई नहीं

Question 5:

What will come in place of (?) in the following number series? निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में (?) के स्थान पर क्या आएगा?

122, 62, 64, ?, 202, 510

  • 84

  • 144

  • 99

  • 75

  • 118

Question 6:

The following question contains two equations as I and II. You have to solve both equations and determine the relationship between them and give the answer as, निम्नलिखित प्रश्न में I और II के रूप में दो समीकरण हैं। आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उनके बीच संबंध निर्धारित करना है और उत्तर देना है,

I) x2 – 13x + 40 = 0     II) y2 + y – 30 = 0

  • x ≤ y

  • x > y             

  • x ≥ y

  • x < y             

  • x = y or relationship can’t be determined. x = y या संबंध निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Question 7:

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

Direction: Study the following information carefully and answer the given questions.

नौ व्यक्ति- A, B, C, D, E, F, G, H और I एक कंपनी के तीन अलग-अलग विभागों जैसे विपणन, एचआर और वित्त में कार्य कर रहे हैं। कम से कम दो व्यक्ति लेकिन चार से अधिक व्यक्ति एक ही विभाग में कार्य नहीं करते हैं।

Nine persons- A, B, C, D, E, F, G, H and I are working in three different departments of a company namely Marketing, HR, and Finance. Atleast two persons but not more than four persons working in the same department.

D वित्त विभाग में कार्य करता है। F और G विभिन्न विभागों में कार्य करते हैं लेकिन उनमें से कोई भी वित्त विभाग में कार्य नहीं करता है। A, E के साथ कार्य करता है लेकिन न तो G के साथ और न ही वित्त विभाग में कार्य करता है। E और H दोनों एक ही विभाग में कार्य करते हैं। विपणन विभाग में केवल दो व्यक्ति कार्य करते हैं। B, I के साथ कार्य करता है। C न तो B और न ही A के साथ कार्य करता है।

D works in Finance department. F and G work in different departments but none of them works in Finance department. A works with E but neither with G nor in Finance department. Both E and H work in the same department. Only two persons work in the Marketing department. B works with I. C neither works with B nor A.

 Which of the following pair of persons work in the Marketing department? निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति विपणन विभाग में कार्य करता है?

  • G and C G और C

  • D and H D और H

  • A and E A और E  

  • F and E F और E

  • B and I B और I    

Question 8:

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

Direction: Study the following information carefully and answer the given questions.

नौ व्यक्ति- A, B, C, D, E, F, G, H और I एक कंपनी के तीन अलग-अलग विभागों जैसे विपणन, एचआर और वित्त में कार्य कर रहे हैं। कम से कम दो व्यक्ति लेकिन चार से अधिक व्यक्ति एक ही विभाग में कार्य नहीं करते हैं।

Nine persons- A, B, C, D, E, F, G, H and I are working in three different departments of a company namely Marketing, HR, and Finance. Atleast two persons but not more than four persons working in the same department.

D वित्त विभाग में कार्य करता है। F और G विभिन्न विभागों में कार्य करते हैं लेकिन उनमें से कोई भी वित्त विभाग में कार्य नहीं करता है। A, E के साथ कार्य करता है लेकिन न तो G के साथ और न ही वित्त विभाग में कार्य करता है। E और H दोनों एक ही विभाग में कार्य करते हैं। विपणन विभाग में केवल दो व्यक्ति कार्य करते हैं। B, I के साथ कार्य करता है। C न तो B और न ही A के साथ कार्य करता है।

D works in Finance department. F and G work in different departments but none of them works in Finance department. A works with E but neither with G nor in Finance department. Both E and H work in the same department. Only two persons work in the Marketing department. B works with I. C neither works with B nor A.

Who among the following person works in the marketing department? निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति विपणन विभाग में कार्य करता है?

  • H

  • I

  • A

  • D

  • G

Question 9:

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

Direction: Study the following information carefully and answer the questions given below.

सात व्यक्तियों- I, J, K, L, M, N और O ने रविवार से शनिवार तक सप्ताह के विभिन्न दिनों में परीक्षा के लिए आवेदन किया। एक दिन में एक ही व्यक्ति ने आवेदन किया।

Seven persons- I, J, K, L, M, N and O applied for the exam on different days of the week starting from Sunday to Saturday. Only one person applied on each day.

L ने O से दो दिन पहले आवेदन किया। L ने न तो रविवार और न ही सोमवार को आवेदन किया। M ने O के तत्काल बाद आवेदन किया। N ने K के तत्काल बाद आवेदन किया। I ने J से तीन दिन पहले आवेदन किया था।

L applied two days before O. L neither applied on Sunday nor Monday. M applied immediately after O. N applied immediately after K. I applied three days before J.

 On which of the following day does N apply for the exam? निम्नलिखित में से किस दिन N परीक्षा के लिए आवेदन करता है?

  • Thursday गुरुवार

  • Monday सोमवार

  • Tuesday मंगलवार  

  • Wednesday बुधवार

  • Sunday रविवार       

Question 10:

What value should come in the place of (?) in the following questions. निम्नलिखित प्रश्नों में (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए।

24% of 250 + 35% of 300 = ?

  • 165

  • 125

  • 155

  • 135

  • 145

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.