IBPS RRB OA Paid Test 10

Question 1: IBPS RRB OA Paid Test 10 1

  • 1940              

  • 1960

  • 1980

  • 1950

  • 1920      

Question 2:

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें

Direction: Study the following information carefully and answer the questions given below.

दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं और एक दूसरे की ओर उन्मुख हैं। पंक्ति 1 में - A B, C, D और E बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है। पंक्ति 2 में - J, K, L, M और N बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है।

E किसी एक छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। E की ओर उन्मुख व्यक्ति और J के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। L, J के तत्काल दायें बैठा है। जितने व्यक्ति L के दायें बैठे हैं उतने ही व्यक्ति B के दायें बैठे हैं। D, B के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। M और K

के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। वह व्यक्ति जिसका मुख K की ओर है, C का तत्काल पड़ोसी है।

Ten people are sitting in two parallel rows and facing each other. In row 1 - A B, C, D and E are sitting and all of them face north. In row 2 - J, K, L, M and N are sitting and all of them face south.

E sits second from one of the extreme ends. Only one person sits between the one who faces E and J.L sits to the immediate right of J. As many persons sit to the right of L is same as to the right of B.D sits second to the left of B. Only two persons sit between M and K. The one who faces K is an immediate neighbour of C.

How many persons sit between C and B? C और B के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

  • None कोई भी नहीं

  • More than three तीन से अधिक

  • Three तीन

  • One एक  

  • Two दो

Question 3:

The shopkeeper sold the mobile for Rs.8640 while he got the loss of 10%. Find the selling price of the mobile, while the shopkeeper sold at the profit of 20%? दुकानदार ने मोबाइल को 8640 रुपये में बेचा जबकि उसे 10% की हानि हुई। मोबाइल का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए, जबकि दुकानदार ने 20% के लाभ पर बेचा?

  • Rs.11420

  • Rs.11480

  • Rs.11500

  • Rs.11520      

  • None of these इनमें से कोई नहीं

Question 4:

The following question contains two equations as I and II. You have to solve both equations and determine the relationship between them and give the answer as, निम्नलिखित प्रश्न में I और II के रूप में दो समीकरण हैं। आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उनके बीच संबंध निर्धारित करना है और उत्तर देना है,

I) x2 – 13x + 40 = 0     II) y2 + y – 30 = 0

  • x = y or relationship can’t be determined. x = y या संबंध निर्धारित नहीं किया जा सकता है

  • x ≤ y

  • x ≥ y

  • x > y             

  • x < y             

Question 5:

A certain sum is invested in a simple interest scheme at the rate of R% rate of interest per annum and the certain sum is amount to Rs.8624 in three years and Rs.11648 in six years. Find the value of R? एक निश्चित राशि को साधारण ब्याज योजना में R% प्रति वर्ष की दर से निवेश किया जाता है और साधारण ब्याज की राशि तीन वर्षों में 8624 रुपये और छह वर्षों में 11648 रुपये हो जाती है। R का मान ज्ञात कीजिए?

  • 18

  • 13

  • 16

  • 20

  • 12

Question 6: IBPS RRB OA Paid Test 10 4

  • UV

  • WP

  • QR

  • VS

  • TW

Question 7:

What will come in place of (?) in the following number series? निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में (?) के स्थान पर क्या आएगा?

418, ?, 457, 496, 548, 613

  • 431

  • 445

  • 428

  • 436

  • 440

Question 8:

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

Direction: Study the following information carefully and answer the questions given below.

सात व्यक्तियों- I, J, K, L, M, N और O ने रविवार से शनिवार तक सप्ताह के विभिन्न दिनों में परीक्षा के लिए आवेदन किया। एक दिन में एक ही व्यक्ति ने आवेदन किया।

Seven persons- I, J, K, L, M, N and O applied for the exam on different days of the week starting from Sunday to Saturday. Only one person applied on each day.

L ने O से दो दिन पहले आवेदन किया। L ने न तो रविवार और न ही सोमवार को आवेदन किया। M ने O के तत्काल बाद आवेदन किया। N ने K के तत्काल बाद आवेदन किया। I ने J से तीन दिन पहले आवेदन किया था।

L applied two days before O. L neither applied on Sunday nor Monday. M applied immediately after O. N applied immediately after K. I applied three days before J.

How many persons are applied before O? O से पहले कितने व्यक्ति आवेदन करते हैं?

  • Four       चार

  • Two दो    

  • As many persons applied after I जितने व्यक्तियों ने I के बाद आवेदन किया है

  • Five पांच

  • As many persons applied between I and M जितने व्यक्तियों ने I और M के बीच आवेदन किया है

Question 9:

The following question contains two equations as I and II. You have to solve both equations and determine the relationship between them and give the answer as, निम्नलिखित प्रश्न में I और II के रूप में दो समीकरण हैं। आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उनके बीच संबंध निर्धारित करना है और उत्तर देना है,

I) x2 – 13x + 40 = 0     II) y2 + y – 30 = 0

  • x > y             

  • x ≤ y

  • x ≥ y

  • x < y             

  • x = y or relationship can’t be determined. x = y या संबंध निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Question 10:

Study the following information carefully and answer the given questions. निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

OLD          BAD          HIT           FUN          ALL

यदि प्रत्येक शब्द के पहले और दूसरे अक्षर के स्थान को आपस में बदल दिया जाता है और सभी शब्दों को बाएं से दाएं वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से दायें छोर से पहला शब्द कौन सा है?

If the positions of the first and second letters of each word are interchanged and all the words are arranged in alphabetical order from left to right, then which of the following is the first word from the right end?

  • HIT

  • OLD

  • ALL

  • BAD

  • FUN

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.