IBPS RRB OA Paid Test 10
Question 1:
निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें
Direction: Study the following information carefully and answer the questions given below.
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं और एक दूसरे की ओर उन्मुख हैं। पंक्ति 1 में - A B, C, D और E बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है। पंक्ति 2 में - J, K, L, M और N बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है।
E किसी एक छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। E की ओर उन्मुख व्यक्ति और J के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। L, J के तत्काल दायें बैठा है। जितने व्यक्ति L के दायें बैठे हैं उतने ही व्यक्ति B के दायें बैठे हैं। D, B के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। M और K
के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। वह व्यक्ति जिसका मुख K की ओर है, C का तत्काल पड़ोसी है।
Ten people are sitting in two parallel rows and facing each other. In row 1 - A B, C, D and E are sitting and all of them face north. In row 2 - J, K, L, M and N are sitting and all of them face south.
E sits second from one of the extreme ends. Only one person sits between the one who faces E and J.L sits to the immediate right of J. As many persons sit to the right of L is same as to the right of B.D sits second to the left of B. Only two persons sit between M and K. The one who faces K is an immediate neighbour of C.
How many persons sit between C and B? C और B के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
Question 2:
निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें
Direction: Study the following information carefully and answer the questions given below.
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं और एक दूसरे की ओर उन्मुख हैं। पंक्ति 1 में - A B, C, D और E बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है। पंक्ति 2 में - J, K, L, M और N बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है।
E किसी एक छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। E की ओर उन्मुख व्यक्ति और J के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। L, J के तत्काल दायें बैठा है। जितने व्यक्ति L के दायें बैठे हैं उतने ही व्यक्ति B के दायें बैठे हैं। D, B के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। M और K
के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। वह व्यक्ति जिसका मुख K की ओर है, C का तत्काल पड़ोसी है।
Ten people are sitting in two parallel rows and facing each other. In row 1 - A B, C, D and E are sitting and all of them face north. In row 2 - J, K, L, M and N are sitting and all of them face south.
E sits second from one of the extreme ends. Only one person sits between the one who faces E and J.L sits to the immediate right of J. As many persons sit to the right of L is same as to the right of B.D sits second to the left of B. Only two persons sit between M and K. The one who faces K is an immediate neighbour of C.
Which of the following statement(s) is/are true regarding E? निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन E के संबंध में सत्य है/हैं?
Question 3:
A boat travels 216 km upstream and downstream in 27 hours. If the boat travels 228 km against the stream in 19 hours, then what is the speed of the boat in still water? एक नाव 216 किमी धारा के प्रतिकूल और धारा के अनुकूल 27 घंटे में तय करती है। यदि नाव 19 घंटे में धारा के विपरीत 228 किमी की यात्रा करती है, तो ठहरे (स्थिर) पानी में नाव की गति क्या है?
Question 4:
What approximate value should come in the place of (?) in the following questions. निम्नलिखित प्रश्नों में (?) के स्थान पर अनुमानित मान कितना आना चाहिए।
149.91% of 120.15 – 105.09 × 7.91 = ? – 29.982
Question 5:
A train crosses a 300 m long tunnel in 39 seconds and the speed of the train is 72 kmph. The Train crosses a man is running in the same direction with the speed of x kmph in 36 seconds. Find the speed of man, if the speed of man is less than that of train? एक ट्रेन 300 मीटर लंबी सुरंग को 39 सेकंड में पार करती है और ट्रेन की गति 72 किमी प्रति घंटा है। ट्रेन समान दिशा में x किमी प्रति घंटे की गति से चल रहे एक व्यक्ति को 36 सेकंड में पार करती है। मनुष्य की गति ज्ञात कीजिये, यदि मनुष्य की गति ट्रेन की गति से कम है?
Question 6:
The following question contains two equations as I and II. You have to solve both equations and determine the relationship between them and give the answer as, निम्नलिखित प्रश्न में I और II के रूप में दो समीकरण हैं। आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उनके बीच संबंध निर्धारित करना है और उत्तर देना है,
I) x2 – 7x – 78 = 0 II) y2 – 27y + 176 = 0
Question 7:
Question 8:
What approximate value should come in the place of (?) in the following questions. निम्नलिखित प्रश्नों में (?) के स्थान पर अनुमानित मान कितना आना चाहिए।
896.18 ÷ (448.01 ÷ 31.91) = ?3
Question 9:
निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
Direction: Study the following information carefully and answer the below questions.
एक परिवार में आठ सदस्य T, S, V, M, N, J, I और L इस प्रकार हैं कि माता-पिता दोनों या दोनों में से कोई भी जीवित नहीं है। S, V से विवाहित है, जो N की सास है, जो J की मां है। J, L का भतीजा है जो I का साला/जीजा है। T, J का दादा/नाना है। L अविवाहित है।
A family has eight members T, S, V, M, N, J, I, and L such that either both or none of the parents are alive. S is married to V who is the mother-in-law of N who is a mother of J. J is the nephew of L who is the brother-in-law of I. T is the grandfather of J. L is unmarried.
41. Who among the following person is the Spouse of M? निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति M का जीवनसाथी है?
Question 10: