IBPS RRB OA Paid Test 10

Question 1:

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

Direction: Study the following information carefully and answer the questions given below.

सात व्यक्तियों- I, J, K, L, M, N और O ने रविवार से शनिवार तक सप्ताह के विभिन्न दिनों में परीक्षा के लिए आवेदन किया। एक दिन में एक ही व्यक्ति ने आवेदन किया।

Seven persons- I, J, K, L, M, N and O applied for the exam on different days of the week starting from Sunday to Saturday. Only one person applied on each day.

L ने O से दो दिन पहले आवेदन किया। L ने न तो रविवार और न ही सोमवार को आवेदन किया। M ने O के तत्काल बाद आवेदन किया। N ने K के तत्काल बाद आवेदन किया। I ने J से तीन दिन पहले आवेदन किया था।

L applied two days before O. L neither applied on Sunday nor Monday. M applied immediately after O. N applied immediately after K. I applied three days before J.

 On which of the following day does N apply for the exam? निम्नलिखित में से किस दिन N परीक्षा के लिए आवेदन करता है?

  • Sunday रविवार       

  • Tuesday मंगलवार  

  • Wednesday बुधवार

  • Monday सोमवार

  • Thursday गुरुवार

Question 2:

Study the following information carefully and answer the given questions. निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

OLD          BAD          HIT           FUN          ALL

यदि वर्णानुक्रम के अनुसार बाएं छोर से दूसरे शब्द के तीसरे अक्षर का स्थानीय मान दायें छोर से दूसरे शब्द के पहले अक्षर के स्थानीय मान में जोड़ा जाए तो परिणाम क्या होगा?

What will be the resultant, if the place value of the third letter of the second word from the left end is added to the place value of the first letter of the second word from the right end as per alphabetical series?

  • 13

  • 10

  • 11

  • 9

  • 12

Question 3:

What value should come in the place of (?) in the following questions. निम्नलिखित प्रश्नों में (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए।

876 + 87 × 6 + 8 = ?

  • 1406

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • 1389

  • 1839

  • 1206

Question 4: IBPS RRB OA Paid Test 10 2

  • 4490

  • 4440

  • 4450

  • 4460

  • 4480

Question 5:

What value should come in the place of (?) in the following questions. निम्नलिखित प्रश्नों में (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए।

24% of 250 + 35% of 300 = ?

  • 165

  • 155

  • 145

  • 125

  • 135

Question 6:

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

Direction: Study the following information carefully and answer the questions given below.

आठ व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज़ के चारों ओर मेज़ के केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हों।

Eight people are sitting around a circular table facing towards the center of the table but not necessarily in the same order.

P और Q के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं (या तो बाएं या दाएं से)। R, Q के तत्काल दायें बैठा है। S, R के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। S और T के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। U, T के तत्काल बायें बैठा है। W, V के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।

Only two persons sit between P and Q (either from left or right). R sits to the immediate right of Q. S sits second to the left of R. Only three persons sit between S and T. U sits to the immediate left of T. W sits second to the left of V.

 Who among the following person sits to the immediate right of V? आठ व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज़ के चारों ओर मेज़ के केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हों।

P और Q के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं (या तो बाएं या दाएं से)। R, Q के तत्काल दायें बैठा है। S, R के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। S और T के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। U, T के तत्काल बायें बैठा है। W, V के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।

निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति V के तत्काल दायें बैठा है?

  • The one who sits immediate left of W वह व्यक्ति जो W के तत्काल बायें बैठा है

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • Q

  • The one who sits opposite to T वह व्यक्ति जो T के विपरीत बैठा है

  • P

Question 7:

In the given questions, the relationship between different elements is shown in the statements followed by two conclusions. Find the conclusion which is definitely true. दिए गए प्रश्नों में, विभिन्न तत्वों के बीच संबंध को कथनों के बाद दिए गए दो निष्कर्षों में दिखाया गया है। वह निष्कर्ष ज्ञात कीजिए जो निश्चित रूप से सत्य है।

Statements: कथन: Q ≤ R; S < T; P > Q; R > S

Conclusions: निष्कर्ष: I) S = Q             II) T ≥ P

  • Neither conclusion I or II is true न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है

  • Only conclusion II is true केवल निष्कर्ष II सत्य है

  • Only conclusion I is true केवल निष्कर्ष I सत्य है          

  • Both conclusions I and II are true निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं

  • Either conclusion I or II is true या तो निष्कर्ष I या II सत्य है

Question 8: IBPS RRB OA Paid Test 10 4

  • V, T

  • P, S

  • T, P

  • U, R              

  • None of these इनमें से कोई नहीं

Question 9: IBPS RRB OA Paid Test 10 6

  • 9450

  • 9490

  • 9440

  • 9480

  • 9460

Question 10:

A certain sum is invested in a simple interest scheme at the rate of R% rate of interest per annum and the certain sum is amount to Rs.8624 in three years and Rs.11648 in six years. Find the value of R? एक निश्चित राशि को साधारण ब्याज योजना में R% प्रति वर्ष की दर से निवेश किया जाता है और साधारण ब्याज की राशि तीन वर्षों में 8624 रुपये और छह वर्षों में 11648 रुपये हो जाती है। R का मान ज्ञात कीजिए?

  • 13

  • 12

  • 20

  • 16

  • 18

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.