IBPS RRB OA Paid Test 10
Question 1:
Question 2:
The following question contains two equations as I and II. You have to solve both equations and determine the relationship between them and give the answer as, निम्नलिखित प्रश्न में I और II के रूप में दो समीकरण हैं। आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उनके बीच संबंध निर्धारित करना है और उत्तर देना है,
I) x2 + 29x + 204 = 0 II) y2 + 42y + 437 = 0
Question 3:
The bag contains 4 red, 5 yellow and 6 green balls. If two balls are drawn at random, then find the probability of that balls are green? बैग में 4 लाल, 5 पीली और 6 हरी गेंदें हैं। यदि यादृच्छिक रूप से दो गेंदें निकाली जाती हैं, तो उन गेंदों के हरे होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए?
Question 4:
What value should come in the place of (?) in the following questions. निम्नलिखित प्रश्नों में (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए।
? = 14 × 13 + 6 × 61
Question 5:
The following question contains two equations as I and II. You have to solve both equations and determine the relationship between them and give the answer as, निम्नलिखित प्रश्न में I और II के रूप में दो समीकरण हैं। आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उनके बीच संबंध निर्धारित करना है और उत्तर देना है,
I) x2 + 18x + 77 = 0 II) y2 – 4y – 77 = 0
Question 6:
In an election, three candidates Kala, Mala and Bala are contested. Kala received 40% of total votes, Mala received 25% of total votes and Bala received 140 votes. What is average number of votes received by Kala and Mala? तीन उम्मीदवारों काला, माला और बाला के बीच एक चुनाव में, काला को कुल मतों का 40%, माला को कुल मतों का 25% और बाला को 140 मत प्राप्त हुए। काला और माला को प्राप्त मतों की औसत संख्या क्या है?
Question 7:
What approximate value should come in the place of (?) in the following questions. निम्नलिखित प्रश्नों में (?) के स्थान पर अनुमानित मान कितना आना चाहिए।
(449.89 ÷ 24.918) + (288.18 ÷ 24.09) = ?
Question 8:
निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
Direction: Study the following information carefully and answer the given questions.
नौ व्यक्ति- A, B, C, D, E, F, G, H और I एक कंपनी के तीन अलग-अलग विभागों जैसे विपणन, एचआर और वित्त में कार्य कर रहे हैं। कम से कम दो व्यक्ति लेकिन चार से अधिक व्यक्ति एक ही विभाग में कार्य नहीं करते हैं।
Nine persons- A, B, C, D, E, F, G, H and I are working in three different departments of a company namely Marketing, HR, and Finance. Atleast two persons but not more than four persons working in the same department.
D वित्त विभाग में कार्य करता है। F और G विभिन्न विभागों में कार्य करते हैं लेकिन उनमें से कोई भी वित्त विभाग में कार्य नहीं करता है। A, E के साथ कार्य करता है लेकिन न तो G के साथ और न ही वित्त विभाग में कार्य करता है। E और H दोनों एक ही विभाग में कार्य करते हैं। विपणन विभाग में केवल दो व्यक्ति कार्य करते हैं। B, I के साथ कार्य करता है। C न तो B और न ही A के साथ कार्य करता है।
D works in Finance department. F and G work in different departments but none of them works in Finance department. A works with E but neither with G nor in Finance department. Both E and H work in the same department. Only two persons work in the Marketing department. B works with I. C neither works with B nor A.
Who among the following person work in the HR department? निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति एचआर विभाग में कार्य करता है?
Question 9:
निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
Direction: Study the following information carefully and answer the given questions.
नौ व्यक्ति- A, B, C, D, E, F, G, H और I एक कंपनी के तीन अलग-अलग विभागों जैसे विपणन, एचआर और वित्त में कार्य कर रहे हैं। कम से कम दो व्यक्ति लेकिन चार से अधिक व्यक्ति एक ही विभाग में कार्य नहीं करते हैं।
Nine persons- A, B, C, D, E, F, G, H and I are working in three different departments of a company namely Marketing, HR, and Finance. Atleast two persons but not more than four persons working in the same department.
D वित्त विभाग में कार्य करता है। F और G विभिन्न विभागों में कार्य करते हैं लेकिन उनमें से कोई भी वित्त विभाग में कार्य नहीं करता है। A, E के साथ कार्य करता है लेकिन न तो G के साथ और न ही वित्त विभाग में कार्य करता है। E और H दोनों एक ही विभाग में कार्य करते हैं। विपणन विभाग में केवल दो व्यक्ति कार्य करते हैं। B, I के साथ कार्य करता है। C न तो B और न ही A के साथ कार्य करता है।
D works in Finance department. F and G work in different departments but none of them works in Finance department. A works with E but neither with G nor in Finance department. Both E and H work in the same department. Only two persons work in the Marketing department. B works with I. C neither works with B nor A.
Which of the following pair of persons work in the Marketing department? निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति विपणन विभाग में कार्य करता है?
Question 10:
What will come in place of (?) in the following number series? निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में (?) के स्थान पर क्या आएगा?
418, ?, 457, 496, 548, 613