CPO Mini Mock Reasoning (19 June 2024)

Question 1:

If 1st January 2017 was Sunday, then what day of the week was it on 31st December 2017?

अगर 1 जनवरी 2017 को रविवार था, तो 31 दिसम्बर 2017 को सप्ताह का कौन सा दिन था?

  • मंगलवार / Tuesday

  • रविवार / Sunday

  • शुक्रवार / Friday

  • सोमवार / Monday

Question 2:

निम्नलिखित वेन आरेख में वर्ग निरीक्षकों के लिए खड़ा है, त्रिकोण घर के मालिकों के लिए है, और सर्कल भारतीय के लिए है। दी गई संख्याएं उस विशेष श्रेणी में व्यक्तियों की संख्या दर्शाती हैं।

In the following Venn diagram the square stands for the inspectors, the triangle for the home owners, and the circle for the Indian. The given numbers represent the number of persons in that particular category.

कितने भारतीय निरीक्षक घर के मालिक भी हैं?

How many Indian inspectors are also home owners?

CPO Mini Mock Reasoning (19 June 2024) 2

  • 26

  • 23

  • 40

  • 17

Question 3:

Stan starts walking in the north direction. After walking 70m he turns left and walks 35m straight. He then turns left and walks 30m, then again he turns left and covers a distance of 35m. How far is he from the starting point and in which direction?

स्टेन उत्तर दिशा की ओर चलना शुरू करता है। 70मी0 चलने के बाद वह बाईं ओर मुड़ता है और 35मी0 सीधे चलता है। वह फिर बाईं ओर मुड़ता है और 30मी0 चलता है, फिर से वह बाईं ओर मुड़ता है और 35मी0 की दूरी तय करता है। वह प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूर है और किस दिशा में है?

  • 40मी0, दक्षिण

  • 40मी0, उत्तर

  • 35मी0, दक्षिण

  • 35मी0, उत्तर

Question 4:

एक निश्चित कोड भाषा में, SUPER को IVKFH के रूप में लिखा जाता है। उस भाषा में LOFTY को कैसे लिखा जाएगा?

In a certain code language, SUPER is written as IVKFH. How would LOFTY be written in that language?

  • DFULO

  • BGULO

  • BGVOL

  • BHYMO

Question 5:

If P stands for "×". R stands for "+". T stands for ‘–’ and W stands for “÷” then

यदि P का अर्थ "×" है. R का अर्थ "+" हैं. T का अर्थ ‘–’ है और W का अर्थ "÷" है तो

64 W 4 P 8 T 6 R 4 = ?

  • 144

  • 96

  • 126

  • 130

Question 6:

Which of the option figures is the exact mirror image of the given problem figure when the mirror is held to the right side of the problem figure?

जब समस्या आकृति के दाईं ओर दर्पण रखा जाता है, तो निम्नलिखित विकल्प आकृतियों में से कौनसी आकृति, दी गई समस्या आकृति की सटीक दर्पण छवि है?

CPO Mini Mock Reasoning (19 June 2024) 5

  • (d)

  • (c)

  • (a)

  • (b)

Question 7:

A person 1 km. Walks towards North then he turns 45° right and walks 2 km. Walks and finally he turns to his right and walks 2 km. Let's go How far and in which direction is he now from the starting point?

एक व्यक्ति 1 किमी. उत्तर की ओर चलता है तब वह 45° दांयी ओर मुड़कर 2 किमी. चलता है और अंत में वह दांयी ओर मुड़कर 2 किमी. चलता है। अब वह प्रारंभिक बिंदु से कितना और किस दिशा में है?

  • 5 किमी., दक्षिण-पूर्व / 5 km., South-East

  • 3 किमी. उत्तर-पूर्व / 3 kms. northeast

  • 5 किमी., उत्तर-पूर्व / 5 km., North-East

  • 3 किमी., दक्षिण-पूर्व / 3 km., South-East

Question 8:

Four numbers have been given, out of which three are alike in some way and one is different. Choose the odd number.

चार संख्याएं दी गई हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार समान हैं और एक असंगत है। असंगत संख्या का चयन करें।

  • 6394

  • 7286

  • 5378

  • 8276

Question 9:

एक ही पासे के दो अलग-अलग स्थान दिखाए गए हैं, जिनमें से छह फलक 1 से 6 तक गिने गए हैं। उस संख्या का चयन करें जो '5' वाले के विपरीत फलक पर होगी।

Two different positions of the same dice are shown, with six faces numbered 1 through 6. Select the number which will be on the face opposite to the one with '5'.

CPO Mini Mock Reasoning (19 June 2024) 8

  • 6

  • 1

  • 4

  • 3

Question 10:

एक निश्चित कोड भाषा में, SUPER को IVKFH के रूप में लिखा जाता है। उस भाषा में LOFTY को कैसे लिखा जाएगा?

In a certain code language, SUPER is written as IVKFH. How would LOFTY be written in that language?

  • BGULO

  • BHYMO

  • BGVOL

  • DFULO

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.