CPO Mini Mock Reasoning (19 June 2024)
Question 1:
Following a certain logic, 10 is related to 17. Following the same logic, 50 is related to 65. Following the same logic, 26 is related to which of the following?
एक निश्चित तर्क के अनुसार 10, 17 से संबंधित है। समान तर्क के अनुसार 50, 65 से संबंधित है । समान तर्क का अनुसरण करते हुए 26 निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
Question 2:
A man said to a woman, 'Your mother's husband's sister is my mother'. How is the man related to the woman?
एक आदमी ने एक महिला से कहा, 'तुम्हारी माँ के पति की बहन मेरी माँ है'। महिला से पुरुष कैसे संबंधित है ?
Question 3:
What is the missing number-
लुप्त संख्या कौन सी है-
Question 4:
Stan starts walking in the north direction. After walking 70m he turns left and walks 35m straight. He then turns left and walks 30m, then again he turns left and covers a distance of 35m. How far is he from the starting point and in which direction?
स्टेन उत्तर दिशा की ओर चलना शुरू करता है। 70मी0 चलने के बाद वह बाईं ओर मुड़ता है और 35मी0 सीधे चलता है। वह फिर बाईं ओर मुड़ता है और 30मी0 चलता है, फिर से वह बाईं ओर मुड़ता है और 35मी0 की दूरी तय करता है। वह प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूर है और किस दिशा में है?
Question 5:
कथनः / Statement:
- कुछ मेज कान हैं । / Some tables are ears.
- सभी कान चम्मच हैं। / All ears are spoons.
- कुछ चम्मच गिलास हैं। / Some spoons are glasses.
निष्कर्षः / Conclusion:
I. कुछ गिलास मेज हैं। / Some glasses are tables.
II. कुछ गिलास कान हैं। / Some glasses are ears.
Question 6:
एक निश्चित कोड भाषा में, SUPER को IVKFH के रूप में लिखा जाता है। उस भाषा में LOFTY को कैसे लिखा जाएगा?
In a certain code language, SUPER is written as IVKFH. How would LOFTY be written in that language?
Question 7:
If P stands for "×". R stands for "+". T stands for ‘–’ and W stands for “÷” then
यदि P का अर्थ "×" है. R का अर्थ "+" हैं. T का अर्थ ‘–’ है और W का अर्थ "÷" है तो
64 W 4 P 8 T 6 R 4 = ?
Question 8:
उस संख्या का चयन करें जो श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।
Select the number that can replace the question mark (?) in the series.
23, 29, 31, 37, 41, 43, 47, ?
Question 9:
Which of the following options will complete the given series.
निम्न में से कौन सा विकल्प दी गयी श्रृंखला को पूर्ण करेगा।
gfe_ig_eii_fei_gf_ii
Question 10: