CPO Mini Mock Reasoning (19 June 2024)
Question 1:
Statements: / कथन:
I. सभी जहाज पानी के पात्र हैं। / All ships are water vessels.
II. कुछ नावें जहाज है। / Some boats are ships.
Conclusions: / निष्कर्ष:
I. सभी नावें पानी के पात्र हैं। / All boats are water vessels.
II. सभी पानी के पात्र, जहाज हैं। / All water vessels are ships.
Question 2:
Among A, B, C, D and E, A is taller than B but shorter than C. B is taller than only E. C is not the tallest. If all are arranged according to their height then who will be exactly in the middle?
A,B,C,D और E में A, B से लम्बा है लेकिन C से छोटा है | B केवल E से लम्बा है। C सबसे ज्यादा लम्बा नहीं है। यदि सभी को उनकी ऊँचाई के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो ठीक बीच में कौन होगा?
Question 3:
Question 4:
What will come in place of interrogative word?
प्रश्नवाचक के स्थान पर क्या होगा।
132, 129, 124, 117, 106, 93, ?
Question 5:
From the four sets given below, find out the set which is similar to the given set of numbers.
निर्देश: नीचे दिए गए चार समूहों में से उस समूह को ज्ञात कीजिए, जो दिए गए संख्या समूह के समान है।
(3, 18, 33)
Question 6:
Four words have been given, out of which three are alike in some way and one is different, select the different word.
चार शब्द दिए गए है, जिनमें से तीन किसी प्रकार से एक समान है और एक भिन्न है, उस भिन्न शब्द का चयन कीजिए।
Question 7:
Four numbers have been given, out of which three are alike in some way and one is different. Choose the odd number.
चार संख्याएं दी गई हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार समान हैं और एक असंगत है। असंगत संख्या का चयन करें।
Question 8:
Question 9:
Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term.
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
BACTERIA : EXFWBUFX :: WOUNDS: ?
Question 10:
सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्दों की व्यवस्था को उसी क्रम में इंगित करता है जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में दिखाई देते हैं।
Select the correct option that indicates the arrangement of the given words in the same order in which they appear in the English dictionary.
1. Permanent
2. Pedagogy
3. Permutation
4. Pensioner
5. Peculation