CPO Mini Mock Reasoning (19 June 2024)
Question 1:
Six persons, A, B, C, D, E and F are sitting in a circle. All are facing the centre. B is seated between A and E. C is seated between D and F. F is seated next to the left of A. Who is seated next to the right of E?
छः व्यक्ति, A, B, C, D, E और F एक घेरा बनाकर बैठे हुए हैं। सभी के मुंह केंद्र की ओर हैं। B, A और E के बीच में बैठा हुआ है । C, D और F के बीच में बैठा हुआ है। F, A के बाईं ओर बगल में बैठा है। E के दाईं ओर बगल में कौन बैठा है?
Question 2:
Pointing to the photograph of a boy, Vikas said, "His father's mother, Sunita, is my wife's sister's mother". How is Sunita related to Vikas?
एक लड़के की तस्वीर की ओर संकेत करते हुए विकास ने कहा, "उसके पिता की माँ सुनीता मेरी पत्नी की बहन की माँ है”। सुनीता का विकास से क्या संबंध है?
Question 3:
सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्दों की व्यवस्था को उसी क्रम में इंगित करता है जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में दिखाई देते हैं।
Select the correct option that indicates the arrangement of the given words in the same order in which they appear in the English dictionary.
1. Permanent
2. Pedagogy
3. Permutation
4. Pensioner
5. Peculation
Question 4:
Following a certain logic, 10 is related to 17. Following the same logic, 50 is related to 65. Following the same logic, 26 is related to which of the following?
एक निश्चित तर्क के अनुसार 10, 17 से संबंधित है। समान तर्क के अनुसार 50, 65 से संबंधित है । समान तर्क का अनुसरण करते हुए 26 निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
Question 5:
Six persons, A, B, C, D, E and F are sitting in a circle. All are facing the centre. B is seated between A and E. C is seated between D and F. F is seated next to the left of A. Who is seated next to the right of E?
छः व्यक्ति, A, B, C, D, E और F एक घेरा बनाकर बैठे हुए हैं। सभी के मुंह केंद्र की ओर हैं। B, A और E के बीच में बैठा हुआ है । C, D और F के बीच में बैठा हुआ है। F, A के बाईं ओर बगल में बैठा है। E के दाईं ओर बगल में कौन बैठा है?
Question 6:
From the given answer figures, select the one in which the question figure is hidden embedded. (Rotation is not allowed)
दिए गए विकल्पों में से उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें नीचे दी गई आकृति अन्तर्निहित है। (घुमाने की अनुमति नहीं है।)
Question 7:
Select the option in which the two given numbers have the same relationship as the relationship between the two numbers of the following number pair.
उस विकल्प का चयन करें, जिसमें दी गई दो संख्याओं के मध्य वैसा ही संबंध हो, जैसा संबंध निम्नलिखित संख्या-युग्म की दोनों संख्याओं के मध्य है।
21 : 420
Question 8:
एक निश्चित कोड भाषा में, SUPER को IVKFH के रूप में लिखा जाता है। उस भाषा में LOFTY को कैसे लिखा जाएगा?
In a certain code language, SUPER is written as IVKFH. How would LOFTY be written in that language?
Question 9:
In the above diagram, parallelogram represents women, triangle represents police sub-inspector, circle represents graduates. Which number represents the female graduate sub-inspectors of police? ,
ऊपर दिए गए आरेख में समान्तर चतुर्भुज महिलाओं को दर्शाता है त्रिभुज पुलिस उन- निरीक्षक को दर्शाता है, वृत्त स्नातकों को दर्शाता है। कौन-सी संख्या महिला स्नातक पुलिस के उप निरीक्षकों को दर्शाती है? -
Question 10:
Find the number of triangles in the given figure?
दी गयी आकृति में त्रिभुजों की संख्या बताइए?