CPO Mini Mock Reasoning (19 June 2024)

Question 1:

Six persons, A, B, C, D, E and F are sitting in a circle. All are facing the centre. B is seated between A and E. C is seated between D and F. F is seated next to the left of A. Who is seated next to the right of E?

छः व्यक्ति, A, B, C, D, E और F एक घेरा बनाकर बैठे हुए हैं। सभी के मुंह केंद्र की ओर हैं। B, A और E के बीच में बैठा हुआ है । C, D और F के बीच में बैठा हुआ है। F, A के बाईं ओर बगल में बैठा है। E के दाईं ओर बगल में कौन बैठा है?

  • F

  • B

  • C

  • D

Question 2:

If MANAGER = 34, DIRECTOR = 35, and ASSISTANT = 36, then how will STAFF be written in that code language?

यदि MANAGER = 34, DIRECTOR = 35, और ASSISTANT = 36 है तो उसी सांकेतिक भाषा में STAFF को कैसे लिखा जाएगा?

  • 23

  • 14

  • 41

  • 33

Question 3:

उस विकल्प का चयन करें जिसमें संख्याएँ उसी प्रकार संबंधित हैं जैसे निम्नलिखित सेट की संख्याएँ हैं।

Select the option in which the numbers are related in the same way as the numbers in the following set.

(11, 12, 264)

  • (20, 17, 480)

  • (14, 17, 338)

  • (15, 19, 456)

  • (16, 18, 576)

Question 4:

उस संख्या का चयन करें जो  श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।

Select the number that can replace the question mark (?) in the series.

23, 29, 31, 37, 41, 43, 47, ?

  • 51

  • 49

  • 53

  • 59

Question 5:

Statements: / कथन:

I. सभी जहाज पानी के पात्र हैं। / All ships are water vessels.

II. कुछ नावें जहाज है। / Some boats are ships.

Conclusions: / निष्कर्ष:

I. सभी नावें पानी के पात्र हैं। / All boats are water vessels.

II. सभी पानी के पात्र, जहाज हैं। / All water vessels are ships.

  • Neither conclusion I nor conclusion II follows न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है

  • Only conclusion II follows केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

  • Only conclusion I follows केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है

  • Both conclusions I and II follow दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं

Question 6: CPO Mini Mock Reasoning (19 June 2024) 5

  • b

  • d

  • c

  • a

Question 7:

In the above diagram, parallelogram represents women, triangle represents police sub-inspector, circle represents graduates. Which number represents the female graduate sub-inspectors of police? ,

ऊपर दिए गए आरेख में समान्तर चतुर्भुज महिलाओं को दर्शाता है त्रिभुज पुलिस उन- निरीक्षक को दर्शाता है, वृत्त स्नातकों को दर्शाता है। कौन-सी संख्या महिला स्नातक पुलिस के उप निरीक्षकों को दर्शाती है? -

CPO Mini Mock Reasoning (19 June 2024) 7

  • 5

  • 8

  • 13

  • 3

Question 8:

Select the option in which the numbers have the same relationship as the numbers in the given set of numbers.

उस विकल्प का चयन करें जिसमें संख्याओं के मध्य वही संबंध है, जो संख्याओं के दिए गए समुच्चय की संख्याओं के मध्य है।

(26, 144, 18)

  • (32, 196, 24)

  • (28, 190, 16)

  • (21, 108, 12)

  • (18, 120, 13)

Question 9:

Statements: / कथन:

I. सभी जहाज पानी के पात्र हैं। / All ships are water vessels.

II. कुछ नावें जहाज है। / Some boats are ships.

Conclusions: / निष्कर्ष:

I. सभी नावें पानी के पात्र हैं। / All boats are water vessels.

II. सभी पानी के पात्र, जहाज हैं। / All water vessels are ships.

  • Both conclusions I and II follow दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं

  • Only conclusion II follows केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

  • Neither conclusion I nor conclusion II follows न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है

  • Only conclusion I follows केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है

Question 10:

Stan starts walking in the north direction. After walking 70m he turns left and walks 35m straight. He then turns left and walks 30m, then again he turns left and covers a distance of 35m. How far is he from the starting point and in which direction?

स्टेन उत्तर दिशा की ओर चलना शुरू करता है। 70मी0 चलने के बाद वह बाईं ओर मुड़ता है और 35मी0 सीधे चलता है। वह फिर बाईं ओर मुड़ता है और 30मी0 चलता है, फिर से वह बाईं ओर मुड़ता है और 35मी0 की दूरी तय करता है। वह प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूर है और किस दिशा में है?

  • 40मी0, दक्षिण

  • 35मी0, उत्तर

  • 40मी0, उत्तर

  • 35मी0, दक्षिण

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.