CPO Mini Mock Reasoning (19 June 2024)
Question 1:
If MANAGER = 34, DIRECTOR = 35, and ASSISTANT = 36, then how will STAFF be written in that code language?
यदि MANAGER = 34, DIRECTOR = 35, और ASSISTANT = 36 है तो उसी सांकेतिक भाषा में STAFF को कैसे लिखा जाएगा?
Question 2:
Which of the option figures is the exact mirror image of the given problem figure when the mirror is held to the right side of the problem figure?
जब समस्या आकृति के दाईं ओर दर्पण रखा जाता है, तो निम्नलिखित विकल्प आकृतियों में से कौनसी आकृति, दी गई समस्या आकृति की सटीक दर्पण छवि है?
Question 3:
Arrange the following words according to order in the dictionary:
निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में क्रम के अनुसार व्यवस्थित करें:
(1) Zeal
(2) Zebra
(3) Zygote
(4) Zinc
(5) Zest
Question 4:
Which of the following options will complete the given series.
निम्न में से कौन सा विकल्प दी गयी श्रृंखला को पूर्ण करेगा।
gfe_ig_eii_fei_gf_ii
Question 5:
Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term.
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
BACTERIA : EXFWBUFX :: WOUNDS: ?
Question 6:
सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्दों की व्यवस्था को उसी क्रम में इंगित करता है जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में दिखाई देते हैं।
Select the correct option that indicates the arrangement of the given words in the same order in which they appear in the English dictionary.
1. Permanent
2. Pedagogy
3. Permutation
4. Pensioner
5. Peculation
Question 7:
सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्दों की व्यवस्था को उसी क्रम में इंगित करता है जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में दिखाई देते हैं।
Select the correct option that indicates the arrangement of the given words in the same order in which they appear in the English dictionary.
1. Permanent
2. Pedagogy
3. Permutation
4. Pensioner
5. Peculation
Question 8:
What is the missing number-
लुप्त संख्या कौन सी है-
Question 9:
If P stands for "×". R stands for "+". T stands for ‘–’ and W stands for “÷” then
यदि P का अर्थ "×" है. R का अर्थ "+" हैं. T का अर्थ ‘–’ है और W का अर्थ "÷" है तो
64 W 4 P 8 T 6 R 4 = ?
Question 10:
Six persons, A, B, C, D, E and F are sitting in a circle. All are facing the centre. B is seated between A and E. C is seated between D and F. F is seated next to the left of A. Who is seated next to the right of E?
छः व्यक्ति, A, B, C, D, E और F एक घेरा बनाकर बैठे हुए हैं। सभी के मुंह केंद्र की ओर हैं। B, A और E के बीच में बैठा हुआ है । C, D और F के बीच में बैठा हुआ है। F, A के बाईं ओर बगल में बैठा है। E के दाईं ओर बगल में कौन बैठा है?