CPO Mini Mock Reasoning (19 June 2024)

Question 1:

Among A, B, C, D and E, A is taller than B but shorter than C. B is taller than only E. C is not the tallest. If all are arranged according to their height then who will be exactly in the middle?

A,B,C,D और E में A, B से लम्बा है लेकिन C से छोटा है | B केवल E से लम्बा है। C सबसे ज्यादा लम्बा नहीं है। यदि सभी को उनकी ऊँचाई के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो ठीक बीच में कौन होगा?

  • A

  • C

  • B

  • निर्धारण नहीं किया जा सकता। / cannot be determined.

Question 2:

A man said to a woman, 'Your mother's husband's sister is my mother'. How is the man related to the woman?

एक आदमी ने एक महिला से कहा, 'तुम्हारी माँ के पति की बहन मेरी माँ है'। महिला से पुरुष कैसे संबंधित है ?

  • चचेरा भाई / cousin

  • भाई / brother

  • भतीजा / nephew

  • बेटा / son

Question 3:

What will come in place of interrogative word?

प्रश्नवाचक के स्थान पर क्या होगा।

132, 129, 124, 117, 106, 93, ?

  • 81

  • 78

  • 76

  • 79

Question 4:

Pointing to the photograph of a boy, Vikas said, "His father's mother, Sunita, is my wife's sister's mother". How is Sunita related to Vikas?

एक लड़के की तस्वीर की ओर संकेत करते हुए विकास ने कहा, "उसके पिता की माँ सुनीता मेरी पत्नी की बहन की माँ है”। सुनीता का विकास से क्या संबंध है?

  • Maternal grandmother / नानी

  • Mother-in-law / सास

  • Mother / माँ

  • Maternal aunt / मामी / मौसी

Question 5:

If MANAGER = 34, DIRECTOR = 35, and ASSISTANT = 36, then how will STAFF be written in that code language?

यदि MANAGER = 34, DIRECTOR = 35, और ASSISTANT = 36 है तो उसी सांकेतिक भाषा में STAFF को कैसे लिखा जाएगा?

  • 33

  • 41

  • 14

  • 23

Question 6:

कथनः / Statement:

  1. कुछ मेज कान हैं । / Some tables are ears.
  2. सभी कान चम्मच हैं। / All ears are spoons.
  3. कुछ चम्मच गिलास हैं। / Some spoons are glasses.

निष्कर्षः / Conclusion:

I. कुछ गिलास मेज हैं। / Some glasses are tables.

II. कुछ गिलास कान हैं। / Some glasses are ears.

  • न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है। / Neither conclusion I nor conclusion II follows.

  • केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है । / Only conclusion I follows.

  • केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है । / Only conclusion II follows.

  • दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं । / Both the conclusions follow.

Question 7:

'A + B' means 'A is the daughter of B'.

'A $ B' means 'A is the husband of B'.

'A @ B' means 'A is the brother of B'.

'A & B' means 'A is the mother of B'.

'A % B' means 'A is the son of B'.

'A + B' का अर्थ है कि 'A, B की बेटी है'।

'A $ B' का अर्थ है कि 'A, B का पति है ।

'A @ B' का अर्थ है कि 'A, B का भाई है ।

'A & B' का अर्थ है कि 'A, B की माँ है' ।

'A % B' का अर्थ है कि 'A, B का बेटा है'।

If 'W @ S % K $ G & U & T @ R + C', then which of the following statements is correct ?

यदि 'W @ S % K $ G & U & T @ R + C' है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

  • G, R की नानी है / G is the maternal grandmother of R

  • G, W के पिता है। / G is the father of W.

  • C, U की पत्नी है। / C is the wife of U

  • C, K का ससुर है । / C is the father-in-law of K

Question 8:

एक ही पासे के दो अलग-अलग स्थान दिखाए गए हैं, जिनमें से छह फलक 1 से 6 तक गिने गए हैं। उस संख्या का चयन करें जो '5' वाले के विपरीत फलक पर होगी।

Two different positions of the same dice are shown, with six faces numbered 1 through 6. Select the number which will be on the face opposite to the one with '5'.

CPO Mini Mock Reasoning (19 June 2024) 7

  • 4

  • 1

  • 6

  • 3

Question 9: CPO Mini Mock Reasoning (19 June 2024) 8

  • 28

  • 36

  • 24

  • 32

Question 10:

Four numbers have been given, out of which three are alike in some way and one is different. Choose the odd number.

चार संख्याएं दी गई हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार समान हैं और एक असंगत है। असंगत संख्या का चयन करें।

  • 7286

  • 8276

  • 6394

  • 5378

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.