CPO Mini Mock Reasoning (19 June 2024)
Question 1:
Four words have been given, out of which three are alike in some way and one is different, select the different word.
चार शब्द दिए गए है, जिनमें से तीन किसी प्रकार से एक समान है और एक भिन्न है, उस भिन्न शब्द का चयन कीजिए।
Question 2:
Four words have been given, out of which three are alike in some way and one is different. Select the different word.
चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी न किसी तरह समान हैं और एक असमान है। उस असमान शब्द का चयन करें।
Question 3:
एक ही पासे के दो अलग-अलग स्थान दिखाए गए हैं, जिनमें से छह फलक 1 से 6 तक गिने गए हैं। उस संख्या का चयन करें जो '5' वाले के विपरीत फलक पर होगी।
Two different positions of the same dice are shown, with six faces numbered 1 through 6. Select the number which will be on the face opposite to the one with '5'.
Question 4:
निम्नलिखित वेन आरेख में वर्ग निरीक्षकों के लिए खड़ा है, त्रिकोण घर के मालिकों के लिए है, और सर्कल भारतीय के लिए है। दी गई संख्याएं उस विशेष श्रेणी में व्यक्तियों की संख्या दर्शाती हैं।
In the following Venn diagram the square stands for the inspectors, the triangle for the home owners, and the circle for the Indian. The given numbers represent the number of persons in that particular category.
कितने भारतीय निरीक्षक घर के मालिक भी हैं?
How many Indian inspectors are also home owners?
Question 5:
कथनः / Statement:
- कुछ मेज कान हैं । / Some tables are ears.
- सभी कान चम्मच हैं। / All ears are spoons.
- कुछ चम्मच गिलास हैं। / Some spoons are glasses.
निष्कर्षः / Conclusion:
I. कुछ गिलास मेज हैं। / Some glasses are tables.
II. कुछ गिलास कान हैं। / Some glasses are ears.
Question 6:
In the above diagram, parallelogram represents women, triangle represents police sub-inspector, circle represents graduates. Which number represents the female graduate sub-inspectors of police? ,
ऊपर दिए गए आरेख में समान्तर चतुर्भुज महिलाओं को दर्शाता है त्रिभुज पुलिस उन- निरीक्षक को दर्शाता है, वृत्त स्नातकों को दर्शाता है। कौन-सी संख्या महिला स्नातक पुलिस के उप निरीक्षकों को दर्शाती है? -
Question 7:
Question 8:
Select the option in which the two given numbers have the same relationship as the relationship between the two numbers of the following number pair.
उस विकल्प का चयन करें, जिसमें दी गई दो संख्याओं के मध्य वैसा ही संबंध हो, जैसा संबंध निम्नलिखित संख्या-युग्म की दोनों संख्याओं के मध्य है।
21 : 420
Question 9:
निर्देशः निम्नलिखित प्रश्नों में यदि एक दर्पण को किसी रेखा पर रखा जाए, तो दी गई उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति, प्रश्न आकृति की सही प्रतिबिम्ब होगी?
Direction: In the following questions, if a mirror is placed on a line, then which of the given answer figures will be the correct image of the question figure?
Question 10:
Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term.
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
BACTERIA : EXFWBUFX :: WOUNDS: ?