CPO Mini Mock Reasoning (19 June 2024)
Question 1:
एक ही पासे के दो अलग-अलग स्थान दिखाए गए हैं, जिनमें से छह फलक 1 से 6 तक गिने गए हैं। उस संख्या का चयन करें जो '5' वाले के विपरीत फलक पर होगी।
Two different positions of the same dice are shown, with six faces numbered 1 through 6. Select the number which will be on the face opposite to the one with '5'.
Question 2:
From the four sets given below, find out the set which is similar to the given set of numbers.
निर्देश: नीचे दिए गए चार समूहों में से उस समूह को ज्ञात कीजिए, जो दिए गए संख्या समूह के समान है।
(3, 18, 33)
Question 3:
'A + B' means 'A is the daughter of B'.
'A $ B' means 'A is the husband of B'.
'A @ B' means 'A is the brother of B'.
'A & B' means 'A is the mother of B'.
'A % B' means 'A is the son of B'.
'A + B' का अर्थ है कि 'A, B की बेटी है'।
'A $ B' का अर्थ है कि 'A, B का पति है ।
'A @ B' का अर्थ है कि 'A, B का भाई है ।
'A & B' का अर्थ है कि 'A, B की माँ है' ।
'A % B' का अर्थ है कि 'A, B का बेटा है'।
If 'W @ S % K $ G & U & T @ R + C', then which of the following statements is correct ?
यदि 'W @ S % K $ G & U & T @ R + C' है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
Question 4:
Arrange the following words according to order in the dictionary:
निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में क्रम के अनुसार व्यवस्थित करें:
(1) Zeal
(2) Zebra
(3) Zygote
(4) Zinc
(5) Zest
Question 5:
In the above diagram, parallelogram represents women, triangle represents police sub-inspector, circle represents graduates. Which number represents the female graduate sub-inspectors of police? ,
ऊपर दिए गए आरेख में समान्तर चतुर्भुज महिलाओं को दर्शाता है त्रिभुज पुलिस उन- निरीक्षक को दर्शाता है, वृत्त स्नातकों को दर्शाता है। कौन-सी संख्या महिला स्नातक पुलिस के उप निरीक्षकों को दर्शाती है? -
Question 6:
A man said to a woman, 'Your mother's husband's sister is my mother'. How is the man related to the woman?
एक आदमी ने एक महिला से कहा, 'तुम्हारी माँ के पति की बहन मेरी माँ है'। महिला से पुरुष कैसे संबंधित है ?
Question 7:
In a code language, CARNIVAL is written as LPYAJYTG. How will DISTANCE be written in that language?
एक कोड भाषा में, CARNIVAL को LPYAJYTG के रूप में लिखा जाता है। उस भाषा में DISTANCE को कैसे लिखा जाएगा?
Question 8:
Six persons, A, B, C, D, E and F are sitting in a circle. All are facing the centre. B is seated between A and E. C is seated between D and F. F is seated next to the left of A. Who is seated next to the right of E?
छः व्यक्ति, A, B, C, D, E और F एक घेरा बनाकर बैठे हुए हैं। सभी के मुंह केंद्र की ओर हैं। B, A और E के बीच में बैठा हुआ है । C, D और F के बीच में बैठा हुआ है। F, A के बाईं ओर बगल में बैठा है। E के दाईं ओर बगल में कौन बैठा है?
Question 9:
What is the missing number-
लुप्त संख्या कौन सी है-
Question 10: