CPO Mini Mock Maths (10 June 2024)
Question 1:
Pipe A is a filling pipe while pipes B and C are emptying pipes. Pipe A alone can fill the tank in 10 hours and pipe B alone can empty two-third of the tank in 20 hours. If all the three pipes are opened together, the tank is completely filled in 40 hours. In how many hours can C alone empty two-third of the tank?
पाइप A एक भरने वाला पाइप है जबकि पाइप B और C, खाली करने वाले पाइप हैं। पाइप A अकेले टंकी को 10 घंटे में भर सकता है और पाइप B अकेले टंकी के दो-तिहाई भाग को 20 घंटे में खाली कर सकता है। यदि सभी तीन पाइप एक साथ खोले जाते हैं, तो टंकी 40 घंटों में पूरी तरह से भर जाती है। C अकेले टंकी के दोतिहाई भाग को कितने घंटे में खाली कर सकता है?
Question 2:
The height of a right prism is 18 cm, and its base is a triangle whose sides are 5 cm, 8 cm and 12 cm. What is its lateral surface area (in square cm)?
एक लंब प्रिज्म की ऊँचाई 18 सेमी है, तथा इसका आधार एक त्रिभुज है, जिसकी भुजाएँ 5 सेमी, 8 सेमी और 12 सेमी है। इसका पाशर्व पृष्ठ-क्षेत्र ( वर्ग सेमी में ) कितना है?
Question 3:
Question 4:
Mohan divides 18935 by a certain number. If he gets quotient and remainder 102 and 65 respectively, then the divisor is ______.
मोहन 18935 को एक निश्चित संख्या से विभाजित करता है। यदि उसे भागफल और शेषफल क्रमशः 102 और 65 प्राप्त होते हैं, तो भाजक ______ है।
Question 5:
How many factors of 420 are prime numbers?
420 के कितने गुणनखण्ड अभाज्य संख्याएँ हैं?
Question 6:
After two successive discounts, a pen with a list price of ₹ 175 is available at a price of ₹ 129.15. If the first discount is 10%, what is the second discount?
दो क्रमिक छूट के बाद, ₹175 की सूची मूल्य वाली एक कलम ₹129.15 के मूल्य में उपलब्ध है। यदि पहली छूट 10% है, तो दूसरी छूट कितनी है?
Question 7:
Question 8:
Question 9:
Three-fourth of a consignment was sold at a profit of 8% and the rest at a loss of 4%. If the overall profit is Rs. 600, find the value of the consignment.
एक खेप का तीन-चौथाई 8% के लाभ पर और शेष 4% की हानि पर बेचा गया था। यदि कुल मिलाकर Rs. 600 का लाभ हुआ, तो खेप का मूल्य ज्ञात कीजिए।
Question 10: