CPO Mini Mock Maths (10 June 2024)
Question 1:
The total surface area of a cylinder is 64π square units, where the height of the cylinder is equal to its radius. If the height is doubled and the radius is halved, the total surface area of the cylinder will be _______ square units.
एक बेलन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 64π वर्ग इकाई है, जहाँ बेलन की ऊँचाई इसकी त्रिज्या के बराबर है। यदि ऊंचाई दोगुनी और त्रिज्या आधी कर दी जाए, तो बेलन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल _______ वर्ग इकाई होगा।
Question 2:
Question 3:
80 liters of mixture of alcohol and water contains 60% alcohol. If 'X' liters of water is added to this mixture, then the percentage of alcohol in the newly formed mixture becomes 40%. Find the value of 'X'.
एल्कोहल और जल के 80 लीटर मिश्रण में 60% एल्कोहल है। यदि इस मिश्रण में ' X ' लीटर जल मिलाया जाता है, तो नये बने मिश्रण में एल्कोहल का प्रतिशत 40% हो जाता है। ' X ' का मान ज्ञात कीजिए।
Question 4:
Question 5:
Question 6:
Question 7:
Question 8:
A policeman sees a thief at a distance of 200 m and starts chasing him. The policeman runs at a speed of 9 km/h and the thief runs at a speed of 7 km/h. After how much time will the policeman catch the thief?
एक पुलिसकर्मी, 200 m की दूरी पर एक चोर को देखता है और उसका पीछा करना शुरु करता है। पुलिसकर्मी 9 km/h की चाल से दौड़ता है और चोर 7 km/h की चाल से दौड़ता है। पुलिसकर्मी चोर को कितने समय बाद पकड़ लेगा ?
Question 9:
If three numbers are in the ratio 3:5:7, and their least common multiple (LCM) is 2415, then what will be the difference between the second number and the first number?
यदि तीन संख्याएं 3:5:7 के अनुपात में हैं, और उनका लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) 2415 है, तो दूसरी संख्या और पहली संख्या का अंतर कितना होगा?
Question 10:
A bag contains ₹ 441 in the form of 50 p., 25 p. and 20p coins in the ratio 4: 3: 2. Find the number of 25p coins.
एक बैग में ₹ 441 की धनराशि 50 p. 25 p और 20p के सिक्कों के रूप में है जिनका अनुपात 4:3:2 है। 25p के सिक्कों की संख्या ज्ञात कीजिए।