Question 1:
Three-fourth of a consignment was sold at a profit of 8% and the rest at a loss of 4%. If the overall profit is Rs. 600, find the value of the consignment.
एक खेप का तीन-चौथाई 8% के लाभ पर और शेष 4% की हानि पर बेचा गया था। यदि कुल मिलाकर Rs. 600 का लाभ हुआ, तो खेप का मूल्य ज्ञात कीजिए।
Question 2:
Question 3:
The difference of the cubes of any two natural numbers is 6272, while the positive difference of the two given numbers is 8. What will be the product of the two given numbers?
किन्हीं दो प्राकृत संख्याओं के घनों का अंतर 6272 है, जबकि दी गई दोनों संख्याओं का धनात्मक अंतर 8 है। दी गई दोनों संख्याओं का गुणनफल क्या होगा?
Question 4:
The height of a right prism is 18 cm, and its base is a triangle whose sides are 5 cm, 8 cm and 12 cm. What is its lateral surface area (in square cm)?
एक लंब प्रिज्म की ऊँचाई 18 सेमी है, तथा इसका आधार एक त्रिभुज है, जिसकी भुजाएँ 5 सेमी, 8 सेमी और 12 सेमी है। इसका पाशर्व पृष्ठ-क्षेत्र ( वर्ग सेमी में ) कितना है?
Question 5:
Pipe A is a filling pipe while pipes B and C are emptying pipes. Pipe A alone can fill the tank in 10 hours and pipe B alone can empty two-third of the tank in 20 hours. If all the three pipes are opened together, the tank is completely filled in 40 hours. In how many hours can C alone empty two-third of the tank?
पाइप A एक भरने वाला पाइप है जबकि पाइप B और C, खाली करने वाले पाइप हैं। पाइप A अकेले टंकी को 10 घंटे में भर सकता है और पाइप B अकेले टंकी के दो-तिहाई भाग को 20 घंटे में खाली कर सकता है। यदि सभी तीन पाइप एक साथ खोले जाते हैं, तो टंकी 40 घंटों में पूरी तरह से भर जाती है। C अकेले टंकी के दोतिहाई भाग को कितने घंटे में खाली कर सकता है?
Question 6:
A bag contains ₹ 441 in the form of 50 p., 25 p. and 20p coins in the ratio 4: 3: 2. Find the number of 25p coins.
एक बैग में ₹ 441 की धनराशि 50 p. 25 p और 20p के सिक्कों के रूप में है जिनका अनुपात 4:3:2 है। 25p के सिक्कों की संख्या ज्ञात कीजिए।
Question 7:
A policeman sees a thief at a distance of 200 m and starts chasing him. The policeman runs at a speed of 9 km/h and the thief runs at a speed of 7 km/h. After how much time will the policeman catch the thief?
एक पुलिसकर्मी, 200 m की दूरी पर एक चोर को देखता है और उसका पीछा करना शुरु करता है। पुलिसकर्मी 9 km/h की चाल से दौड़ता है और चोर 7 km/h की चाल से दौड़ता है। पुलिसकर्मी चोर को कितने समय बाद पकड़ लेगा ?
Question 8:
Question 9:
Question 10: