CPO Mini Mock Maths (10 June 2024)
Question 1:
Three-fourth of a consignment was sold at a profit of 8% and the rest at a loss of 4%. If the overall profit is Rs. 600, find the value of the consignment.
एक खेप का तीन-चौथाई 8% के लाभ पर और शेष 4% की हानि पर बेचा गया था। यदि कुल मिलाकर Rs. 600 का लाभ हुआ, तो खेप का मूल्य ज्ञात कीजिए।
Question 2:
Question 3:
Mohan divides 18935 by a certain number. If he gets quotient and remainder 102 and 65 respectively, then the divisor is ______.
मोहन 18935 को एक निश्चित संख्या से विभाजित करता है। यदि उसे भागफल और शेषफल क्रमशः 102 और 65 प्राप्त होते हैं, तो भाजक ______ है।
Question 4:
Question 5:
Question 6:
Question 7:
A sailor goes 6 km upstream in 2 hours and 1.5 km downstream in 7.5 minutes. How much time (in hours) will he take to go 30 km in still water?
एक नाविक धारा के विपरीत 2 घंटे में 6 km जाता है और धारा की दिशा में 7.5 मिनट में 1.5 km जाता है। स्थिर जल में 30 km जाने में उसे कितना समय ( घंटों में) लगेगा?
Question 8:
A bag contains ₹ 441 in the form of 50 p., 25 p. and 20p coins in the ratio 4: 3: 2. Find the number of 25p coins.
एक बैग में ₹ 441 की धनराशि 50 p. 25 p और 20p के सिक्कों के रूप में है जिनका अनुपात 4:3:2 है। 25p के सिक्कों की संख्या ज्ञात कीजिए।
Question 9:
Pipe A is a filling pipe while pipes B and C are emptying pipes. Pipe A alone can fill the tank in 10 hours and pipe B alone can empty two-third of the tank in 20 hours. If all the three pipes are opened together, the tank is completely filled in 40 hours. In how many hours can C alone empty two-third of the tank?
पाइप A एक भरने वाला पाइप है जबकि पाइप B और C, खाली करने वाले पाइप हैं। पाइप A अकेले टंकी को 10 घंटे में भर सकता है और पाइप B अकेले टंकी के दो-तिहाई भाग को 20 घंटे में खाली कर सकता है। यदि सभी तीन पाइप एक साथ खोले जाते हैं, तो टंकी 40 घंटों में पूरी तरह से भर जाती है। C अकेले टंकी के दोतिहाई भाग को कितने घंटे में खाली कर सकता है?
Question 10: