CPO Mini Mock Maths (10 June 2024)
Question 1:
The average age of 16 students in a college is 20 years. The average age of 5 of them is 20 years and the average age of the other 10 students is 20.4 years. Find the age of the 16th student of the college.
किसी कॉलेज में 16 छात्रों की औसत आयु 20 वर्ष है। उनमें से 5 छात्रों की औसत आयु 20 वर्ष तथा अन्य 10 छात्रों की औसत आयु 20.4 वर्ष है। कॉलेज के 16 वें छात्र की आयु ज्ञात करें।
Question 2:
Question 3:
A person borrowed a sum of ₹ 30,800 at 10% annual compound interest rate for 3 years, with interest compounded annually. At the end of the second year, he paid a sum of ₹ 13,268. At the end of the third year, he paid ₹ x to repay the loan. Find the value of x.
एक व्यक्ति ने 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दर पर ₹ 30,800 की राशि 3 वर्ष के लिए उधार ली, जिसमें ब्याज वार्षिक रूप से चकवृद्धि होता है। दूसरे वर्ष के अंत में, उसने ₹ 13,268 की राशि का भुगतान किया। तीसरे वर्ष के अंत में, उसने ऋण चुकाने के लिए ₹ x का भुगतान किया। x का मान ज्ञात करें।
Question 4:
The difference of the cubes of any two natural numbers is 6272, while the positive difference of the two given numbers is 8. What will be the product of the two given numbers?
किन्हीं दो प्राकृत संख्याओं के घनों का अंतर 6272 है, जबकि दी गई दोनों संख्याओं का धनात्मक अंतर 8 है। दी गई दोनों संख्याओं का गुणनफल क्या होगा?
Question 5:
Question 6:
A train 320" " m long crosses a platform thrice its length in 90 seconds. What is the speed of the train (in km/h)?
320m लंबी एक ट्रेन अपनी लंबाई से तीन गुना लंबे प्लेटफॉर्म को 90 सेकंड में पार करती है। ट्रेन की चाल (km/h में) कितनी है ?
Question 7:
A sailor goes 6 km upstream in 2 hours and 1.5 km downstream in 7.5 minutes. How much time (in hours) will he take to go 30 km in still water?
एक नाविक धारा के विपरीत 2 घंटे में 6 km जाता है और धारा की दिशा में 7.5 मिनट में 1.5 km जाता है। स्थिर जल में 30 km जाने में उसे कितना समय ( घंटों में) लगेगा?
Question 8:
How many factors of 420 are prime numbers?
420 के कितने गुणनखण्ड अभाज्य संख्याएँ हैं?
Question 9:
Question 10: