CPO Mini Mock Maths (10 June 2024)
Question 1:
A policeman sees a thief at a distance of 200 m and starts chasing him. The policeman runs at a speed of 9 km/h and the thief runs at a speed of 7 km/h. After how much time will the policeman catch the thief?
एक पुलिसकर्मी, 200 m की दूरी पर एक चोर को देखता है और उसका पीछा करना शुरु करता है। पुलिसकर्मी 9 km/h की चाल से दौड़ता है और चोर 7 km/h की चाल से दौड़ता है। पुलिसकर्मी चोर को कितने समय बाद पकड़ लेगा ?
Question 2:
80 liters of mixture of alcohol and water contains 60% alcohol. If 'X' liters of water is added to this mixture, then the percentage of alcohol in the newly formed mixture becomes 40%. Find the value of 'X'.
एल्कोहल और जल के 80 लीटर मिश्रण में 60% एल्कोहल है। यदि इस मिश्रण में ' X ' लीटर जल मिलाया जाता है, तो नये बने मिश्रण में एल्कोहल का प्रतिशत 40% हो जाता है। ' X ' का मान ज्ञात कीजिए।
Question 3:
Question 4:
Question 5:
Question 6:
A person borrowed a sum of ₹ 30,800 at 10% annual compound interest rate for 3 years, with interest compounded annually. At the end of the second year, he paid a sum of ₹ 13,268. At the end of the third year, he paid ₹ x to repay the loan. Find the value of x.
एक व्यक्ति ने 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दर पर ₹ 30,800 की राशि 3 वर्ष के लिए उधार ली, जिसमें ब्याज वार्षिक रूप से चकवृद्धि होता है। दूसरे वर्ष के अंत में, उसने ₹ 13,268 की राशि का भुगतान किया। तीसरे वर्ष के अंत में, उसने ऋण चुकाने के लिए ₹ x का भुगतान किया। x का मान ज्ञात करें।
Question 7:
Question 8:
Question 9:
If the HCF of 341, 434 and 620 is x, then the value of x will lie between _______.
यदि 341,434 और 620 का महत्तम समापवर्तक (HCF) x है, तो x का मान _______ के बीच होगा।
Question 10:
The difference of the cubes of any two natural numbers is 6272, while the positive difference of the two given numbers is 8. What will be the product of the two given numbers?
किन्हीं दो प्राकृत संख्याओं के घनों का अंतर 6272 है, जबकि दी गई दोनों संख्याओं का धनात्मक अंतर 8 है। दी गई दोनों संख्याओं का गुणनफल क्या होगा?