CPO Mini Mock Maths (10 June 2024)
Question 1:
Three-fourth of a consignment was sold at a profit of 8% and the rest at a loss of 4%. If the overall profit is Rs. 600, find the value of the consignment.
एक खेप का तीन-चौथाई 8% के लाभ पर और शेष 4% की हानि पर बेचा गया था। यदि कुल मिलाकर Rs. 600 का लाभ हुआ, तो खेप का मूल्य ज्ञात कीजिए।
Question 2:
A, B and C complete a piece of work in 9 days. C alone can do the same work in 36 days. In how many days will A and B complete 50% of the work working together?
A,B तथा C किसी काम को 9 दिनों में पूरा कर लेते हैं। C अकेला इस काम को 36 दिनों में कर लेता है। A तथा B एक साथ काम करते हुए 50% काम कितने दिनों में कर लेंगे?
Question 3:
The height of a right prism is 18 cm, and its base is a triangle whose sides are 5 cm, 8 cm and 12 cm. What is its lateral surface area (in square cm)?
एक लंब प्रिज्म की ऊँचाई 18 सेमी है, तथा इसका आधार एक त्रिभुज है, जिसकी भुजाएँ 5 सेमी, 8 सेमी और 12 सेमी है। इसका पाशर्व पृष्ठ-क्षेत्र ( वर्ग सेमी में ) कितना है?
Question 4:
A sailor goes 6 km upstream in 2 hours and 1.5 km downstream in 7.5 minutes. How much time (in hours) will he take to go 30 km in still water?
एक नाविक धारा के विपरीत 2 घंटे में 6 km जाता है और धारा की दिशा में 7.5 मिनट में 1.5 km जाता है। स्थिर जल में 30 km जाने में उसे कितना समय ( घंटों में) लगेगा?
Question 5:
Question 6:
The difference of the cubes of any two natural numbers is 6272, while the positive difference of the two given numbers is 8. What will be the product of the two given numbers?
किन्हीं दो प्राकृत संख्याओं के घनों का अंतर 6272 है, जबकि दी गई दोनों संख्याओं का धनात्मक अंतर 8 है। दी गई दोनों संख्याओं का गुणनफल क्या होगा?
Question 7:
Question 8:
A policeman sees a thief at a distance of 200 m and starts chasing him. The policeman runs at a speed of 9 km/h and the thief runs at a speed of 7 km/h. After how much time will the policeman catch the thief?
एक पुलिसकर्मी, 200 m की दूरी पर एक चोर को देखता है और उसका पीछा करना शुरु करता है। पुलिसकर्मी 9 km/h की चाल से दौड़ता है और चोर 7 km/h की चाल से दौड़ता है। पुलिसकर्मी चोर को कितने समय बाद पकड़ लेगा ?
Question 9:
The average age of 16 students in a college is 20 years. The average age of 5 of them is 20 years and the average age of the other 10 students is 20.4 years. Find the age of the 16th student of the college.
किसी कॉलेज में 16 छात्रों की औसत आयु 20 वर्ष है। उनमें से 5 छात्रों की औसत आयु 20 वर्ष तथा अन्य 10 छात्रों की औसत आयु 20.4 वर्ष है। कॉलेज के 16 वें छात्र की आयु ज्ञात करें।
Question 10:
The total surface area of a cylinder is 64π square units, where the height of the cylinder is equal to its radius. If the height is doubled and the radius is halved, the total surface area of the cylinder will be _______ square units.
एक बेलन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 64π वर्ग इकाई है, जहाँ बेलन की ऊँचाई इसकी त्रिज्या के बराबर है। यदि ऊंचाई दोगुनी और त्रिज्या आधी कर दी जाए, तो बेलन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल _______ वर्ग इकाई होगा।