Which of the following states does not share a border with Bangladesh?
निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य बांग्लादेश के साथ सीमा साझा नहीं करता है ?
मेघालय Meghalaya
मणिपुर Manipur
त्रिपुरा Tripura
असम Assam
मणिपुर राज्य बांग्लादेश के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है; जबकि मेघालय, त्रिपुरा, असोम, मिजोरम और पश्चिम बंगाल बांग्लादेश के साथ अपनी सीमा साझा करते हैं। पश्चिम बंगाल बांग्लादेश से लगी सबसे लम्बी सीमा वाला राज्य है।
Question 2:
Which of the following is a work on statecraft written by Krishnadevaraya?
निम्नलिखित में से कौन कृष्णदेवराय द्वारा लिखित राज्य शिल्प पर एक कृति है?
अमुक्तमाल्यद Amuktmalayad
कादंबरी Kadambari
कर्पूरमंजरी Karpoormanjari
तोलकाप्पियम Tolkappiyam
अमुक्तमाल्यद कृष्णदेवराय द्वारा लिखित राज्य शिल्प पर एक कृति है। यह एक तेलुगु महाकाव्य कविता है । 16वीं शताब्दी की शुरुआत में कृष्णदेवराय विजयनगर राज्य के सम्राट थे। कर्पूरमंजरी, राजशेखर की कृति है । तोलकाप्पियम, थोलकाप्पियार की कृति है और कादंबरी, बाणभट्ट की कृति है ।
Question 3:
Where was the joint session of Congress and Muslim League held in the year 1916?
वर्ष 1916 में कांग्रेस और मुस्लिम लीग का संयुक्त अधिवेशन कहाँ पर हुआ था ?
दिल्ली Delhi
मद्रास Madras
सूरत Surat
लखनऊ Lucknow
वर्ष 1916 में कांग्रेस और मुस्लिम लीग का संयुक्त अधिवेशन लखनऊ में आयोजित हुआ था, जिसकी अध्यक्षता डॉ. अम्बिकाचरण मजूमदार ने की थी।
Question 4:
Which of the following cells is not used in clocks?
निम्नलिखित में से कौन से सेल का उपयोग घड़ियों में नहीं किया जाता है?
लेड एसिड सेल lead acid cell
सिल्वर ऑक्साइड सेल silver oxide cell
जिंक एयर सेल zinc air cell
मरकरी सेल mercury cell
घड़ियों में लेड-एसिड सेल का उपयोग नहीं किया जाता है। यह एक प्रकार की रिचार्जेबल बैटरी है जिसका आविष्कार पहली बार 1859 में फ्रांसीसी भौतिक विज्ञानी गैस्टन प्लांट ने किया था । यह अब तक बनाई गई पहली प्रकार की रिचार्जेबल बैटरी है ।
Question 5:
Which security force is implementing the Coastal Radar Chain Network project?
तटीय रडार श्रृंखला नेटवर्क परियोजना को कौन-सा सुरक्षा बल कार्यान्वित कर रहा है?
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण National Investigation Agency
भारतीय तटरक्षक Indian Coast Guard
भारतीय नौसेना Indian Navy
भारतीय वायु सेना Indian Air Force
भारतीय तटीय रडार श्रृंखला नेटवर्क परियोजना भारतीय तटरक्षक बल कार्यान्वित कर रहा है। तटरक्षक अधिनियम, 1978 के अन्तर्गत 18 अगस्त, 1978 को शांतिकाल में भारतीय समुद्र तटों की रक्षा के लिए भारतीय तटरक्षक बल का गठन किया गया। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
Question 6:
Which river is called the 'Sorrow of Bengal'?
कौन – सी नदी को ‘बंगाल का शोक’ कहा जाता है?
गंगा Ganga
दामोदर Damodar
यमुना Yamuna
कोसी Kosi
दामोदर (बंगाल का शोक) । भारत में नदियों के उपनाम :- यमुना (सूर्य की बेटी), कोसी (बिहार का शोक), ब्रह्मपुत्र (लाल नदी), महानदी (ओडिशा का शोक), दोनी (कर्नाटक का शोक), स्वॉन नदी (हिमाचल प्रदेश का शोक) ।
Question 7:
As per the coding convention of Census of India, how many digit code is used to represent the state code?
भारत की जनगणना के कोडिंग सम्मेलन के अनुसार, राज्य कोड दिखाने के लिए कितने अंकों के कोड का उपयोग किया जाता है?
2
1
4
3
प्रयुक्त कोडिंग कन्वेंशनः राज्य कोड (2 अंक); जिला कोड (3 अंक); उप-जिला कोड (5 अंक); ग्राम कोड (6 अंक) ।
Question 8:
Which of the following Indian classical dancers has been wrongly matched with his dance form?
निम्नलिखित में से किस भारतीय शास्त्रीय नर्तक का उनके नृत्य रूप से गलत मिलान किया गया है?
माधवी मुद्रल – ओडिशी Madhavi Mudral – Odissi
नंदिनी सिंह – कत्थक Nandini Singh – Kathak
सरस्वती सेन – भरतनाट्यम Saraswati Sen – Bharatnatyam
राधा रेड्डी – कुचिपुड़ी Radha Reddy – Kuchipudi
सरस्वती सेन एक कथक नृत्यांगना हैं ।
Question 9:
Who has won the women's singles title at US Open 2023?
US Open 2023 में महिला एकल का खिताब किसने जीता है?
कोको गॉफ Coco Gauff
एरिन रॉउटलिफ्फे Erin Routliffe
आर्यन सबालेंका Aryan Sabalenka
गेब्रिला दब्रोत्सकी Gabriela Dabrotsky
Coco Gauff US open 2023 Tennis Women's Champion: यूएस ओपन 2023 की नई चैम्पियन 19 साल की अमेरिका की कोको गॉफ बन गई हैं. गॉफ ने खराब शुरुआत को दरकिनार करते हुए आर्यना सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.
Question 10:
The process of transfer of heat from the hotter end of an object to the colder end is called ________.
किसी वस्तु के गर्म सिरे से ठंडे सिरे तक ऊष्मा के स्थानांतरण की प्रक्रिया को _________ कहते हैं।
इंसुलेशन insulation
प्रवाहकत्त्व conduction
संवहन convection
ऊष्मा का संचरण transmission of heat
किसी वस्तु के गर्म सिरे से ठंडे सिरे तक ऊष्मा के स्थानांतरण की प्रक्रिया को कंडक्शन (conduction) कहते हैं। कंडक्शन द्वारा ऊष्मा का संचरण ठोस, द्रव गैस और प्लाज्मा सभी प्रावस्थाओं में होता है।