What was the code name of Balakot strike by Indian Air Force?
भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट स्ट्राइक का कोड नेम क्या था?
ऑपरेशन परिवर्तन operation privertan
ऑपरेशन ग्रीन operation green
ऑपरेशन बंदर operation bandar
ऑपरेशन नमस्ते operation namaste
बालाकोट एयरस्ट्राइक का कोडनेम था 'ऑपरेशन बंदर' वायुसेना के इस सैन्य ऑपरेशन के लिए 12 मिराज लड़ाकू विमानों को भेजा था। गोपनीयता बनाए रखने और योजना की जानकारी सार्वजनिक न हो यह सुनिश्चित करने के लिए बालाकोट ऑपरेशन को 'ऑपरेशन बंदर' कोडनेम दिया गया था।
Question 2:
Gandhiji's Dandi Yatra is an example of which of the following?
गांधीजी की दाण्डी यात्रा निम्न में से किसका उदाहरण है?
सीधी कार्रवाई direct action
असहयोग non-cooperation
सविनय अवज्ञा civil disobedience
बहिष्कार Disfellowship
गांधीजी की दाण्डी यात्रा सविनय अवज्ञा आन्दोलन का उदाहरण है। गांधीजी ने दाण्डी यात्रा 12 मार्च, 1930 को प्रारम्भ की थी तथा 6 अप्रैल, 1930 को सांकेतिक रूप से नमक बनाकर नमक कानून तोड़कर सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारम्भ किया था।
Question 3:
Who proposed the drain of wealth theory?
धन-निष्कासन सिद्धांत को किसने प्रस्तावित किया था?
एस. एन. बोस S. N. boss
जे. एन. घोष J. N. Ghosh
जे. एन. मुखर्जी J. N. Mukherjee
दादाभाई नौरोजी Dadabhai Naoroji
दादा भाई नौरोजी ने अपनी पुस्तक “पावर्टी एण्ड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया" में सर्वप्रथम धन निष्कासन सिद्धांत को प्रस्तावित किया था।
Question 4:
There is a period of about ____ days between two successive new moons.
दो क्रमागत अमावस्या के बीच लगभग ____ दिनों की अवधि होती है ।
15.5
15
29.5
28.5
दो अमावस्या के बीच की अनुमानित अवधि 29.5 दिन है। एक पूर्णिमा और उसी चरण की अगली पुनरावृत्ति के बीच का समय अंतराल, एक सिनोडिक महीना, औसतन लगभग 29.53 दिन होता है । इसलिए, उन चंद्र कैलेंडरों में जिनमें प्रत्येक माह अमावस्या के दिन से शुरू होता है, पूर्णिमा चंद्र मास के 14 या 15 वें दिन पड़ती है ।
Question 5:
In which state is the thorny cactus vegetation found in dry areas of thorny bushes?
कांटेदार झाड़ियों के शुष्क क्षेत्रों में कांटों वाली कैक्टस वनस्पति किस राज्य में पाई जाती है?
पश्चिम बंगाल West Bengal
असम Assam
ओडिशा Odisha
राजस्थान Rajasthan
कैक्टस ज्यादातर भारत के शुष्क क्षेत्र राजस्थान और गुजरात में पाए जाते हैं। कैक्टस में आमतौर पर मोटे शाकाहारी या लकड़ी के क्लोरोफिल युक्त तने होते हैं। एक कैक्टस रंध्र केवल रात में ही खुलता है।
Question 6:
Minjar fair is a popular fair of which of the following state?
मिंजर मेला निम्न में से किस राज्य का एक लोकप्रिय मेला है ?
जम्मू और कश्मीर Jammu and Kashmir
पंजाब Punjab
हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh
उत्तराखंड Uttarakhand
मिंजर मेले को हिमाचल प्रदेश के राज्य मेलों में से एक घोषित किया गया है। यह हिंदू महीने श्रावण के दूसरे रविवार को आयोजित किया जाता है।
Question 7:
According to the 91st Amendment Act of 2003 of the constitution, the number of ministers in the cabinet of a state, including the total number of ministers including the chief minister, cannot exceed ____ of the total number of members of the Legislative Assembly of that state.
संविधान के 2003 के 91वें संशोधन अधिनियम के अनुसार मुख्य मंत्री सहित कुल मंत्रियों को मिला कर किसी राज्य के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या उस राज्य की विधान सभा के कुल सदस्यों के ____ से ज्यादा नहीं हो सकती ।
15%
25%
10%
20%
भारतीय संविधान के 91वें संशोधन के अनुसार, मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या विधान सभा के सदन के सदस्यों की कुल संख्या के पंद्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। दिल्ली अपवाद 10%
Question 8:
Who has won the women's singles title at US Open 2023?
US Open 2023 में महिला एकल का खिताब किसने जीता है?
आर्यन सबालेंका Aryan Sabalenka
एरिन रॉउटलिफ्फे Erin Routliffe
गेब्रिला दब्रोत्सकी Gabriela Dabrotsky
कोको गॉफ Coco Gauff
Coco Gauff US open 2023 Tennis Women's Champion: यूएस ओपन 2023 की नई चैम्पियन 19 साल की अमेरिका की कोको गॉफ बन गई हैं. गॉफ ने खराब शुरुआत को दरकिनार करते हुए आर्यना सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.
Question 9:
Which river is called the 'Sorrow of Bengal'?
कौन – सी नदी को ‘बंगाल का शोक’ कहा जाता है?
दामोदर Damodar
यमुना Yamuna
कोसी Kosi
गंगा Ganga
दामोदर (बंगाल का शोक) । भारत में नदियों के उपनाम :- यमुना (सूर्य की बेटी), कोसी (बिहार का शोक), ब्रह्मपुत्र (लाल नदी), महानदी (ओडिशा का शोक), दोनी (कर्नाटक का शोक), स्वॉन नदी (हिमाचल प्रदेश का शोक) ।
Question 10:
Which of the following instruments is used to measure pressure?
दाब मापने के लिए निम्नलिखित में से किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
एनीमोमीटर anemometer
थर्मामीटर thermometer
बैरोमीटर barometer
हाइग्रोमीटर hygrometer
उपकरण - उपयोग
हाइग्रोमीटर - वायुमण्डल में व्याप्त आर्द्रता का मापन
बैरोमीटर - वायु दाब मापन
थर्मामीटर - शरीर का तापमान मापन हेतु प्रयोग में लाया जाता है।
एनीमोमीटर - हवा की शक्ति तथा गति का मापन