Which of the following instruments is used to measure pressure?
दाब मापने के लिए निम्नलिखित में से किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
थर्मामीटर thermometer
एनीमोमीटर anemometer
हाइग्रोमीटर hygrometer
बैरोमीटर barometer
उपकरण - उपयोग
हाइग्रोमीटर - वायुमण्डल में व्याप्त आर्द्रता का मापन
बैरोमीटर - वायु दाब मापन
थर्मामीटर - शरीर का तापमान मापन हेतु प्रयोग में लाया जाता है।
एनीमोमीटर - हवा की शक्ति तथा गति का मापन
Question 2:
Initially the Reserve Bank was established in the Central but in 1937 Permanently in office______
आरंभ में रिजर्व बैंक का केंद्रीय में स्थापित था लेकिन 1937 कार्यालय______ में स्थाई रूप से मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया।
कोलकाता Kolkata
बेंगलुरुBengaluru
चेन्नई Chennai
दिल्ली Delhi
रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय शुरू में कोलकाता में स्थापित किया गया था लेकिन 1937 में स्थायी रूप से मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया था। भारतीय रिज़र्व बैंक के 31 स्थानों पर कार्यालय हैं। भारत में चार मुद्रा प्रिंटिंग प्रेस हैं - नासिक (महाराष्ट्र), देवास (मध्य प्रदेश), मैसूर (कर्नाटक), और नवीनतम सालबोनी (पश्चिम बंगाल) में।
Question 3:
Which central agency is responsible for regulating the stock market in India?
भारत में स्टॉक मार्किट के विनियमन के लिए कौन-सी केंद्रीय एजेंसी जिम्मेदार है ?
IRDA
NABARD
SEBI
RERA
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) अधिनियम 1992 के तहत स्थापित नियामक प्राधिकरण है और भारत में स्टॉक एक्सचेंजों के लिए प्रमुख नियामक है।
Question 4:
Which river is called the 'Sorrow of Bengal'?
कौन – सी नदी को ‘बंगाल का शोक’ कहा जाता है?
गंगा Ganga
यमुना Yamuna
दामोदर Damodar
कोसी Kosi
दामोदर (बंगाल का शोक) । भारत में नदियों के उपनाम :- यमुना (सूर्य की बेटी), कोसी (बिहार का शोक), ब्रह्मपुत्र (लाल नदी), महानदी (ओडिशा का शोक), दोनी (कर्नाटक का शोक), स्वॉन नदी (हिमाचल प्रदेश का शोक) ।
Question 5:
Which of the following instruments is used to measure pressure?
दाब मापने के लिए निम्नलिखित में से किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
हाइग्रोमीटर hygrometer
बैरोमीटर barometer
एनीमोमीटर anemometer
थर्मामीटर thermometer
उपकरण - उपयोग
हाइग्रोमीटर - वायुमण्डल में व्याप्त आर्द्रता का मापन
बैरोमीटर - वायु दाब मापन
थर्मामीटर - शरीर का तापमान मापन हेतु प्रयोग में लाया जाता है।
एनीमोमीटर - हवा की शक्ति तथा गति का मापन
Question 6:
Sabri Brothers, Aziz Warsi and Nusrat Fateh Ali Khan belong to which singing style?
साबरी ब्रदर्स, अजीज वारसी और नुसरत फतेह अली खान किस गायन शैली से संबंधित हैं?
कव्वाली Qawwali
भजन Bhajan
शबद sabad
भाटियाली Bhatiyali
कव्वाली । नुसरत फतेह अली खान (पाकिस्तान सरकार द्वारा प्रदर्शन के गौरव के लिए पाकिस्तान का राष्ट्रपति पुरस्कार) । भारतीय लोक संगीत – भवगीथे (कर्नाटक और महाराष्ट्र), भांगड़ा और गिद्दा (पंजाब), लावणी (महाराष्ट्र), आल्हा (मध्य प्रदेश) तथा पनिहारी, पंखिदा और मांड (राजस्थान) ।
Question 7:
Who has won the women's singles title at US Open 2023?
US Open 2023 में महिला एकल का खिताब किसने जीता है?
कोको गॉफ Coco Gauff
एरिन रॉउटलिफ्फे Erin Routliffe
आर्यन सबालेंका Aryan Sabalenka
गेब्रिला दब्रोत्सकी Gabriela Dabrotsky
Coco Gauff US open 2023 Tennis Women's Champion: यूएस ओपन 2023 की नई चैम्पियन 19 साल की अमेरिका की कोको गॉफ बन गई हैं. गॉफ ने खराब शुरुआत को दरकिनार करते हुए आर्यना सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.
Question 8:
Gandhiji's Dandi Yatra is an example of which of the following?
गांधीजी की दाण्डी यात्रा निम्न में से किसका उदाहरण है?
सीधी कार्रवाई direct action
असहयोग non-cooperation
बहिष्कार Disfellowship
सविनय अवज्ञा civil disobedience
गांधीजी की दाण्डी यात्रा सविनय अवज्ञा आन्दोलन का उदाहरण है। गांधीजी ने दाण्डी यात्रा 12 मार्च, 1930 को प्रारम्भ की थी तथा 6 अप्रैल, 1930 को सांकेतिक रूप से नमक बनाकर नमक कानून तोड़कर सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारम्भ किया था।
Question 9:
______ was a sarod player.
______ एक सरोद वादक थे ।
अन्नपूर्णा देवी Annapurna Devi
बुद्धदेव दास गुप्ता Buddhadev Das Gupta
पं. शिव कुमार शर्मा Pt. Shiv Kumar Sharma
भजन सोपोरी Bhajan Sopori
बुद्धदेव दास गुप्ता (सरोद वादक) को पद्म भूषण (2012), संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (1993), और संगीत नाटक अकादमी टैगोर रत्न (2011) से सम्मानित किया गया । उन्हें 2011 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे प्राप्त करने से इनकार कर दिया । भजन सपोरी (संतूर वादक), अन्नपूर्णा देवी (बास सितार), पंडित शिवकुमार शर्मा (संतूर और तबला वादक) ।
Question 10:
Prophet Muhammad's birthday is also celebrated by the name of ______.
पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन ______ के नाम से भी मनाया जाता है।
ईद-उल-फितर Eid-ul-Fitr
ईद-उल-अज़हा Eid-ul-Azha
रमजान Ramjan
मीलाद उन-नबी Milad un-Nabi
मावलिद अल-नबी, " पैगंबर के जन्मदिन" के लिए, पैगंबर मुहम्मद के जन्म की अरबी सालगिरह का प्रतीक है। इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीनें रबी
अल-अव्वल के 12वें दिन मावलिद मनाया जाता है।
इसे ईद मिलाद उन नबी के नाम से भी जाना जाता है।