भारत सरकार अधिनियम-1935' के तहत वर्ष 1937 में बर्मा (म्यांमार) को भारत से अलग कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि म्यांमार भारत और चीन के मध्य स्थित एक बफर स्टेट है। पटकोई पर्वत शृंखला और बंगाल की खाड़ी इसे भारत से अलग करती हैं। म्यांमार को 'ब्रह्मा' अथवा 'पैगोडा का देश' कहा जाता है।
Question 2:
Which of the following states does not share a border with Bangladesh?
निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य बांग्लादेश के साथ सीमा साझा नहीं करता है ?
मणिपुर Manipur
त्रिपुरा Tripura
मेघालय Meghalaya
असम Assam
मणिपुर राज्य बांग्लादेश के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है; जबकि मेघालय, त्रिपुरा, असोम, मिजोरम और पश्चिम बंगाल बांग्लादेश के साथ अपनी सीमा साझा करते हैं। पश्चिम बंगाल बांग्लादेश से लगी सबसे लम्बी सीमा वाला राज्य है।
Question 3:
On which date is the Civil Services Day celebrated every year in India?
भारत में प्रत्येक वर्ष सिविल सेवा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
15 August
21 April
26 November
22 October
भारत में 21 अप्रैल को प्रत्येक वर्ष सिविल सेवा दिवस मनाया जाता है। गौरतलब है कि 21 अप्रैल, 1947 को मेटकॉफ हाउस में प्रथम सिविल सेवा सत्र को संबोधित करते हुए देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल ने सिविल सेवकों को 'स्टील फ्रेम ऑफ इंडिया' कहा था। भारत में सिविल सेवा दिवस को पहली बार दिल्ली के विज्ञान भवन में 21 अप्रैल, 2006 को मनाया गया था।
Question 4:
Which river is called the 'Sorrow of Bengal'?
कौन – सी नदी को ‘बंगाल का शोक’ कहा जाता है?
गंगा Ganga
कोसी Kosi
यमुना Yamuna
दामोदर Damodar
दामोदर (बंगाल का शोक) । भारत में नदियों के उपनाम :- यमुना (सूर्य की बेटी), कोसी (बिहार का शोक), ब्रह्मपुत्र (लाल नदी), महानदी (ओडिशा का शोक), दोनी (कर्नाटक का शोक), स्वॉन नदी (हिमाचल प्रदेश का शोक) ।
Question 5:
'Tholu Bommalata' (skin shadow puppet show) is a traditional art of which state?
‘थोलू बोम्मलता’ (चमड़े की छाया वाला कठपुतली शो) किस राज्य की एक पारंपरिक कला हैः
केरल Kerala
आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh
तमिलनाडु Tamil Nadu
कर्नाटक Karnataka
थोलू बोम्मलता भारत में आंध्र प्रदेश राज्य की छाया कठपुतली थिएटर परंपरा है। तेलुगु में थोलू का मतलब चमड़ा होता है और बोम्मालु का मतलब गुड़िया होता है। आंध्र प्रदेश के पारंपरिक कला रूप . 1. कुचिपुड़ी, 2. कलमकारी पेंटिंग, 3.बूटा बोम्मलु, 4. लम्बाडी 5. निर्मल पेंटिंग 6. कोलट्टम 7. भामाकलपम 8. वीरनाट्यम 9. बुर्राकथा 10. ढिमसा ।
Question 6:
Who among the following was the chairman of the first GST Council meeting?
निम्नलिखित में से प्रथम जी. एस. टी (GST) परिषद बैठक के अध्यक्ष कौन थे ?
श्री अमित शाह Mr. Amit Shah
श्री रामनाथ गोविंद Mr. Ramnath Govind
श्री अरुण जेटली Shri Arun Jaitley
श्री नरेन्द्र मोदी Shri Narendra Modi
23 सितम्बर, 2016 को जीएसटी परिषद की पहली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता तत्कालीन वित्तमंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली ने की थी। सितम्बर, 2021 में जीएसटी परिषद की बैठक वर्तमान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में लखनऊ में संपन्न हुई।
Question 7:
According to the 91st Amendment Act of 2003 of the constitution, the number of ministers in the cabinet of a state, including the total number of ministers including the chief minister, cannot exceed ____ of the total number of members of the Legislative Assembly of that state.
संविधान के 2003 के 91वें संशोधन अधिनियम के अनुसार मुख्य मंत्री सहित कुल मंत्रियों को मिला कर किसी राज्य के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या उस राज्य की विधान सभा के कुल सदस्यों के ____ से ज्यादा नहीं हो सकती ।
25%
10%
20%
15%
भारतीय संविधान के 91वें संशोधन के अनुसार, मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या विधान सभा के सदन के सदस्यों की कुल संख्या के पंद्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। दिल्ली अपवाद 10%
Question 8:
Who has won the women's singles title at US Open 2023?
US Open 2023 में महिला एकल का खिताब किसने जीता है?
कोको गॉफ Coco Gauff
गेब्रिला दब्रोत्सकी Gabriela Dabrotsky
एरिन रॉउटलिफ्फे Erin Routliffe
आर्यन सबालेंका Aryan Sabalenka
Coco Gauff US open 2023 Tennis Women's Champion: यूएस ओपन 2023 की नई चैम्पियन 19 साल की अमेरिका की कोको गॉफ बन गई हैं. गॉफ ने खराब शुरुआत को दरकिनार करते हुए आर्यना सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.
Question 9:
Renowned dancer Kanak Rele passed away recently, she was famous for which classical dance?
प्रख्यात नृत्यांगना कनक रेले का हाल ही में निधन हो गया, वह किस शास्त्रीय नृत्य के लिए प्रसिद्ध थीं?
कथकली Kathakali
भरतनाट्यम Bharatanatyam
मोहिनीअट्टम Mohiniyattam
कथक Kathak
मोहिनीअट्टम नृत्यांगना कनक रेले का हाल ही में निधन हो गया ।
Question 10:
Who among the following was the chairman of the first GST Council meeting?
निम्नलिखित में से प्रथम जी. एस. टी (GST) परिषद बैठक के अध्यक्ष कौन थे ?
श्री नरेन्द्र मोदी Shri Narendra Modi
श्री अरुण जेटली Shri Arun Jaitley
श्री अमित शाह Mr. Amit Shah
श्री रामनाथ गोविंद Mr. Ramnath Govind
23 सितम्बर, 2016 को जीएसटी परिषद की पहली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता तत्कालीन वित्तमंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली ने की थी। सितम्बर, 2021 में जीएसटी परिषद की बैठक वर्तमान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में लखनऊ में संपन्न हुई।