The change in which no new substance is formed is called __________.
वह परिवर्तन जिसमें कोई नया पदार्थ नहीं बनता __________ कहलाता है।
जंग लगना get rusty
यशद लेपन (गैल्वेनाइजेशन) Galvanization
भौतिक परिवर्तन physical change
रासायनिक परिवर्तन chemical changes
वह परिवर्तन जिसमें कोई नया पदार्थ नहीं बनता, भौतिक परिवर्तन कहलाता है; जैसे-जल का उबलना, आइसक्रीम का पिघलना आदि भौतिक परिवर्तन के उदाहरण हैं।
Question 2:
When was Burma separated from India?
बर्मा, भारत से कब अलग हुआ था ?
1936
1938
1937
1935
भारत सरकार अधिनियम-1935' के तहत वर्ष 1937 में बर्मा (म्यांमार) को भारत से अलग कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि म्यांमार भारत और चीन के मध्य स्थित एक बफर स्टेट है। पटकोई पर्वत शृंखला और बंगाल की खाड़ी इसे भारत से अलग करती हैं। म्यांमार को 'ब्रह्मा' अथवा 'पैगोडा का देश' कहा जाता है।
Question 3:
Which of the following languages was included in the list of official languages in the Constitution of India in 1967?
1967 में भारत के संविधान में राजभाषाओं की सूची में निम्नलिखित में से कौन सी भाषा को शामिल किया गया था?
बंगाली Bengali
सिंधी Sindhi
तेलुगू Telugu
तमिल Tamil
सिंधी को 1967 में भारतीय संविधान की राज्य भाषाओं की सूची में शामिल किया गया था । शुरूआत में 14 भाषाओं को संविधान में शामिल किया गया था। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 344(1) और 351 के अनुसार, आठवीं अनुसूची में 22 भाषाओं की मान्यता शामिल है। असमिया, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उडिया, पंजाबी, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगू, उर्दू, बोडो, संथाली, मैथिली और डोगरी ।
Question 4:
Which of the following is an example of a micro-blog?
निम्न में से माइक्रो-ब्लॉग का उदाहरण कौन - सा है?
अपाचे टॉमकैट apache tomcat
ट्विटर Twitter
उबंटू ubuntu
इंटरनेट एक्स्प्लोरर internet explorer
माइक्रो-ब्लॉगिंग त्वरित संदेश और समाग्री उत्पादन का एक संयोजन है। ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक और पिंटरेस्ट जैसे सोशल चैनल माइक्रोब्लॉगिंग के लिए लोकप्रिय प्लेटफार्म हैं।
Question 5:
Who proposed the drain of wealth theory?
धन-निष्कासन सिद्धांत को किसने प्रस्तावित किया था?
जे. एन. मुखर्जी J. N. Mukherjee
जे. एन. घोष J. N. Ghosh
दादाभाई नौरोजी Dadabhai Naoroji
एस. एन. बोस S. N. boss
दादा भाई नौरोजी ने अपनी पुस्तक “पावर्टी एण्ड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया" में सर्वप्रथम धन निष्कासन सिद्धांत को प्रस्तावित किया था।
Question 6:
Which of the following states does not share a border with Bangladesh?
निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य बांग्लादेश के साथ सीमा साझा नहीं करता है ?
असम Assam
मणिपुर Manipur
मेघालय Meghalaya
त्रिपुरा Tripura
मणिपुर राज्य बांग्लादेश के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है; जबकि मेघालय, त्रिपुरा, असोम, मिजोरम और पश्चिम बंगाल बांग्लादेश के साथ अपनी सीमा साझा करते हैं। पश्चिम बंगाल बांग्लादेश से लगी सबसे लम्बी सीमा वाला राज्य है।
Question 7:
On which date is the Civil Services Day celebrated every year in India?
भारत में प्रत्येक वर्ष सिविल सेवा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
15 August
21 April
26 November
22 October
भारत में 21 अप्रैल को प्रत्येक वर्ष सिविल सेवा दिवस मनाया जाता है। गौरतलब है कि 21 अप्रैल, 1947 को मेटकॉफ हाउस में प्रथम सिविल सेवा सत्र को संबोधित करते हुए देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल ने सिविल सेवकों को 'स्टील फ्रेम ऑफ इंडिया' कहा था। भारत में सिविल सेवा दिवस को पहली बार दिल्ली के विज्ञान भवन में 21 अप्रैल, 2006 को मनाया गया था।
Question 8:
Under which Article of the Constitution, any person can directly raise the matter of violation of fundamental rights in the Supreme Court?
संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति, मूलभूत अधिकारों के हनन का मामला सीधे सर्वोच्च न्यायालय में उठा सकता है ?
अनुच्छेद-28 Article 28
अनुच्छेद-32 Article-32
अनुच्छेद-31 Article 31
अनुच्छेद-29 Article-29
संविधान के अनुच्छेद-32 के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति, मूलभूत अधिकारों के हनन का मामला सीधे सर्वोच्च न्यायालय में उठा सकता है। संवैधानिक उपचारों के अधिकार को डॉ. अम्बेडकर ने संविधान का 'हृदय और आत्मा' कहा है।
Question 9:
What is the purpose of licensing policy in India?
भारत में लाइसेंसिंग नीति का उद्देश्य क्या है?
क्षेत्रीय समानता को बढ़ावा देना promote regional equality
सरकार की शक्ति दर्शाना show the power of the government
किसी क्षेत्र की पहचान बनाए रखना maintain the identity of an area
किसी विशेष समूह के लाभ को बढ़ावा देना promote the benefit of a particular group
क्षेत्रीय समानता को बढ़ावा देने के लिए 1956 के आईपीआर में लाइसेंसिंग नीति पेश की गई थी।
यह औद्योगिक विकास में क्षेत्रीय समानता को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से पिछड़े क्षेत्रों में उद्योग की स्थापना को प्रोत्साहित करने के मूल विचार के साथ शुरू किया गया था।
Question 10:
When was Burma separated from India?
बर्मा, भारत से कब अलग हुआ था ?
1935
1938
1936
1937
भारत सरकार अधिनियम-1935' के तहत वर्ष 1937 में बर्मा (म्यांमार) को भारत से अलग कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि म्यांमार भारत और चीन के मध्य स्थित एक बफर स्टेट है। पटकोई पर्वत शृंखला और बंगाल की खाड़ी इसे भारत से अलग करती हैं। म्यांमार को 'ब्रह्मा' अथवा 'पैगोडा का देश' कहा जाता है।