CPO Mini Mock General Awareness (24 June 2024)

Question 1:

Which security force is implementing the Coastal Radar Chain Network project?

तटीय रडार श्रृंखला नेटवर्क परियोजना को कौन-सा सुरक्षा बल कार्यान्वित कर रहा है?

  • भारतीय वायु सेना Indian Air Force

  • भारतीय तटरक्षक Indian Coast Guard

  • भारतीय नौसेना Indian Navy

  • राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण National Investigation Agency

Question 2:

What was the code name of Balakot strike by Indian Air Force?

भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट स्ट्राइक का कोड नेम क्या था?

  • ऑपरेशन ग्रीन operation green

  • ऑपरेशन बंदर operation bandar

  • ऑपरेशन परिवर्तन operation privertan

  • ऑपरेशन नमस्ते operation namaste

Question 3:

Where was the joint session of Congress and Muslim League held in the year 1916?

वर्ष 1916 में कांग्रेस और मुस्लिम लीग का संयुक्त अधिवेशन कहाँ पर हुआ था ?

  • मद्रास Madras

  • लखनऊ Lucknow

  • सूरत Surat

  • दिल्ली Delhi

Question 4:

What was the code name of Balakot strike by Indian Air Force?

भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट स्ट्राइक का कोड नेम क्या था?

  • ऑपरेशन ग्रीन operation green

  • ऑपरेशन बंदर operation bandar

  • ऑपरेशन नमस्ते operation namaste

  • ऑपरेशन परिवर्तन operation privertan

Question 5:

Initially the Reserve Bank was established in the Central but in 1937 Permanently in office______

आरंभ में रिजर्व बैंक का केंद्रीय में स्थापित था लेकिन 1937 कार्यालय______ में स्थाई रूप से मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया।

  • कोलकाता Kolkata

  • बेंगलुरुBengaluru

  • चेन्नई Chennai

  • दिल्ली Delhi

Question 6:

Which of the following is a characteristic of Sedimentary Rocks?

निम्नलिखित में से कौन-सी, अवसादी चट्टान (Sedimentary Rocks) की विशेषता है?

  • पर्णन (Foliation)

  • संघटन (Bands)

  • शिलीभवन (Lithification)

  • संरेखण (Lineation)

Question 7:

Sabri Brothers, Aziz Warsi and Nusrat Fateh Ali Khan belong to which singing style?

साबरी ब्रदर्स, अजीज वारसी और नुसरत फतेह अली खान किस गायन शैली से संबंधित हैं?

  • भाटियाली Bhatiyali

  • भजन Bhajan

  • कव्वाली Qawwali

  • शबद sabad

Question 8:

In which year was the Value Added Tax implemented in India?

भारत में मूल्य वर्धित कर किस वर्ष लागू किया गया था?

  • 2010

  • 2007

  • 2005

  • 2002

Question 9:

Which of the following is a function of money?

निम्नलिखित में से कौन मुद्रा का कार्य है?

(A) मूल्य के भंडार के रूप में प्रयुक्त / used as a store of value

(B) मूल्य के माप के रूप में प्रयुक्त / used as a measure of value

(C) विनिमय के माध्यम के रूप में प्रयुक्त / used as medium of exchange

  • केवल C / C only

  • A, B और C / A, B and C

  • B और C / B and C  

  • A और B / A and B

Question 10:

Which space craft of NASA has confirmed the presence of water on the moon? 

नासा (NASA) के किस अन्तरिक्षयान ने चंद्रमा पर जल के होने की पुष्टि की है? 

  • SOFIA/सोफिया 

  • MERCURY / मर्क्युरि 

  • GEMINI / जेमिनी 

  • ORION / ऑरियन 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.