Minjar fair is a popular fair of which of the following state?
मिंजर मेला निम्न में से किस राज्य का एक लोकप्रिय मेला है ?
हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh
उत्तराखंड Uttarakhand
जम्मू और कश्मीर Jammu and Kashmir
पंजाब Punjab
मिंजर मेले को हिमाचल प्रदेश के राज्य मेलों में से एक घोषित किया गया है। यह हिंदू महीने श्रावण के दूसरे रविवार को आयोजित किया जाता है।
Question 2:
Which of the following is an example of a micro-blog?
निम्न में से माइक्रो-ब्लॉग का उदाहरण कौन - सा है?
अपाचे टॉमकैट apache tomcat
ट्विटर Twitter
इंटरनेट एक्स्प्लोरर internet explorer
उबंटू ubuntu
माइक्रो-ब्लॉगिंग त्वरित संदेश और समाग्री उत्पादन का एक संयोजन है। ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक और पिंटरेस्ट जैसे सोशल चैनल माइक्रोब्लॉगिंग के लिए लोकप्रिय प्लेटफार्म हैं।
Question 3:
The process of transfer of heat from the hotter end of an object to the colder end is called ________.
किसी वस्तु के गर्म सिरे से ठंडे सिरे तक ऊष्मा के स्थानांतरण की प्रक्रिया को _________ कहते हैं।
प्रवाहकत्त्व conduction
संवहन convection
इंसुलेशन insulation
ऊष्मा का संचरण transmission of heat
किसी वस्तु के गर्म सिरे से ठंडे सिरे तक ऊष्मा के स्थानांतरण की प्रक्रिया को कंडक्शन (conduction) कहते हैं। कंडक्शन द्वारा ऊष्मा का संचरण ठोस, द्रव गैस और प्लाज्मा सभी प्रावस्थाओं में होता है।
Question 4:
Gandhiji's Dandi Yatra is an example of which of the following?
गांधीजी की दाण्डी यात्रा निम्न में से किसका उदाहरण है?
बहिष्कार Disfellowship
सविनय अवज्ञा civil disobedience
असहयोग non-cooperation
सीधी कार्रवाई direct action
गांधीजी की दाण्डी यात्रा सविनय अवज्ञा आन्दोलन का उदाहरण है। गांधीजी ने दाण्डी यात्रा 12 मार्च, 1930 को प्रारम्भ की थी तथा 6 अप्रैल, 1930 को सांकेतिक रूप से नमक बनाकर नमक कानून तोड़कर सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारम्भ किया था।
Question 5:
Which space craft of NASA has confirmed the presence of water on the moon?
नासा (NASA) के किस अन्तरिक्षयान ने चंद्रमा पर जल के होने की पुष्टि की है?
GEMINI / जेमिनी
SOFIA/सोफिया
ORION / ऑरियन
MERCURY / मर्क्युरि
'नासा' अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी है। नासा द्वारा प्रक्षेपित 'सोफिया' नामक अंतरिक्ष यान ने चन्द्रमा पर जल होने की पुष्टि की है।
Question 6:
Which of the following instruments is used to measure pressure?
दाब मापने के लिए निम्नलिखित में से किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
थर्मामीटर thermometer
एनीमोमीटर anemometer
बैरोमीटर barometer
हाइग्रोमीटर hygrometer
उपकरण - उपयोग
हाइग्रोमीटर - वायुमण्डल में व्याप्त आर्द्रता का मापन
बैरोमीटर - वायु दाब मापन
थर्मामीटर - शरीर का तापमान मापन हेतु प्रयोग में लाया जाता है।
एनीमोमीटर - हवा की शक्ति तथा गति का मापन
Question 7:
'Tholu Bommalata' (skin shadow puppet show) is a traditional art of which state?
‘थोलू बोम्मलता’ (चमड़े की छाया वाला कठपुतली शो) किस राज्य की एक पारंपरिक कला हैः
केरल Kerala
आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh
तमिलनाडु Tamil Nadu
कर्नाटक Karnataka
थोलू बोम्मलता भारत में आंध्र प्रदेश राज्य की छाया कठपुतली थिएटर परंपरा है। तेलुगु में थोलू का मतलब चमड़ा होता है और बोम्मालु का मतलब गुड़िया होता है। आंध्र प्रदेश के पारंपरिक कला रूप . 1. कुचिपुड़ी, 2. कलमकारी पेंटिंग, 3.बूटा बोम्मलु, 4. लम्बाडी 5. निर्मल पेंटिंग 6. कोलट्टम 7. भामाकलपम 8. वीरनाट्यम 9. बुर्राकथा 10. ढिमसा ।
Question 8:
______ was a sarod player.
______ एक सरोद वादक थे ।
अन्नपूर्णा देवी Annapurna Devi
भजन सोपोरी Bhajan Sopori
बुद्धदेव दास गुप्ता Buddhadev Das Gupta
पं. शिव कुमार शर्मा Pt. Shiv Kumar Sharma
बुद्धदेव दास गुप्ता (सरोद वादक) को पद्म भूषण (2012), संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (1993), और संगीत नाटक अकादमी टैगोर रत्न (2011) से सम्मानित किया गया । उन्हें 2011 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे प्राप्त करने से इनकार कर दिया । भजन सपोरी (संतूर वादक), अन्नपूर्णा देवी (बास सितार), पंडित शिवकुमार शर्मा (संतूर और तबला वादक) ।
Question 9:
Which of the following organization publishes "Human Development Report"?
निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन "मानव विकास रिपोर्ट" प्रकाशित करता है?
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा अभिकरण International Atomic Energy Agency
विश्व बौद्धिक संपदा संगठन World Intellectual Property Organization
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम United Nations Environment Programme
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम united nations development program
मानव विकास रिपोर्ट', संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा जारी किया जाता है। मानव विकास सूचकांक में जीवन प्रत्याशा, शिक्षा व ज्ञान की पहुँच और आय व जीवन स्तर के संकेतकों को शामिल किया जाता है। इसके द्वारा जीवन गुणवत्ता का स्तर तथा इसमें परिवर्तन से जुड़े महत्वपूर्ण आँकड़े प्रस्तुत किये जाते हैं।
Question 10:
In which year was the Value Added Tax implemented in India?
भारत में मूल्य वर्धित कर किस वर्ष लागू किया गया था?
2002
2007
2010
2005
मूल्य वर्धित कर भारत में 2005 में पेश किया गया था । 2017 से, यह वस्तु और सेवा कर के अंतर्गत समाहित हो गया है।