Emperor Ashoka, in year 12 of his reign, appointed a special officer who surveyed the land, maintained land records and administered justice. Those officials were called ……..
सम्राट अशोक ने अपने राज्यकाल के 12 वर्ष में, एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की, जो भूमि का सर्वेक्षण करता था तथा भू-अभिलेखों का रखरखाव करता था और न्याय का पालन करता था। उन अधिकारियों को ...... .. कहा जाता था।
रज्जुक Rajjuk
समाहर्ता samahartha
चालुक्य Chalukya
अमात्य Amatya
सम्राट अशोक ने अपने राज्यकाल के 12वें वर्ष में एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की, जो भूमि का सर्वेक्षण करता था तथा भू-अभिलेखों का रखरखाव करता था और न्याय का पालन करता था। इन अधिकारियों को रज्जुक कहा जाता था ।
Question 2:
In which of the following articles of the Indian Constitution, the provision of living wage etc. for the employee has been specified?
भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में कर्मचारी के लिए निर्वाह मजदूरी आदि का प्रावधान निर्दिष्ट किया गया है?
अनुच्छेद 41 Article 41
अनुच्छेद 42 Article 42
अनुच्छेद 40 Article 40
अनुच्छेद 43 Article 43
भारतीय संविधान के भाग IV (अनुच्छेद 36-51 ) में राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त (DPSP) शामिल हैं। इन सिद्धान्तों का उद्देश्य लोगों के लिए सामाजिक-आर्थिक न्याय सुनिश्चित करना और भारत को एक कल्याणकारी राज्य के रूप में स्थापित करना है भारतीय संविधान के अनुच्छेद 43 में यह प्रावधान हैं कि राज्य सभी कामगारों के लिए निर्वाह योग्य मजदूरी और एक उचित जीवन स्तर सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा ।
Question 3:
Which of the following are the strongest seismic waves?
निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे तीव्र भूकंपीय तरंगें (seismic waves) हैं?
सतही तरंगें surface waves
द्वितीयक तरंगें secondary waves
ज्वारीय तरंगें tidal waves
प्राथमिक तरंगें primary waves
भूकम्प के दौरान पृथ्वी में कई प्रकार की तरंगे उत्पन्न होती है जिन्हें भूकम्पीय तरंगें कहते है । जब भूकम्प अपने भूकम्प केन्द्र से प्रारम्भ होता है तो मुख्यतः तीन प्रकार की तरंगें उत्पन्न होती हैं। , (1) प्राथमिक या P- तरंगें , (2) द्वितीयक / गौण या S - तरंगें , (3) धरातलीय / दीर्घ या L - तरंगे । , प्राथमिक भूकंपीय तरंगों की चाल सबसे तीव्र लगभग 8 km/sec होती है। ये तरंगें ध्वनि की भांति अनुदैर्ध्य तरंगें होती है। उच्च घनत्व वाली चट्टानों में इनकी गति 8-14 km/sec होती है। ये ठोस, द्रव्य तथा गैसीय पदार्थो में यात्रा कर सकती है।
Question 4:
What are the four factors of production?
उत्पादन के चार कारक कौन से हैं?
भूमि, श्रम, पूंजी और उद्यमिता Land, Labour, Capital and Entrepreneurship
पूंजी, परिवहन, उत्पाद शुल्क और उद्यमिता Capital, Transport, Excise and Entrepreneurship
श्रम, परिवहन, उत्पाद शुल्क और उद्यमिता Labour, Transport, Excise and Entrepreneurship
पूंजी ,कच्चा मॉल ,उत्पाद शुल्क और उद्यमिता Capital, Raw material , Excise and Entrepreneurship
उत्पादन के चार कारक है- भूमि, श्रम, पूंजी और उद्यमिता।
Question 5:
Alha Gayan is a major genre of folk songs sung in some parts of _______.
आल्हा गायन _______ के कुछ भागों में गाए जाने वाले लोकगीतों की एक प्रमुख शैली है।
असम Assam
ओडिशा Odisha
पंजाब Punjab
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
आल्हा गायन उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में गाए जाने वाले लोकगीतों की एक प्रमुख शैली है।
Question 6:
Venuvana Vihara Buddhist Monastery is located in which of the following Indian state?
वेणुवन विहार बौद्ध मठ निम्न में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
मणिपुर Manipur
नागालैंड Nagaland
त्रिपुरा Tripura
मेघालय Meghalaya
वेणुवन बिहार बौद्ध मठ त्रिपुरा में स्थित है। यहाँ पर बौद्ध धर्म की थेरवादी शाखा का प्रभाव अधिक है।
Question 7:
Who composed the famous Tamil epic Manimekalai?
प्रसिद्ध तमिल महाकाव्य मणिमेकलई (Manimekalai) की रचना किसने की थी ?
इलांगो आदिगल Ilango Adigal
नाथकुतनार Nathkutnar
सतनार Satnar
त्रोतक्कदेवर Trotakkadevar
प्रसिद्ध तमिल महाकाव्य मणिमेकलई की रचना सीतलैसत्तनार द्वारा की गई। इसके द्वारा तत्कालीन संगम समाज और राजनीति के विषय में जानकारी मिलती है। जिसमें चेर, चोल, पाण्ड्य आदि का राजनीतिक विवरण मिलता है।
Question 8:
Which of the following liquid can dissolve noble metals like gold and platinum?
निम्नलिखित में से कौन-सा तरल, सोना और प्लेटिनम जैसी उत्कृष्ट धातुओं को घोल सकता है?
फॉर्मिक अम्ल formic acid
अम्लराज (एक्का रेजिया) Amlaraj (Aqua Regia)
क्लोरोफॉर्म chloroform
एसिटिक अम्ल acetic acid
अम्लराज (एक्का रेजिया) 3 : 1 के अनुपात में मौजूद हाइड्रोक्लोरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड का मिश्रण है। फॉर्मिक एसिड (मेथेनोइक एसिड, रासायनिक सूत्र HCOOH) सबसे सरल कार्बोक्सिलिक एसिड है, जिसका उपयोग परिरक्षक और जीवाणुरोधी एजेंट के रूप में किया जाता है। एसिटिक एसिड (एथेनोइक एसिड, इथाइलिक एसिड, सिरका एसिड और मीथेन कार्बोक्सिलिक एसिड) रासायनिक सूत्र CH, COOH, क्लोरोफॉर्म (CHCI)
Question 9:
In India, all bills introduced and passed by both the Houses (Lok Sabha and Rajya Sabha) can come into force only after their approval.
भारत में, दोनों सदनों (लोक सभा और राज्य सभा) द्वारा प्रस्तुत और पारित किए गए सभी विधेयक के अनुमोदन के बाद ही लागू हो सकते हैं।
राष्ट्रपति President
सर्वोच्च न्यायालय Supreme Court
प्रधानमंत्री Prime Minister
संसद Parliament
भारत में, दोनों सदनों (लोक सभा और राज्य सभा) द्वारा प्रस्तुत और पारित किए गए सभी विधेयक राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद ही लागू किये जाते हैं अर्थात् कोई भी विधेयक विधि का स्वरूप तब तक ग्रहण नहीं कर सकता है जब तक उसे राष्ट्रपति की स्वीकृति न मिल जाये ।
Question 10:
Which gas can be stabilized by lightning in the atmosphere?
वायुमंडल में तड़ित ( lightning) द्वारा किस गैस का स्थिरीकरण हो सकता है?
ऑक्सीजन oxygen
आर्गन Argon
कार्बन डाइऑक्साइड carbon dioxide
नाइट्रोजन Nitrogen
वायुमण्डल में तड़ित ( lightning) द्वारा नाइट्रोजन गैस का स्थिरीकरण हो जाता है । वायुमण्डल में लगभग 78% नाइट्रोजन पाया जाता है। वर्षा ऋतु या अन्य सामान्य दिनों में विद्युत विसर्जन (तड़ित) की क्रिया होने पर वायुमण्डलीय नाइट्रोजन और ऑक्सीजन परस्पर संयोग करके नाइट्रिक ऑक्साइड (NO) बनाते है। नाइट्रिक ऑक्साइड ऑक्सीजन के साथ संयोग करके नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) बनाते है। यह नाइट्रोजन डाइऑक्साइड वर्षा जल में घुलकर नाइट्रिक अम्ल (HNO3) तथा नाइट्रस अम्ल (HNO 2 ) में परिवर्तित हो जाते है और वर्षा जल के साथ मिट्टी में उपस्थित चूना या अन्य क्षारीय पदार्थों से संयोग कर यह पौधों के लिए उपजाऊ नाइट्रेट या नाइट्राइट बन जाता है