In India, all bills introduced and passed by both the Houses (Lok Sabha and Rajya Sabha) can come into force only after their approval.
भारत में, दोनों सदनों (लोक सभा और राज्य सभा) द्वारा प्रस्तुत और पारित किए गए सभी विधेयक के अनुमोदन के बाद ही लागू हो सकते हैं।
राष्ट्रपति President
प्रधानमंत्री Prime Minister
सर्वोच्च न्यायालय Supreme Court
संसद Parliament
भारत में, दोनों सदनों (लोक सभा और राज्य सभा) द्वारा प्रस्तुत और पारित किए गए सभी विधेयक राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद ही लागू किये जाते हैं अर्थात् कोई भी विधेयक विधि का स्वरूप तब तक ग्रहण नहीं कर सकता है जब तक उसे राष्ट्रपति की स्वीकृति न मिल जाये ।
Question 2:
Which gas can be stabilized by lightning in the atmosphere?
वायुमंडल में तड़ित ( lightning) द्वारा किस गैस का स्थिरीकरण हो सकता है?
नाइट्रोजन Nitrogen
कार्बन डाइऑक्साइड carbon dioxide
आर्गन Argon
ऑक्सीजन oxygen
वायुमण्डल में तड़ित ( lightning) द्वारा नाइट्रोजन गैस का स्थिरीकरण हो जाता है । वायुमण्डल में लगभग 78% नाइट्रोजन पाया जाता है। वर्षा ऋतु या अन्य सामान्य दिनों में विद्युत विसर्जन (तड़ित) की क्रिया होने पर वायुमण्डलीय नाइट्रोजन और ऑक्सीजन परस्पर संयोग करके नाइट्रिक ऑक्साइड (NO) बनाते है। नाइट्रिक ऑक्साइड ऑक्सीजन के साथ संयोग करके नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) बनाते है। यह नाइट्रोजन डाइऑक्साइड वर्षा जल में घुलकर नाइट्रिक अम्ल (HNO3) तथा नाइट्रस अम्ल (HNO 2 ) में परिवर्तित हो जाते है और वर्षा जल के साथ मिट्टी में उपस्थित चूना या अन्य क्षारीय पदार्थों से संयोग कर यह पौधों के लिए उपजाऊ नाइट्रेट या नाइट्राइट बन जाता है
Question 3:
In 2016, which of the new notes in the Mahatma Gandhi series printed after demonetisation has a picture of Mangalyaan representing India's first interplanetary space mission on it?
2016 में, विमुद्रीकरण के बाद छापी गई महत्मा गांधी श्रृंखला की नई नोटों में से किस मूल्यवर्ग के नोट पर भारत के पहले अंतर्ग्रहीय अंतरिक्ष मिशन का प्रतिनिधित्व करने वाले मंगलयान की तस्वीर प्रदर्शित है?
200 रु.
2000 रु.
500रु.
50रु.
वर्ष 2016 में विमुद्रीकरण के बाद छापी गयी महात्मा गाँधी शृंखला की नयी नोटों में 2000 मूल्य वर्ग के नोट पर भारत के पहले अंतर्ग्रहीय मिशन का प्रतिनिधित्व करने वाले मंगलयान का चित्र प्रदर्शित है। जबकि 500 मूल्यवर्ग के नोट पर लाल किला का चित्र अंकित है ।
Question 4:
Whose autobiography is "Life on my terms"?
“Life on my terms" किसकी आत्मकथा है?
चेतन भगत Chetan Bhagat
शशि थरूर Shashi Tharoor
प्रणब मुखर्जी Pranab Mukherjee
शरद पवार Sharad Pawar
"Life on my terms" शरद पवार की आत्मकथा है। इस पुस्तक में मराठा नेता शरद पवार ने 50 साल के राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों का विस्तृत वर्णन किया है।
Question 5:
Against which team did Sachin Tendulkar score his 100th century in international cricket?
सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100वां शतक किस टीम के खिलाफ बनाया था ?
ऑस्ट्रेलिया Australia
बांग्लादेश Bangladesh
पाकिस्तान Pakistan
इंग्लैंड England
सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100 वां शतक बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा आयोजित टेस्ट मैचों और एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक शतक (टेस्ट में 51 और वनडे में (49) बनाये हैं।
Question 6:
On the banks of which lake is the Golden Temple situated?
स्वर्ण मंदिर किस झील के किनारे पर स्थित है?
हरिके झील Harike Lake
गोल्डन झील Golden Lake
अमृत सरोवर झील Amrit Sarovar Lake
सुखना झील Sukhna Lake
स्वर्ण मंदिर अमृत सरोवर झील के किनारे पर स्थित है। स्वर्ण मंदिर को हरमंदिर साहिब या दरबार साहिब भी कहा जाता है।
Question 7:
In which of the following year the Criminal Procedure (Identification) Bill was passed by the Parliament of India?
निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत की संसद द्वारा आपराधिक प्रक्रिया ( पहचान ) विधेयक पारित किया गया था?
2019
2018
2022
2021
संसद द्वारा आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक 2022 अप्रैल 2022 में पारित किया गया। इस विधेयक ने औपनिवेशिक युग के कानून, कैदियों की पहचान अधिनियम, 1920 को प्रतिस्थापित किया। यह अधिनियम अपराधियों के साथ-साथ अपराधों के आरोपियों के शारीरिक और जैविक नमूने लेने के लिए कानूनी मंजूरी प्रदान करता है।
Question 8:
Name the major strait connecting the English Channel and the North Sea.
इंग्लिश चैनल (English Channel) और उत्तरी सागर (North Sea) को जोड़ने वाले प्रमुख जलडमरूमध्य का नाम बताइए |
पाक जलडमरूमध्य Palk Strait
फ्लोरिडा जलडमरूमध्य Strait of Florida
नॉर्थ चैनल North Channel
डोवर जलमडरूमध्य Strait of Dover
Question 9:
The pH of a liquid was found to be 7. Which liquid is it likely to be?
एक तरल का pH 7 पाया गया था. यह कौन सा तरल होने की संभावना है?
पानी water
क्षार Base
लवण salt
अम्ल acid
शुद्ध जल का pH मान 7 होता है।
Question 10:
Which of these committees was formed to reform the banking sector?
इनमें से किस समिति का गठन बैंकिंग क्षेत्र में सुधार हेतु किया गया था